Online Birth Certificate: कई सारे सरकारी योजनाओं से दूसरे अन्य कामों के लिए Birth certificate की जरूरत पड़ती है। कई जगह पर इस बर्थ सर्टिफिकेट आईडी प्रूफ की तरह भी काम आते हैं और इससे पहले बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर दो में कई बार चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब Birth और Death Certificate दोनों ही आसानी तरीके से बना सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Birth certificate और Death certificate के लिए आप लोगों को रजिस्टर फॉर्म में ऑनलाइन मिल जाते हैं Registrar General and Census Commissioner india की ऑनलाइन bihar.in के वेबसाइट पर इसे जाना होगा। तो चलिए हम आज के इस लेख के माध्यम से Online Birth certificate की पूरी जानकारी के बारे में आप लोगों को बताएंगे।
Table of Contents
Apply Online Birth certificate
Online Birth certificate बनवाने के लिए आप लोगों को नीचे बताया गया स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा ताकि आप लोगों को बहुत ही आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आप लोग कर सकते हैं।
स्टेप 1: अब आप लोग सबसे पहले ऊपर दी गई वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: इस रजिस्टर करने के बाद ऑनलाइन bihar.in के वेबसाइट से बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और यह फ्रॉम रजिस्ट्रेशन ऑफिस से आप लोग इसे ले सकते हैं।
स्टेप 3: जन्म के 21 दिन के ही अंदर इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी रजिस्टर के पास इसे जमा करना होगा। इस एप्लीकेशन के पोस्ट से ना भेजें उसके बाद आपको नीचे रजिस्टर का पता मिल जाएगा जितने भी आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपने साथ रख ले जितने भी जरूरी डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।
स्टेप 4: रजिस्टर होने के बाद आपका एप्लीकेशन मिलते ही आप लोगों को रजिस्टर Mail ID पर कंफर्म हो जाएगा।
स्टेप 5 : आप लोगों को एप्लीकेशन मिलते ही रजिस्टर जन्म के वक्त से जुड़ी हुई जितने भी जानकारियां जैसे की समय तारीख जन्म स्थान माता-पिता की ID Pruph Nursing Home की Detail Check करेंगे।
Bihar Liquor Ban : शराबबंदी कानून पर 50000 का जुर्माना
Birth certificate के लिए लगेंगे यह डॉक्यूमेंट
- ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र को आवेदन करने के लिए आप लोगों को नीचे डॉक्यूमेंट में से एक की जरूरत अवश्य पड़ेगी।
- हॉस्पिटल या कोई नर्सिंग होम की ओर से जारी किए गए Birth Letter Proof आवश्यक है।
- उनके माता-पिता का Birth certificate की आवश्यकता।
- उनके माता-पिता के Marriage Certificate की आवश्यकता।
- माता-पिता ID Proof
- माता-पिता की तरफ से Declaration Certificate
अपने एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक –वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट इनमें से कोई एक की आवश्यकता।
Birth Certificate Online Status Check
Birth और Death Certificate Application वाले ऑनलाइन bihar.in के वेबसाइट पर Birth और Death Certificate का Status Check करने के लिए ऑप्शन होता है और इस फॉर्म को जमा करने पर आप लोगों को एक एप्लीकेशन रिफ्रेश नंबर मिल जाएगा और उसी के जरिए से आप एप्लीकेशन का आवेदन को चेक कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को मिलने के बाद अधिकारी लगभग 7 दिनों के अंदर ही सर्टिफिकेट जारी कर देते हैं और Online Birth certificate मिलने पर वहां दाएं तरफ 10 से 15 अंक का एक कोड लिखा हुआ आपको मिलेगा और यही आपको Birth certificate का ID Number मिल जाएगा।
- Bihar Liquor Ban : शराबबंदी कानून पर 50000 का जुर्माना
- Dream 11 Kaise Jite: एक करोड़ के विजेता ने खोले सारे राज Dream 11 Tricks
- Bihar Police Si Bharti 2023– बिहार में बहुत ही जल्द दी जाएगी 1275 दरोगा की भर्ती जाएगी की गई बहुत बड़ी अपडेट
- BSNL Cheapest Plan: BSNL के इस सस्ते प्लान से यूजर्स की हुई चांदी 365 दिन तक No Recharge दिल खोलकर चलाएं Internet
- Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023- आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप जाने क्या है योजना और कैसे करें आवेदन?
ध्यान रखने वाली कुछ बातें
अगर आप लोग के बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ है तो Parents Registration के लिए आप लोग इस आवेदन नहीं कर सकते हैं तो आप उसे स्थिति में रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी अस्पताल की होती है अगर आपका बच्चा घर में जन्म हुआ है तो उनके अभिभावा के अपने नाम से रजिस्ट्रेशन के लिए इस आवेदन को दे सकते हैं।
इसके नियम के अनुसार 21 दिनों के ही अंदर Birth certificate के लिए इस आवेदन कर देना चाहिए और 21 दिनों के अंदर ही Online Birth certificate के लिए इस आवेदन करने पर आप लोगों से ₹20 की रजिस्ट्रेशन Fee देनी होगी।
अगर आप इसे नहीं कर सकते हैं तो Registration Fee के अलावा इस आवेदन कर सकते हैं और 21 दिनों के बाद और 30 दिनों के अंदर इस आवेदन को पूरा करने पर ₹2 की Late Fees देनी होगी।
यह 30 दिनों के बाद और 1 साल से पहले Birth certificate के लिए इस आवेदन करने पर हमारे अधिकारी से एक लिखित और एक एप्लीकेशन साथ ही एफिडेविट की जरूरत पढ़ेंगे Registration Fee के साथ आप लोगों से ₹5 रुपये के लेट फीस भी देनी होगी।
और 1 साल के बाद अगर आप आप Birth certificate के लिए आवेदन करते हैं तो जितने भी जरूरी डॉक्यूमेंट मजिस्ट्रेट के पास वेरिफिकेशन के लिए आप लोगों को जमा करना होगा और ₹10 रुपये की लेट फीस आप लोगों को देनी होगी
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।