अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन | Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online :- अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के मरम्मत के लिए प्रखंड स्तर पर नई एजेंसी बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें वार्डों में संचालित नल जल योजना के लिए कार्य करेगी एजेंसी के द्वारा छोटी और बड़ी repairing कार्यों को किया जाएगा। आप सभी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि सारी जानकारी आपको मिल सके।

Name of service:- बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना के लिए अनुरक्षण भर्ती
Post Date:-18/07/2021
Post Update Date:-
Yojana Name:-Bihar Gramin Nishay Jal Yojana
Beneficiary:-People Of Bihar
Apply Mode:-Online/Offline

HAR GHAR NAL KA JAL- Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online

 

आइए हम लोग जान लेते हैं अनुरक्षक और अनुरक्षण में क्या अंतर है।
नल जल योजना बिहार अनुरक्षण क्या होता है।
  • मुख्यमंत्री नल जल योजना बिहार के लिए अनुरक्षण के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। चयनित एजेंसी इस कार्य को करेंगे।
  • चयनित एजेंसी के पास उपयुक्त मानव बल तथा सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए।
    प्लंबर इलेक्ट्रिशियन पीटर वेल्डर मैकेनिक स्किल्ड हेल्पर, के साथ आने जाने के लिए परिवहन की सुविधा एजेंसी को करना होगा।
  • वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से प्राप्त सूचना के बाद तुरंत अपने मानव बल के साथ योजना को अनुरक्षण के लिए अस्थल पर भेज कर मरम्मत करना।
  • मुख्यमंत्री बिहार नल जल योजना के लिए प्रखंड स्तर पर अनुरक्षण एजेंसी के बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अनुरक्षण एजेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास जल आपूर्ति का कार्य अनुभव संस्थान का कार्य अनुभव मानव बल की संख्या आधार नंबर पैन नंबर जीएसटी नंबर बैंक खाता संख्या और साथ ही मानव बल का विवरण उपलब्ध होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सही से चालू करने के लिए बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना के लिए अनुरक्षक एवं अनुसरण की बहाली की जाएगी जिसमें अनुरक्षक नल जल योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करेंगे वही अनुरक्षण के द्वारा संचालित योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी को ठीक करेंगे।
नल जल योजना के लिए अनुरक्षक क्या होता है।
  • नल जल योजना के लिए अनुरक्षक वार्ड सदस्य या वार्ड सभा मैं चयनित वार्ड सचिव या ग्रामीण जनता अनुरक्षक के रूप में हो सकते हैं।
  • अनुरक्षक को निर्धारित समय पर सुबह-शाम मोटर को चालू एवं बंद करना साथ ही चालू किए गए समय और बंद किए गए समय की रजिस्टर मेंटेन करना अनुरक्षक का काम होगा।वादों में नल जल योजना के लाभान्वित परिवार से ₹30 प्रति माह की दर से सेवा शुल्क के रूप में वसूल करना।
  • सेवा शुल्क को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना एवं इसका लेखा-जोखा रखना।
  • जलापूर्ति में किसी प्रकार की बाधा एवं समस्या कि शिकायत वार्ड क्रियान्वयन धन समिति एवं तकनीकी सहायक एवं विभाग के अनुश्रवण इकाई को लिखित सूचना प्रदान करना।
  • लॉग बुक आगंतुक पंजी शिकायत पंजी मेंटेन रखना।
  • ऊपर दिया गया कार्य अनुरक्षक के लिए है अब हम जानते हैं अनुरक्षण क्या होता है जिसकी ऑनलाइन आवेदन अभी चालू है।

 

 

 

Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online

  • नल जल योजना अनुरक्षण एजेंसी : नल जल योजना अनुरक्षण के लिए प्रखंड स्तर पर अनुरक्षण एजेंसी का चयन किया जाएगा जिसमें सभी वार्डों में चल रहे नल जल योजना में रिपेयरिंग कार्य को अनुरक्षण एजेंसी द्वारा ही कराया जाएगा।
  • अनुरक्षक भर्ती बिहार: नल जल योजना के लिए अनुरक्षक की बहाली अलग से नहीं की जाएगी। वर्तमान में चयनित वार्ड सदस्य के द्वारा अनुरक्षक का कार्य किया जाएगा यदि वार्ड सदस्य के द्वारा यह कार्य नहीं किया जाता है तो वार्ड सभा में चयनित वार्ड सचिव या ग्रामीण जनता इस कार्य को कर सकते हैं।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी की छोटी कार्य- Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online

  • पानी टंकी की रिपेयरिंग कार्य।
  • मोटर पंप की रिपेयरिंग कार्य।
  • वोल्टेज स्टेबलाइजर की रिपेयरिंग कार्य।
  • पाइप लाइन में बिछाए गए पाइप की लीकेज के रिपेयरिंग कार्य।
  • बोरिंग चेंबर के रिपेयरिंग कार्य।
  • चेक वाल्व स्टाफ वालों और गेट वाल्व का रीइंस्टॉलेशन।
  • स्टील एवं आरसीसी स्ट्रक्चर की रिपेयरिंग।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी की बड़ी कार्य – Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online

  • पानी टंकी लगाने हेतु नया स्ट्रक्चर का निर्माण।
  • किसी आपदा एवं पहले से डैमेज की स्थिति में क्षतिग्रस्त पानी टंकी की पूर्ण स्थापना करना।
  • मोटर पंप को नया लगाना।
  • बोरिंग फेलियर की स्थिति में नए बोरिंग का निर्माण करना।
  • किसी बार में अतिरिक्त पानी की टंकी की आवश्यकता होने पर सारा इंतजाम एजेंसी के माध्यम से किया जाना।
  • अगर उस वार्ड में नए घर का निर्माण हो तो उस घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप की व्यवस्था तथा उस घर में नए कनेक्शन देने की व्यवस्था किया जाना।
  • पहले से निर्मित पाइप लाइन में किसी प्रकार की क्षति ग्रस्त पाइप या लीकेज पाइप को दोबारा से नई पाइप के द्वारा मरम्मत करना।
    (अधिकतम 100 मीटर की दूरी तक)

अनुरक्षण एजेंसी द्वारा किए गए कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करना।

Bihar Nal-Jal Anurakshn Agency Online- वार्ड में रिपेयरिंग कार्य को पूरा करने के बाद नजदीकी घर से 3 महिलाओं का हस्ताक्षर अपने लेटर पैड पर करा कर वार्ड के आगमन पर बंधन समिति को जमा करना होगा। इसके बाद वार्ड क्रिया एवं प्रबंधन समिति द्वारा एजेंसी के खाते में भुगतान करेगी 

 

Important Links

Apply Online

Click Here

Har Ghar Nal Ka Jal Log In

Click Here

Check Your Status

Click Here

Bihar Mukhyamantri Nal Jal Yojana

Click Here

Download Official Notificationclick here
Latest government jobs click here
Official websiteclick here
Joinonline bihar WhatsApp GroupClick Here
Joinonline bihar Telegram GroupClick Here

 

Cheq Also

नल जल योजना के अनुरक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन

नल जल योजना अनुरक्षण एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच पाएंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने पर ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

यहां पर आपको प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी के लिए पोर्टल खुल जाएगा।
इसमें पूछी गई जानकारी को आपको फिल अप कर लेना है।

  • जिला का नाम
  • प्रखंड का नाम
  • संस्थान का नाम
  • जलापूर्ति के लिए कार्य अनुभव
  • संस्थान का कार्य अनुभव
  • मानव बल की संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • पैन नंबर
  • जीएसटी नंबर
  • बैंक का नाम
  • खाता संख्या
  • आईएफएससी कोड
  • मानव बल का विवरण।

साथ ही पहचान प्रमाण के लिए आधार नंबर पैन नंबर और जीएसटी नंबर को अपलोड करना अनिवार्य है। इसके बाद से बटन पर क्लिक करें आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *