SSC GD Eligibility Criteria 2021 Age limit Qualification Physical Eligibility

SSC GD Eligibility Criteria 2021:-  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार, SSC GD Eligibility Criteria 2021 Age limit Qualification Physical Eligibility, सभी प्रकार की पात्रता मानदंड इस आर्टिकल में उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी जीडी पात्रता मानदंड 2021 की जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

SSC GD Eligibility Criteria 2021

कांस्टेबल की नौकरी चाहने वाले युवा उम्मीदवार जीडी की रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं उन्हें इस आर्टिकल पर उपलब्ध SSC GD Eligibility Criteria 2021 की जांच करनी होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएससी जीडी की पात्रता मानदंड की शर्तों को पूरा करने के बाद ही आवेदन ऑनलाइन कर पाएंगे। आवेदक को भरती के लिए निकाला गया नोटिफिकेशन में अन्य पदों की जानकारी एसएससी जीडी नोटिफिकेशन में दी गई है आवेदन करने से पहले आवेदक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

 

SSC GD Eligibility Criteria 2021 Educational Qualification

एसएससी जीडी की आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले SSC GD Eligibility Criteria 2021 की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए Educational Qualification की पात्रता को भी पूर्ण करना होगा। एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम मैट्रिक परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

  • आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता कोर्ट को दर्ज करना होगा।
  • यदि आप की शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक से अधिक है। फिर भी आपको आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए विषय कोड भरना होगा।
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की जांच केवल उन्हीं उम्मीदवार की प्रमाण पत्रों की जांच होगी जो मेडिकल परीक्षा पास करेंगे।

SSC GD age limit

CISF ITBP CRPF SSB BSF ssf aur Assam rifle जैसे विभिन्न पदों में आयु सीमा लगभग समान है। एसएससी के निर्देश के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने के समय उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु की गणना उनके मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण पत्र या उनके जन्म प्रमाण पत्र में उल्लेखित जन्मतिथि के अनुसार आयु की गणना की जाएगी।
  • कोई भी उम्मीदवार यदि आयु में छूट चाहते हैं तो छूट पाने के लिए संबंधित पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

SSC GD Constable Physical Eligibility

एसएससी जीडी मे शारीरिक परीक्षण भी एक महत्वपूर्ण परीक्षा है और इस परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार सभी शारीरिक मानक को पूरा करेंगे।

ऊंचाई

पुरुष 170 सेंटीमीटर
महिला 157 सेंटीमीटर

छाती

पुरुष अभ्यार्थी के लिए 80 सेन्टीमीटर और 5 सेंटीमीटर फुलाकर ।

वजन

ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।

 

 

SSC GD Eligibility Criteria 2021

 

पद का नाम –  असम राइफल्स परीक्षा 2021 में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी)

पद की संख्या –  25271 पद

पुरुष  – 22,424 पद; महिला  – 2,847 पद

फोर्स विलेज रिक्ति विवरण:

बीएसएफ- 7545 पद

CISF- 8464 Posts

CRPF– 0 Posts

एसएसबी- 3806 पद

ITBP– 1431 Posts

एआर – 3785 पद

एनआईए- 0 पद

एसएसएफ – 240 पद

 

Important Instructions:

SSC GD Vacancy 2021-  Before applying, the candidate should read the complete notification and carefully check the instructions given in the notice of examination.

Online Bihar

Important Link
 Vande Matram

  अपने दोस्‍तो को शेयर करें  

online bihar    Share on Whatsapp  online bihar   

 

Important Links

Apply Offline

Click Here

Download Official Notificationclick here
Latest government jobs click here
Official websiteclick here
Join online bihar WhatsApp GroupClick Here
Join online bihar Telegram GroupClick Here

Inter 1st Division scholarship 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *