Table of Contents
VISVAS Yojana : तो नमस्कार दोस्तों वैसे तो केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व्यक्तियों के लिए कई सारी योजनाओं को चलाएं जाती है। लेकिन आज हम आप लोगों को जिस योजना के बारे में जानकारी देने वाला हूं। उसे योजना के तहत 4 लाख तक का लोन आप लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जाने इसके पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे कृपया नीचे दिए गए लिंक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
VISVAS Yojana के दरअसल केंद्र सरकार की ओर से वंचित इकाई समूह और वर्ग को आर्थिक सहायता की योजना को चलाई जाती है। जिसके तहत OBC/SC स्व सहायता समूह (SGG) या सभी व्यक्तियों को ब्याज इसमें छूट प्रदान करना है। तो ऐसी योजनाओं को प्रमुख रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए इसे शुरू किया गया है।
VISVAS Yojana Overview’s
name of the scheme | Financial assistance scheme to deprived units, groups and classes |
was started | by central government |
Benefit | SHG loan up to Rs 4 lakh |
Eligibility | SC/OBC |
Objective | Subsidies |
application medium | offline |
official website | Click here |
VISVAS Yojana का लाभ कैसे उठाए ?
VISVAS Yojana तो दोस्तों या केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई VISVAS Yojana के तहत एक जन कल्याणकारी योजना है। तो इस योजना के अंतर्गत 100 सहायता समूह चार लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकती है। तो इसके साथ अगर आप लोग कोई भी व्यक्तिगत रूप से श्रम प्राप्त करना चाहते हैं। तो वह 2 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त भी कर सकते हैं। और इस पर केंद्र सरकार के द्वारा 5% प्रति वर्ष ब्याज की दर ली जाएगी।
विश्वास योजना के पात्रता।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए पात्रता मानदंड ?
इसमें सभी OBC के अंत्योदय अत्री योजना (AAY) के कर धारक और इसके संबंध (BDO) कार्यालय में उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार SECC -2011 के संदर्भ में तीन या इससे अधिक वंचितों का सम्मान करने वाले सभी OBC व्यक्ति का ब्याज छूट के लिए पात्र होंगे।
- इसमें सभी (OBC) कला भारती कृषि गतिविधियों में शामिल है और पीएम किसान के तहत सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं।
- SHG के 2 साल से अधिक के Creadit Score के साथ NRL M/N NULM / NABARD के साथ इस पंजीकृत अवश्य होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति (SC) के लिए पात्रता मानदंड ?
- NSFDC ने NRLM/NULM और NABARD के साथ पंजीकृत मान्यता प्राप्त समय सहायता समूह (SHG) की मान्यता दी जाती है।
- सभी अनुसूचित जाति की परिभाषा में राज्य और या केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति की सूची में इसकी अधिसूचित सभी जातियां भी शामिल होते हैं।
- AAY कार्ड धारक और अन्य व्यक्ति SECC-2011 के संदर्भ में तीन या इससे अधिक अभाव का सम्मान कर रहे हैं।
- सभी कृषि गतिविधियों में शामिल सभी लाभार्थियों और पीएम किसान के तहत सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ अवश्य लेनी चाहिए।
VISVAS Yojana Importaint Document ?
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- SHG में सदस्यता का प्रमाण
- NRLM/NULM/NABARD के साथ SHG के पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- SHG राशन कार्ड का क्रेडिट स्कोर आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अंत्योदय अन्न योजना (यदि हो)
- पीएम किसान योजना के लाभार्थी होने का प्रमाण (यदि हो)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
VISVAS Yojana आवेदन करने की प्रक्रिया ?
तो हमारी योजना के अंतर्गत हम ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए हम लोग को अपने नजदीकी SCA के कार्यालय पर जाना होगा और आप लोग अपने राज्य में SCA के कार्यालय में निम्नलिखित Link पर क्लिक करके आप लोग इसे देख सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
https://nsfdc.nic.in/channel-patrners/scas
उसके बाद आप इस योजना में आवेदन करने के लिए एक आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा और आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण को दर्ज करके आप लोग अपने सभी Importaint Document को राख लेनी होगी।
उसके बाद आवेदन पत्र को Importaint Document को इसे SCA के कार्यालय में जमा करनी होगी और इस आवेदन करके इसे वेरीफिकेशन करने के बाद SCA के द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा।
VISVAS Yojana Date Importaint Link
Apply Online | Click here |
teligram | Click here |
official Website | Click here |
- B.Ed Scholarship Registration Date : बीएड छात्रों को मिलेगा 50000 के छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें।
- RPF SI Eligibility Criteria 2023 : RPF SI शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा शारीरिक मापदंड व अन्य जानकारियां?
- Delhi Police MTS Recruitment 2023, Exam Date, Eligibility & Fee
- India Post Office New Vacancy : भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा भर्ती नोटिफिकेशन जारी
- Bihar Government Short Terms Course 2023 : रोजगार के लिए बिहार सरकार की नई कोर्स सरकार दे रही है प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट
Originally posted on 26/11/2023 @ 11:50 AM

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।