Sauchalya Online Registration 2022 | फ्री शौचालय आवेदन करे?

Sauchalya Online Registration

 

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवार के लिए Sauchalya Online Registration प्रक्रिया को शुरू किया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में यह आनलाइन के माध्यम से शुरू की गई है।

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के लिए अपना आवदेन पंचायत प्रधान के माध्यम से अपने ब्लॉक में फार्म जमा कर सकते हैं। Offline Sauchalya apply के लिए इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

 

Sauchalya Online Registration

Sauchalya Online Registration

Sauchalya Online Registration Important Link

SchemeSauchalay Online Registration
MinistryMinistry Of Housing And Urban Affairs
Last DateComing Soon
Shauchalay Form Online ApplyCLICK HARE                 Offline
Official WebsiteCLICK HARE

Sauchalya Online Registration New Sauchalya List?

यदि आप भी Sauchalya Online Registration लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप आपने मोबाइल से घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Sauchaly लिस्ट 2022 में अपना नाम देख सकते हैं।

यदि आपका नाम इस लिvस्ट में नहीं है और आप शौचालय बनवाने के इच्छुक हैं इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसका आवेदन कर दें। सभी राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं और Sauchaly List 2022 को डाउनलोड भी किया जा सकता है। Sauchaly List 2022 देखने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

How do you want a Toilet Subsidy?

प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सभी परिवार को श्री शौचालय योजना का लाभ दिया जा रहा है। शौचालय का निर्माण करने हेतु सरकार द्वारा ₹ 12000 की अनूदान राशि दी जाएगी। यदि आप भी अपने घर में प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वच्छ भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो Online Sauchaly Registration की प्रक्रिया शुरू किया गया है।

जिसके द्वार आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वच्छ भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। आवदेन प्रक्रिया निचे बताई गई है। जिसको पढ़ कर आप अपना आवेदन कर सकेंगे। आवदेन की पूरी जानकारी आपको नीचे दीया गया है। जिसको पूरा करके आप भी अपने सीधे बैंक खाते में ₹12000 प्राप्त कर सकते हैं।

How Do I Apply for Shauchalaya,
Free Shauchalaya बनवाने के लिए Online आवेदन कैसे करें

  • Free Sauchaly Online Apply करने के लिए इस वेबसाईट पर जा सकते हैं। Click here 🖱️
  • इसके बाद New Applicant पर क्लिक करें।
  • अब आप Sauchaly Online Registration Form को पूरा सही भरे , और Register बटन पर क्लिक करें।
  • Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक User ID और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे मदद से आप Login कर पाएंगे।
  • Login करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक फार्म खुल जायगा जिसको पूरा fillup करना होगा।
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही तरीके से भरना है।
  • फार्म भरते समय आपको ध्यान रखना होगा आप वो बैंक खाता डाले जो आपके आधार से लिंक हो।
  • फार्म फिल हो जाने के बाद आपको Photo और Adhar card Upload करना होगा।
  • फार्म सफलता पूर्वक भर जाने के बाद सबमिट करें।

Sauchalay अनुदान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन?

अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में Sauchaly अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए अपने ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आनलाइन आवेदन नही किया जाता है।

Free Sauchaly Online Registration जरुरी पत्रता क्या है।

Sauchaly निर्माण करने हेतु सरकार द्वारा कुछ ज़रूरी मापदंडों को भी ध्यान मे रखकर बनाई गई है। अगर आप इन मापदंड के अनुरूप आते हैं तो आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वच्छ भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।

  • इस योजना के अंतर्गत केवल पात्र उम्मीदवार को ही लाभ दिया जाएगा।
  • Sauchaly अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • Free Sauchaly अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए Adhar card भी होना आवश्यक है।
  • Free Sauchaly अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड भी होना ज़रूरी है।
  • जिनके घर में नया Sauchaly बना हुआ है उन्ही को यह लाभ दिया जाएगा।

Sauchaly Online Registration Important Documents

अगर आप ग्रामीण स्वच्छ भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिए गए सभी कागजात होने आवश्यक है।

  • आवदेन कर्ता का आधर कार्ड।
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नं०
  • ईमेल Id
  • पहचान पत्र

Click here 🖱️ Join Us Online Bihar Telegram Group

 

Sarkari Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *