SBI UPI News – भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने लाखों ग्राहक के लिए एसबीआई ने बड़ा झटका दिया है। इस त्यौहार के समय लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। एसबीआई ग्राहक को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने तथा पैसा रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी बैंक के द्वारा जारी की गई है।
SBI UPI News – UPI Payment Service of SBI Account Holder Stopped,
SBI UPI News – अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह सूचना महत्वपूर्ण हो सकती है। आपने आज के दिन में महसूस किया होगा कि जब भी आप एसबीआई के यूपीआई पेमेंट करना या रिसीव करना चाहते हैं तो उससे पेमेंट नहीं हो पा रहा है। क्यूआर कोड को भी स्कैन करने में परेशानी आ रही है। लोग अपने अकाउंट की बैलेंस की भी जानकारी यूपीआई के माध्यम से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सभी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
SBI UPI News – भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर के लिए एक नई अपडेट जारी की है। जिसमें एसबीआई ने अपने टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। इसके लिए यूपीआई सर्विस में कभी-कभी परेशानी आ सकती है जिसे सुधार करने के लिए एसबीआई लगातार काम कर रही है इस हुई और सुविधा के लिए खेत व्यक्त करते हुए जल्द ही इसे अपडेट करने की जानकारी दी गई है।
SBI UPI News – एसबीआई की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया है कि हम इस सर्विस को बंद नहीं कर रहे हैं बल्कि इसे अपग्रेड होने में कुछ समय लगा सकते हैं और कभी-कभी यूपीआई यूजर को यह प्रॉब्लम आ सकती है इसे हम जल्द ही सही करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
Bihar Police New Admit Card Download 2023 : बिहार पुलिस न्यू एक्जाम डेट 2023 हुआ जारी
SBI UPI News – भारतीय स्टेट बैंक के एक यूजर ने अपने पोस्ट पर ट्वीट करते हुए अपनी शिकायत दर्ज की है। यूजर पिछले शनिवार को ही अपनी शिकायत ट्विटर के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को दिया है।
बिहार पुलिस में भर्ती के लिए सबसे बड़ी ऑफर नौकरी के लिए आपके शारीरिक योग्यता क्या है
SBI UPI News – भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से यूपीआई ट्रांजैक्शन की अपग्रेड पर कार्य किया जा रहा है। अभी भी आपको पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।