History of SBI| भारतीय स्टेट बैंक क्या है – स्थापना और इतिहास? SBI किस देश का बैंक है?

History of SBI-हम जानेंगे SBI kya hai तो स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बैंकिंग जगत का एक विख्यात नाम है अथार्त ये एक भारतीय बहुराट्र य सरकारी बैंक है जिसकी शाखा भारत के साथ -साथ अन्य देशों में मौजूद है । इसी के साथ SBI सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वितीय सेवाओं की संविधिक निकाय है SBI का परयोग हम धन संचय और पैसों का लेन – देन के लिए करते है ।

History of SBI- SBI ka full form

इंग्लिश और हिंदी में इसका नाम अलग-अलग है । SBI का फुलफॉर्म स्टेट  बैंक ऑफ इंडिया और हिंदी मे इसे भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना जाता हैं।

SBI बैंक में Online खाता खोलने के लिए योनो aap इंस्टॉल करे फिर न्यू टू SBI विकल्प को सेलेक्ट करके खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू करे अकाउंट Open Process में अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स भरे फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नोमिनि से संबंधित भरे ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

History of SBI- कुल कितनी शाखाएं और ATM है?

ग्राहकों के अटूट विश्वास की वजह से आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भरोसा कायम किया है। और यही वजह है कि आज 2023 मैं यह एक बहुत ही बड़ा बैंक नेटवर्क बन गया है। फुल 22,000 से अधिक शाखाओं और 58000 से अधिक एटीएम मशीनों के साथ भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सेवा लगातार प्रदान कर रहा है।

आउटलेट एवम CSP

कारोबार को बढ़ाने और ग्राहकों के जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब तक 66 हजार से अधिक छोटे-बड़े बैंक बीसी केंद्र का निर्माण किया है। जो भारत के अन्य गांवों और कस्बों में है। यह सभी आउटलेट कस्टमर सर्विस प्वाइंट के नाम से जाने जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग से जोड़ने और पैसे की लेनदेन के लिए भारतीय स्टेट बैंक मध्य स्तर पर कार्य करती है।

 

History of SBI

History of SBI

 

के अतिरिक्त स्टेट बैंक के कुल 11 सहायक कंपनियां हैं जिनके नाम नीचे दी गई है

  • एसबीआई जनरल इन्शुरन्स
  • SBI लाइफ इन्शुरन्स
  • एसबीआई म्यूच्यूअल फंड
  • SBI कार्ड

इस प्रकार से और भी 7 अंगभूत है परन्तु उपरोक्त के चार ज्यादा प्रचलित हैं.

History of SBI-SBI का मालिक कौन है?

भारतीय स्टेट बैंक भारत सरकार के अधीन कार्य करती है यह एक सरकारी बैंक है इसका मालिकाना हक किसी व्यक्ति विशेष के पास नहीं है बल्कि इसे चलाने के लिए चेयरमैन की नियुक्ति की जाती है। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष भारत के जितने भी बड़े अनुसूचित व्यवसायिक हैं जैसे एचडीएफसी एक्सेस वह आईसीआईसीआई इन सभी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और केंद्रीय निर्देश मंडल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक को ब्रिटिश भारत में सबसे पहले सन 1996, 2 जून को प्रथम प्रेसीडेंसी बैंक की नीव ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा रखा गया था जिस बैंक का नाम था बैंक ऑफ कोलकाता

इसके बाद इस बैंक का नाम 2 जनवरी 1809 को इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल हेड क्वार्टर कर दिया गया था। स्टेट बैंक का इतिहास बहुत गहरा है और यह कई चरणों में होते हुए आज हमारे बीच भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक मिसाइल खड़ा है।

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आजाद भारत में फिर बदला स्वरूप

2 जून 1806Bank of Kolkata
2 जनवरी 1809Bank Of Bangal headquarters
15 अप्रैल 1840Bank of Bombay headquarters
1 जुलाई 1843Bank of Madras
27 जनवरी 1921Imperial Bank of India
01 जुलाई 1955State Bank of India

 

 इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आप सभी को पता चल गया होगा कि State Bank of India स्थापना 1 जुलाई 1955 को किया गया था।

History of SBI-SBI किस देश का बैंक है?

भारतीय स्टेट बैंक की नींव ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा रखा गया था परंतु यह कंपनी पूरी तरीके से भारतीय बैंक है। आज के समय में एसबीआई की, भारत के अलावा अन्य देशों में भी इसकी शाखा चल रही है। जैसे कि यूनाइटेड स्टेट (अमेरिका), यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, लंदन, सिंगापुर जैसे देशों में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चलाई जा रही है।

भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी जानकारी, या आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में जरूर पूछें। और भी इसी तरह रोचक जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जरुर जुड़े।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *