Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale मोबाइल में बिजली का बिल कैसे देखें 2023

Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल की समस्या आम रहती है। बहुत सारे लोगों को प्रतिमाह बिजली बिल नहीं मिलने के कारण वह बिजली बिल भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं । इसी समस्या को लेकर हम इस पोस्ट में आए हैं। यहां पर आपको Mobile Se Bijali Bill Kaise Nikale की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त होगी।

 

Mobile Se Bijali Bill Kaise Nikale  के आलावे अन्य बिहार की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जरूर जुड़े।

आज के इस बढ़ते डिजिटल युग में मोबाइल का प्रयोग भी महत्वपूर्ण हो गया है, अब डिजिटल क्षेत्र में सभी कार्य मोबाइल से करना आसान हो गया है। तो आज हम भी सीखेंगे Mobile Se Bijali Bill Kaise Nikale और साथ ही भुगतान करने की भी प्रक्रिया को जानेंगे इस आर्टिकल के मदद से। आज के इस आर्टिकल में मोबाइल का उपयोग करके बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान आपको मिलने वाला है नीचे दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें।

Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale

Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale

पोस्ट का नामMobile Me Bijli Ka Bill Kaise Dekhe
पोस्ट का प्रकारSarkari Yojana
आवेदन का प्रकारOnline
शिकायत किस तरह से करें ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale

जैसे कि हमने आपको बताया आज डिजिटल युग इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है कि आज लगभग सभी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान भी सभी के घर में उपयोग होने लगे हैं। बिजली का बिल बढ़ना आम बात है। सरकारी कर्मचारियों एवं बिजली विभाग की लापरवाही से समय पर बिजली बिल नहीं आने से उपभोक्ताओं में बिजली बिल जमा करने में समस्या आ रही है।

ऐसे उपभोक्ता जो प्रतिमाह अपना बिजली बिल भुगतान करना चाहते हैं वह अब अपने मोबाइल के जरिए अपना बिल स्वयं देख पाएंगे इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन (सुविधा एप) डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप बिजली बिल का भुगतान और बिजली बिल की राशि देख पाएंगे।

Read Also

Mobile se Bijali Bill Kaise Nikale सुविधा एप द्वार

  • पहले उपभोक्ता अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से सुविधा ऐप को डाउनलोड करेंगे।
  • डाउनलोड के बाद आपको अपनी बिजली कंपनी का नाम चयन करना होगा। जैसे South Bihar Power distribution company limited/ North Bihar Power distribution company limited.
  • चयन के बाद अब यहां पर अपना कंजूमर नंबर/CA Number/ उपभोक्ता संख्या को भरें।
  • अब यहां पर आपके सामने स्क्रीन पर आपके द्वारा भुगतान की गई राशि बकाया राशि अंतिम भुगतान की राशि सभी अंकित दिखाई देगा।
  • विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • पीडीएफ में आपके बिजली बिल से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

आज आपने जाना Mobile Se Bijali Bill Kaise Nikale अगले आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑनलाइन घर बैठे हैं बिजली बिल का भुगतान कैसे करें।  साथ जुड़ने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

 

Read Also

महत्वपूर्ण लिंक्स 

SBPDCL Quick Bill PaymentClick Hereraj gaurav
SBPDCL Payment ReceiptClick Here
NBPDCL Quick Bill PaymentClick Hereraj gaurav
NBPDCL Payment Receipt
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *