UPI Peyment Charge की खबर आते ही लोगों के मन में कई सवाल आने लगे। किन लोगों के लिए यह ट्रांजैक्शन महंगा होगा? क्या Extra fee देनी होगी? क्या 1 अप्रैल से अब Google Pay, Phone Pey, Paytm, Amazon pay, जैसे एप से ट्रांजैक्शन करना महंगा हो जाएगा? और कई ऐसे सवाल लोगों के मन में उठ रहे होंगे। ऐसे में लोगों को सारे कन्फ्यूजन का हाल नीचे दिया गया है।
Table of Contents
UPI Peyment Charge
आज की तारीख में आपको खरीदारी करने से लेकर हर जरूरत को पूरा करने के लिए ना तो केस की जरूरत होती है ना ही किसी एटीएम डेबिट कार्ड की। आपका मोबाइल फोन आपके साथ है तो आप आसानी से जितनी चाहे खरीदारी कर सकते हैं। नोटबंदी के बाद से लोगों को ऑनलाइन पेमेंट की ऐसी आदत लगी कि लोगो कैस पेमेंट भूल गए।
UPI Peyment Charge मोबाइल क्रांति के इस दौर में आप छोटी से बड़ी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करते हैं। UPI Peyment को लेकर एक खबर आई कि यह महंगा होने जा रहा है। ₹2000 से अधिक ट्रांजैक्शन पर 1.1% चार्ज देना होगा। UPI Peyment मतलब Google Pay, Phone Pey, Paytm, ऐसे डिजिटल मीडियम से आप अगर ₹2000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको थोड़ी सी चार्ज देनी पड़ सकती है। लेकिन इसमें थोड़ा राहत उन लोगों के लिए है जो बैंक अकाउंट से लिंक पेमेंट करते हैं तो आपके लिए कुछ नहीं बदला है।
UPI Peyment से जुड़े कुछ सवाल
1. सवाल क्या UPI Peyment Charge लगेगा?
UPI Peyment Charge नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के सर्कुलर के अनुसार ₹2000 से अधिक पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का चार्ज देना होगा। एमपीसीआई द्वारा सुझाव दिया गया है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी PPI फिश लग सकता है। NPCI के सर्कुलर के अनुसार ₹2000 से अधिक की ट्रांजैक्शन पर 1.1% की चार्ज की खबर से लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे।
2. सवाल क्या महंगा हो जाएगा UPI Peyment?
एनपीसीआई के तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार यह चार्ज मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन पर लगेगा। यानी यह चार्ज बैंक और प्रीपेड वायलेट के बीच में होने वाले पियर टू पियर P2P तथा पियर टू मर्चेंट P2M के ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं होगा। लेकिन आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है।
बिना किसी परेशानी और चिंता के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। सीधे शब्दों में कहें तो यूपीआई बैंक ट्रांसफर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी आप वॉलेट से ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1.1% चार्ज देना होगा।
3. किसे देना होगा चार्ज?
UPI Peyment Charge नया प्रस्ताव सिर्फ वायलेट और पीपीआई के लिए है। यानी अगर आप वैलिड से 2000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इंटरचेंज फीस के तौर पर 1.1% फीस भरने पड़ सकती है। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट में होता है। बैंक टू बैंक ट्रांजैक्शन पूरी तरह से फ्री है।
4. क्या आम जनता पर होगा इसका असर?
UPI Peyment Charge इंटरचेंज चार्ज लगने पर आम जनता के जेब पर किसी प्रकार की कोई असर नहीं होगा। इंटरचेंज चार्ज का भुगतान मर्चेंट की ओर से वैलिड या कार्ड जारीकर्ता को किया जाता है। ऐसे में ₹2000 से कम का भुगतान करने वाले मर्चेंट पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिलेगा।
एनपीसीआई सर्कुलर के अनुसार अगर आप अपने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जैसे पेटीएम फोन पर जैसे वॉलेट में अपने बैंक से पैसे डालते हैं तब पेटीएम फोन पर जैसी कंपनी को रेमीटर बैंक का ट्रांजैक्शन लोड करने के लिए 15 बेसिस प्वाइंट का पेमेंट करना होता है।
5.UPI Peyment Charge क्या ऑप्शन चुने?
NPCI के सर्कुलर के अनुसार बैंक अकाउंट और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट के बीच पियर पियर और पियर टू पियर मर्चेंट के ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा। अगर आप किसी दुकानदार या व्यक्ति को पेमेंट करते हैं तो बेहतर होगा कि किसी भी तरह का शुल्क से बचने के लिए यूपीआई पेमेंट करते वक्त बैंक अकाउंट का ऑप्शन चुने।
6. UPI Peyment Charge क्या होता है इंटरचेंज फीस?
इंटरचेंज चार्ज पेमेंट सेवा प्रदाताओं के तरफ से बैलट जारी करता हूं जैसे कि बैंक को दिया जाता है। यह वॉलेट खासतौर पर पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, जैसे ऑनलाइन भुगतान करने वाले प्लेटफार्म हैं।
UPI Peyment Charge नही लगेगा 1.1% एक्स्ट्रा चार्ज, ऐसे करे UPI Transaction
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
- Bihar Rojgar Mela 2023
- Bihar Berojgari Bhatta Online Apply, Eligibility, Documents
- Free Ration Card Aadhar Linking
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
PAN Aadhar Card Linking नई डेट लाइन जारी, इन लोगो को ज़रूरी नहीं है लिंक करना, ₹1000 देने होंगे