Job Alert: बेगूसराय के हर प्रखंड में 10 से लगेगा रोजगार मेला 300 लोगों को मिलेगी नौकरी

Job Alert: बेगूसराय में रोजगार कि समस्याएं अभी के समय मे बेरोजगारी कि समस्या बढ़ गई है।अब पढ़े लोखे बेरोजगार युवा को सरकारी नौकरी के बजाये Private Center मे भी लोग काम खोज रहे है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

इस कठिनाई में बिहार के बेगूसराय में जीविका की तरफ से पहली बार जिले के विभिन्न खंडों में 10 से लेकर 31 जुलाई 2023 तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बराबर ( निरंतर ) कोशिश कर रहे हैं। बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में 10 जुलाई से Job Camps कि शुरूआत कि गाई है। रोजगार मेले में युवाओं को उचित मार्गदर्शन दिए जाएंगे।

Job Alert:

इस Job Camps में 20 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रहे है यूवाओ को उसके योग्यता के आधार पर (Interview) होने के बाद चुने जाएंगे और अलग-अलग शहरों में काम करने का अवसर दिया जाएंगे।

 

यह रोजगार कहां और कब से कब तक रहेगा जीविका में रोजगार मैनेजर सुधीर कुमार मैं यहां बताया कि Job Camps अलग-अलग यूपी में सभी प्रखंड मैं आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जीविका कि तरफ से पूरी तैयारी की गई है। 20 से कंपनियां इस Job Camps मैं भाग ले रही है।

 

Job Alert

Job Alert

 

Job Alert: यह रोजगार मेला बेगूसराय सदर प्रखंड मे 10 जुलाई, खोदावंदपुर में 11 से 12 जुलाई, चेरिया बरियारपुर में 13 जुलाई, शाम्हो में 14 जुलाई, भगवानपुर में 15 जुलाई, मंसूरचक में 17 जुलाई, मटिहानी 18 जुलाई, बखरी में 19 जुलाई, डंडारी में 20 जुलाई, वीरपुर में 22 जुलाई, बरौनी में 24 जुलाई, बलिया में 25 जुलाई, बछवाड़ा में 26 जुलाई, साहेबपुर कमाल में 28 जुलाई और तेल्हारा में 31 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

 

14 से लेकर 21 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी। सुधीर कुमार ने बताया कि Job Camps मे 28 वर्ष से 40 वर्ष तक महिला एवं पुरुष को 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्राप्त कराया जाएगा। इसमें तस्वीर से लेकर Graduate ताक के युवा शामिल हो सकते हैं। सभी प्रखंडों में जीविका के कार्यालय में सुबह 10. बजे से Job camps आयोजन किया जाएगा।

युवाओं की योग्यता और कंपनियों पद के हिसाब से Sailry निश्चित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चयनित युवाओं को 14 हजार से लेकर 21 हजार तक Sailry दिए जाएंगे। सभी प्रखंडो में कम से कम 10 से 20 युवाओं को रोजगार देने का उद्देश्य निश्चित बेगूसराय जिले में 300 युवाओं को रोजगार देने के लिए इस Cap का आयोजन होगा।

 

Job Alert: Job Cap में कई कंपनियां ले रही हैं हिस्सा।

जीविका के द्वारा Job Cap आयोजित मुख्य रूप से ईकॉम एक्सप्रेस, लावा इंटरनेशनल, एसआईएस सिक्योरिटी गॉर्ड लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, सुजुकी मोटर्स, यूएस क्रोमप्स, आरटीएस ग्लोबल, भारत एपआईएच, एलआईसी, इंफोसिस जैसी कंपनियां भी शामिल है। या कंपनियों का लाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है। धन्यवाद।

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

Updated: 13/07/2023 — 4:54 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *