Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: सरकार दे रही है सभी को ₹2 लाख …

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार में उन गरीब परिवारों को जिनकी मासिक आय ₹6000 से कम है, उन सभी परिवारों को राज्य सरकार ने दो-दो लाख रुपए प्रति परिवार के हिसाब से देने जा रही है। जातिगत एवं आर्थिक सर्वे रिपोर्ट होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार के सभी वर्ग के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उद्योग विभाग ने Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 से संबंधित ऑनलाइन आवेदन के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बिहार के 94 लाख परिवार को दो लाख रुपए

बिहार में जाति आधारित जनगणना में 94 लाख ऐसे परिवार पाए गए जिनकी महीने भर की कमाई केवल₹6000 से भी काम है। ऐसे परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

 

उन सभी गरीब परिवार के लिए Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार के एक सदस्य को ₹200000 दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ हर कैटेगरी के परिवार को दिया जाएगा।

क्या है Bihar Laghu Udyami Yojana 2024?

जाति जनगणना में पाए गए 94 लाख परिवारों को बिहार सरकार रोजगार शुरू करने के लिए एक योजना बनाई है। जिसका नाम – बिहार लघु उद्यमी योजना रखा गया है। जिसके तहत हर गरीब परिवार के सदस्य को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

ताकि वह कोई भी रोजगार को शुरू कर सके। बिहार के उद्योग विभाग के द्वारा इस योजना की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बारे में बात करते हुए दावा किया है कि अगले 5 वर्ष में बिहार में गरीबी काम हो जाएगी।

तीन किस्तों में मिलेगी ₹2 – 2 लाख रुपए

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के तहत बिहार में 94 गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।

पहली किस्त – कुल 25% राशि प्रदान की जाएगी
दूसरी किस्त – कुल 50% राशि प्रदान की जाएगी
तीसरी किस्त – बाकी बची 25% राशि प्रदान की जाएगी

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 योग्यता

बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक बिहार का निवासी होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिवार की मासिक आय₹6000 से कम होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के जरिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आवेदक का कोई भी परिवार के सदस्य किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ के लिए सभी श्रेणी (सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति) के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Apply Date

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक चलेगी। योगिता रखने वाले उम्मीदवार उद्योग विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस योजना का लोकार्पण करने के बाद 5 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बिहार में सभी वर्ग के गरीब परिवारों का आंकड़ा

जाती गणना रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94 लाख 33 हजार 312 एसे परिवार है, जिनकी मासिक आय 6000 से कम है।

सामान्य वर्ग 10,85,913 परिवार
पिछड़ा वर्ग 24,77,970 परिवार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 33,19,509 परिवार
अनूसूचित जाती 24,49,11 परिवार
अनूसूचित जनजाति 2,00,809 परिवार

नोट – इस योजना का लाभ प्रति परिवार केवल एक ही व्यक्ति को लघु आदमी योजना का लाभ दिया जाएगा।

Lakhpati Didi Yojana 2024 आम बजट 2024 मे हुआ लखपति दीदी योजना को लेकर बड़ा ऐलान,

Bihar Laghu Udyami Yojana Udyog List 2024 PDF

 

Bihar Liquor Ban पटना हाई कोर्ट ने बदल दिया नियम, क्या है नया शराबबंदी कानून

किन 62 उद्योगो के लिए मिलेगी ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता?

Udyog List

 

उद्योग का प्रकारउद्योग
खाघ प्रसंस्करण
  • आटा,
  • सत्तू  एंव बेसन उत्पादन.
  • मसाला,
  • नमकीन,
  • जैम / जैली,
  • सॉस,
  • नूडल्स,
  • पापड़ व बढ़ी,
  • आचार,
  • मुरब्बा,
  • फलों का जूस और
  • मिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग
  • बढईगिरी,
  • बांस के सामान,
  • फर्नीचर के सामान,
  • नाव निर्माण और
  • लकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योग
  • सीमेट की जाली,
  • दरवाजा व खिड़की,
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्री
  • डिटर्जेन्ट पाऊडर,
  • साबुन व शैम्पू,
  • बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
  • मोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिग
  • कृषि यंत्र निर्माण,
  • गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,
  • मधुमक्खी का बक्सा,
  • आभूषण वर्कशॉप,
  • स्टील का बॉक्स,
  • स्टील का अलमीरा,
  • हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
Electricial and Electronics Or IT Based
  • Fan Assembeling,
  • Stablizer,
  • Inverter,
  • UPS,
  • CVT Assembling,
  • IT Business Center Etc.
Repair & Maintainance
  • Mobile & Charger Repairing,
  • Auto Gerage,
  • A / C Repairing,
  • 2 Wheel Repairing,
  • Tyer Retrading,
  • Diesel Engine and Pump Repairing,
  • Motor Binding Etc.
सेवा उद्योग
  • सैलून,
  • ब्यूटी पार्लर,
  • ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादन
  • सोना / चांदी जेवर निर्माण,
  • केला  रेशा निर्माण,
  • फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद
  • रेडीमेड वस्त्र,
  • कसीदाकारी,
  • बेडशीट,
  • तकिया कवर निर्माण,
  • मच्छरदानी,
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद
  • चमड़े का जैकट,
  • चमड़े का जूता,
  • चमड़े के बैग,
  • बेल्ट,
  • वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,
  • चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि।
हस्तशिल्प
  • पीतल / ब्रास नक्कासी,
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग,
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण,
  • जूट आधारित क्राफ्ट,
  • लाह चूड़िया निर्माण,
  • गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,
  • टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
  • कुम्हार आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *