Airtel Minimum Recharge Now Rs 155
एयरटेल ने पिछले हफ्ते अपने मिनिमम प्लान को महंगा कर दिया था, इसमें एयरटेल के प्रीपेड यूजर को सिम एक्टिव रखने के लिए ज्यादा महंगा रिचार्ज प्लान लेना पड़ रहा था, पिछले साल कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लांस को महंगा कर दिया अब लग रहा है कि कंपनियों को दोबारा रिचार्ज प्लांस को महंगा करना पड़ेगा।
इन Airtel यूजर्स के लिए SIM चालू रखना हुआ महंगा, खर्च करने होंगे इतने रुपये
Airtel Minimum Recharge Now Rs 155 पहले एयरटेल यूजर को सिम एक्टिव रखने के लिए ₹99 वाला प्लान लेना होता था। यूजर को ₹99 का टॉक टाइम मिल जाता था और साथ ही 2.5 पैसे प्रति सेकेंड वॉइस कॉल की भी सुविधा दी जाती थी। अब एयरटेल अपने यूजर को इस प्लान को हरियाणा और उड़ीसा राज्य में बढ़ा दिया है।
Airtel Minimum Recharge Now Rs 155 रिपोर्ट के अनुसार माने तो इन दोनों राज्यों में मिनिमम रिचार्ज प्लान 99 से बढ़ाकर ₹155 कर दिया गया है जिससे एयरटेल यूजर को काफी महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। अपने सिम को चालू रखने के लिए 155 का प्रीपेड प्लान ले सकते हैं।
Airtel Minimum Recharge Now Rs 155
कंपनी का ₹155 वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉल के साथ 1GB डाटा और 300 एस एम एस के साथ दिया जाता है इस प्रीपेड प्लान की वैधता 24 दिनों की होती है। जिसमें अब एयरटेल यूज़र इस प्लान को केवल 24 दिन तक ही यूज कर पाएंगे और साथ ही ₹99 वाला प्लान अभी समाप्त कर दिया गया है।
Airtel Minimum Recharge Now Rs 155 – अगर कंपनी दूसरे सर्कल में भी ऐसा करती है तो एयरटेल यूजर को बड़ा झटका लग सकता है कई एयरटेल यूजर अपने सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जैसे केवल इनकमिंग कॉल्स के लिए ही उपयोग किया जाता है ऐसे में यूजर के लिए काफी महंगा पड़ सकता है जो केवल इनकमिंग कॉल्स के लिए एयरटेल यूज़ करते हैं।
Airtel Minimum Recharge Now Rs 155 – फिलहाल अन्य कंपनी की माने तो उन्होंने अभी तक कोई भी अपने प्लांस में बदलाव नहीं किए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि दोबारा प्रीपेड प्लान महंगा होने से एयरटेल को काफी नुकसान होने की भी संभावना है। बहुत सारे यूजर एयरटेल को छोड़कर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के साथ अपनी सर्विस का लाभ ले पाएंगे।