EPF e-Passbook: EPFO ने जारी किया Digital Passbook ऐसे करें बैलेंस जांच

EPF e-Passbook यदी आप भी एक EPFO Account Holder हैं, और आपको भी अपने बैलेंस चेक करने के लिए परेशानी का सामना करना होता है या ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए तथा आपको अपने EPFO Account का बैलेंस चेक करने के लिए EPFO के द्वारा EPF e-Passbook को लांच किया गया है। जिसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त होगी।

आपको बता दें कि ईपीएफ पासबुक को चेक करने के लिए अपने साथ में UAN Number तथा Password को साथ में रखना होगा। इसके माध्यम से आप आसानी से लॉगइन करके आप अपना EPF e-Passbook को देख सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

EPF e-Passbook: Overview

Name of the ArticlePF Balance Check 2023
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleEPF e-Passbook Check Kaise kare?
Mode of PF Balance CheckOnline + Offline ( As Per Your Choice )
RequirementsUAN Number + Password etc.
Official WebsiteClick Here

EPFO ने बैलेंस जांच के लिए Digital e-Passbook Portal लॉन्च किया EPF e-Passbook

Employee Provident Fund Organisation के सभी कर्मचारियों का अपने EPFO Balance चेक करना चाहते हैं, उन्हें इस आर्टिकल के माध्यम से जारी किया गया EPF e Passbook के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें कि EPF e-Passbook को चेक करने के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया को अपनाना होगा। इस प्रक्रिया में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे ताकि आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सके।

EPF e-Passbook

EPF e-Passbook

 

Step by Step Online Process of EPF e-Passbook

EPFO के आप सभी कर्मचारी को अपने EPF e Passbook को चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करके आप आसानी से अपने ई पासबुक को चेक कर सकते हैं जो इस प्रकार दिए गए हैं।

  • EPF e Passbook को चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Services का Menu tab पर For Employee का विकल्प मिलेगा जहां पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर एक नया पेज खुलेगा जहा पर Member Passbook पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहां पर आप अपना UAN Number को दर्ज कर अपने पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • Login पर क्लिक करें उसके बाद आप आसानी से अपने EPF e-Passbook को चेक कर पाएंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

online

online

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023

 

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *