Bihar character certificate online 2021 | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Bihar character certificate online 2021 : चरित्र प्रमाण पत्र यह नाम से ही पता चलता है के एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है। जिससे व्यक्ति के व्यवहार के बारे में पता चलता है। सर्टिफिकेट के माध्यम से आप को प्रमाणित करता है कि आपका कैरेक्टर किस प्रकार का है। बहुत सारे सरकारी कार्यों के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की उपयोग होती है। यदि आप बिहार से हैं और आप भी अपना Bihar character certificate online 2021 बनवाना चाहते हैं।तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Bihar character certificate online 2021 कैसे किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता डॉक्यूमेंट योगिता की पूरी जानकारी मिलेगी।

Bihar character certificate online 2021

ArticleBihar Character Certificate 2021
CategoryBlog
AuthorityService Plus Bihar RTPS
StateBihar
CertificateCharacter Certificate
Apply ModeOnline

Bihar character certificate online 2021

 

बिहार में Bihar character certificate online 2021 बनाना बहुत ही आसान हो गया है। अब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा होने से आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहां होती है।
  • किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने में।
  • चुनाव लड़ने का फॉर्म भरने में।
  • सरकारी टेंडर (ठेका)लेने में।
  • बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी नौकरी पाने में होती है।
Bihar character certificate required documents
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Driving licence

पहचान प्रूफ के लिए आप इनमें से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स को दे सकते हैं।

Important Instructions:

Bihar character certificate online 2021 –  Before applying, the candidate should read the complete notification and carefully check the instructions given in the notice .

Bihar character certificate online 2021

 

Important Link
 Vande Matram

  अपने दोस्‍तो को शेयर करें  

online bihar    Share on Whatsapp  online bihar   

 

Bihar character certificate online 2021

यह सेवा तत्काल मात्रा अरवल पश्चिम चंपारण भागलपुर दरभंगा गया मुंगेर मुजफ्फरपुर पूर्णिया शासन एवं सहरसा जिला में पायलट स्वरूप चालू किया गया है कार्य सफलता पूर्वक रहने पर सभी जिलों में चालू कर दिया जाएगा।

 

Important Links

Apply Online

click here

Download Official Notificationclick here
Latest government jobs click here
Official websiteclick here
Join online bihar WhatsApp GroupClick Here
Join online bihar Telegram GroupClick Here

 

 

इसे भी पढृें :-

 

How to apply online for Bihar character certificate

अगर आप Bihar character certificate online 2021 बनवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें और आसानी से आप अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट को बनवा सकते हैं

Step 1:-
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सर्विस प्लस बिहार के वेबसाइट पर आ जाना है।

Step 2:-
जैसे ही आप सर सर्विस प्लस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएंगे वहां आपको होम पेज पर गृह विभाग की सेवाएं में आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना होगा।

Step 3:-
अब यहां पर ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको पूछी गई सभी जानकारी को फिल अप कर लेना है।

Step 4:-
जानकारी को फिल अप करने के बाद कैप्चा को भरे फिर सबमिट पर क्लिक करें।

Step 5:-
यहां आपके द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है।

Step 6:-
यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो attach annexure पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

Step 7:-
अब यहां पर पहचान के रूप में कोई भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर सकते हैं। डॉक्युमेंट अपलोड होने के बाद Save Annexure पर क्लिक करना होगा और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

आवेदन सबमिट होने के बाद आपको इसकी रिसिविंग कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेना है और ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

How to apply offline Bihar character certificate

बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया दो प्रकार से है ऊपर दिए गए स्टेप पर फॉलो करके आप ऑनलाइन बना सकते हैं लेकिन कुछ जिलों में अभी भी ऑफलाइन ट्रैक्टर सर्टिफिकेट बन रहे हैं तो ऑफलाइन करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्म खरीदना होगा।
  • चरित्र प्रमाण पत्र के फॉर्म को आपको सही ढंग से भर लेना होगा। जैसे- अपना नाम पिता का नाम अपना एड्रेस आयु लिंग और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ताकि फॉर्म रिजेक्ट ना हो।
  • फार्म पूरा भरने के बाद नीचे हस्ताक्षर और दिनांक जरूर भरें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को साथ में संलग्न कर देना है।
  • अब आपका फॉर्म तैयार हो गया अब इसे तहसील कार्यालय जा राजपत्रित पदाधिकारी के पास जमा करें।
  • अब आगे की प्रक्रिया में आपके फॉर्म को जांच की जाएगी इसके बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

 

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

FAQ’s Bihar character certificate online 2021

what is the official website to make character certificate Bihar?

Official website serviceonline.Bihar.gov.in is character certificate of Bihar

How to make character certificate in Bihar?

जो उम्मीदवार ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं वह सर्विसप्लस के वेबसाइट पर जाना होगा।

चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

चरित्र प्रमाण पत्र का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको राजस्व विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है तथा ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *