School Summer Holiday पूरे देश में बढ़ती तापमान को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जा खबर बहुत तेजी से फैल रहा है कि सभी राज्यों ने अपने अपने राज्य में School Summer Holiday की घोषणा कर दी है। इस मामले में बिहार भी अब पीछे नहीं है। बिहार भी कल से सभी विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया है। 1 June 2023 से सभी विद्यालय स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। बिहार में 30 दिनों तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा सरकार के द्वारा किया गया है।
स्कूली छात्रों के लिए यह एक बड़ी खबर है कि गर्मी को देखते हुए सभी राज्यों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में 21 मई से 20 जून तक यानी लगभग 40 दिनों की छुट्टी की घोषणा हुई है। हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड में भी लगभग 30 दिनों की School Summer Holiday की घोषणा की गई। बिहार में भी लगभग 30 दिन सभी विद्यालय कॉलेज कोचिंग संस्था बंद रहेंगे। पहली कक्षा से लेकर के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय को बंद करने की घोषणा की गई है।
हिमाचल प्रदेश School Summer Holiday
यूपी बिहार झारखंड के अलावे हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए 22 जून से 29 जुलाई तक। यानी पूरे 38 दिनों के लिए School Summer Holiday की घोषणा की है। कुल्लू जिले में बरसात की छुट्टियां 23 जुलाई से 14 अगस्त तक रहेगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के दौरान कुल्लू जिला में 10 दिन का अतिरिक्त अवकाश रहेगा।
School Summer Holiday जुलाई
बिहार में जुलाई महीने में 5 दिनों तक रविवार की छुट्टी की घोषणा की गई है। जुलाई महीने में 5 दिनों तक सभी विद्यालय नीचे दिए गए तिथियों के अनुसार बंद रहेगी।
- 2/07/2023 (रविवार) को सभी स्कूल बंद
- 9/07/2023(रविवार) को सभी स्कूल बंद
- 16/07/2023(रविवार) को सभी स्कूल बंद
- 23/07/2023(रविवार) को सभी स्कूल बंद
- 30/07/2023(रविवार) को सभी स्कूल बंद
READ

online

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।