Table of Contents
RRB NTPC Exam Fee Refund 2021 आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा अब समाप्त हो गई है। ऐसे में रेलवे द्वारा लिया गया फिस उन छात्रों को वापस किया जाएगा। जो परीक्षा में सम्मिलित थें । RRB NTPC Exam का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच 7 चरणों में किया गया। अभ्यार्थी आवेदन फीस वापस लेने के लिए ऑनलाइन के समय दिया गया बैंक खाता में सुधार करने के लिए RRB NTPC के द्वारा आवेदकों को 11 अगस्त से अपनी खाता अपडेट करने के लिए समय दिया है। जो छात्र RRB NTPC exam 2020 21 मैं शामिल हुए थे। अपनी फि वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC Exam Fee Refund 2021
🌐 आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
🟢 ऑनलाइन प्रारंभ तिथि | 11 अगस्त 2021 |
🔴 ऑनलाइन समाप्ति तिथि | 31 अगस्त 2021 |
RRB NTPC Exam Fee Refund 2021:- आवेदन करते समय बहुत सारे अभ्यर्थियों का बैंक डिटेल्स में गलती हुई है। वैसे छात्र आवेदन किसी साइबर कैफे के माध्यम से करवाए हैं उनका बैंक डिटेल्स को जांच कर सुधार किया जा सकता है।
या आवेदन करते समय आपने जो बैंक खाता दिया था उसमें किसी प्रकार का बदलाव हुआ है तो अपने खाता को अपडेट कर सकते हैं। यदि आपकी बातों में कोई गड़बड़ी नहीं है या फिर आप नहीं अपडेट करते हैं तो जिसका पैसा जिस अकाउंट से काटा है उस अकाउंट में वापस आ जाएगा।
RRB NTPC Fee Refund
- SC / ST/ PH / Female – Rs.250/-
- Other Categories – Rs.400/-
RRB NTPC Fee Refund Date
ऐसा सिर्फ उन्हीं लोगों को वापस आएगा जो 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उन सभी आवेदको का पैसा रिफंड किया जाएगा। छात्रों का पैसा वापस नहीं किया जाएगा जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
रेलवे एनटीपीसी द्वारा फी रिफंड के लिए 11 अगस्त से 21 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे इसके लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
RRB NTPC Fee Refund Link and Refund Status
📝 आधिकारिक अधिसूचना | डाउनलोड |
✍ साइन अप करें | यहां क्लिक करें |
🔒 लॉग इन करें | यहां क्लिक करें |
🌐 College Website | यहां क्लिक करें |
DSPMU Ranchi Admission 2021
Jharkhand ITI Admission 2021
IDBI Executive Recruitment 2021
Railway RRC NCR Apprentice Recruitment 2021