Samagra gavya vikas yojana 2020-21 : दोस्तों मैं बता दू की बिहार सरकार के द्वारा एक योजना चलाई जाती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युक्तियों है उनको आप बिहार सरकार योजना के तहत स्वरोजगार बना सकते हैं । सरकार आपको दो एवं चार दुधारू डेयरी स्थापित करने के लिए लगभग 50% से 75% तक की अनुदान राशि देने जा रही है । जिसका लाभ लेने के लिए खुद से या कहीं ऑनलाइन सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं ।
समग्र गव्य विकास योजना बिहार 2021-22 – 2.5 लाख अनुदान हम आपको बता दें कि इसका जो आवेदन है वह स्टार्ट कर दिया गया है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दे दिया जाएगा । अगर आपको मेरा पोस्ट पढ़कर अच्छा लगता हो तो कमेंट में जरूर बताए ।
Table of Contents
Samagra gavya vikas yojana
दुधारू डेयरी हेतु मिल रहा है 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
Samagra gavya vikas yojana क्या है?
समग्र गव्य विकास योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया यह एक बेरोजगार युवक एवं युवती और ग्रामीण क्षेत्र के कृषक स्वरोजगार बनने के लिए एक योजना है आप 2 से 4 दुधारू मवेशियों का डेरी खोल सकते हैं मैं यह भी बताना चाहूंगा की आपको परिजनों द्वारा लगाए गए लागत के हिसाब से सरकार आपको प्रोत्साहन राशि अनुदान के रूप में 50 से 70 परसेंट की सहायता राशि देती है ।
अगर आप अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अंतर्गत आते हैं तो आपको सरकार के द्वारा 75 परसेंट का सब्सिडी भी दिया जाता है अगर आप इन सभी कैटेगरी से अलग कैटेगरी में आते हो तो आपको 50 परसेंट तक का सब्सिडी दिया जाता है
दुधारू डेयरी हेतु योग्यता
- बिहार का निवासी होना चाहिए
- आवेदक कृषक, बेरोजगार युवक/ युवती को लाभ दिया जायेगा
- आवेदक को दुधारी डेयरी इकाई स्थापित करने में दिल्चस्बी होनी चाहिए
Samagra gavya vikas yojana bihar परियोजन लागत और अनुदान
क्रम संख्या | अवयव | परियोजना लागत (रूपए में) | अनुदान राशी ( SC/ ST & EBC) | अनुदान राशी शेष वर्गों के लिए |
01 | 2 दुधारू मवेशी | 160000/- | 120000/- | 80000/- |
02 | 2 दुधारू मवेशी | 338400/- | 253800/- | 169200/- |
दुधारू डेयरी हेतु आवश्यक कागजात
- ऑनलाइन आवेदन की दो मूल प्रति
- आधार कार्ड
- इकाई स्थापित हेतु जमीन रशीद की छ्याप्रित
- बैंक का डिफाल्टर नहीं होने का सपथ पत्र
- परियोजना लागत का प्रति
- सम्न्धित क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
इन्हे भी पढे – असंगठित मजदूर (श्रमिक) पंजीयन कैसे कराएं ?
2022 Bihar Board 10th Class Exam Result
How to apply samagra विकास योजना बिहार ऑनलाइन
- सबसे पहले आप समग्र गव्य विकास योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिया गया अधिसूचना को डाउनलोड कर जरूर पढ़ें
- अब आप दिए गए हैं रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करके मांग रहे हैं सभी जानकारी को पूरी तरह भर ले
- अब दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन कर सारी जानकारी को भर ले
- अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को उपलोड करके फाइनल सबमिट करे और और एप्लीकेशन फॉर्म की दो प्रिंट आउट ले
- आवेदक अपना आवेदन पत्र को दो प्रतियों में अपने जिला के गव्य विकास कार्यालय या फिर जिला पशुपालन कार्यालय (भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, गया, जहानाबाद तथा खगड़िया ) क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक गव्य कार्यालय भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में भी दिनांक 1 सितंबर 2021 से 20 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं ।
- अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
Samagra gavya vikas yojana bihar Important Links
Apply Online | Registration || Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Beej Anudan Online Form 2021
