Dream 11 Tricks Winner यदि आप भी Dream 11 Team बनाने की सोच रहे हैं, तो इंतजार मत किजिए। क्योंकि एक दिन Dream 11 Tricks Winner जरूर बनेंगे। ऐसे ही बिहार के एक युवा रिक्सा चालक नीतीश कुमार ने रातो-रात करोड़पति बन गए।
आपको बता दें कि Dream 11 पर टीम बनाकर रातोरात करोड़पति बनने वाले युवा नीतीश कुमार के अनुभवों को साझा करेंगे। ताकि इसका पुरा पुरा लाभ प्राप्त हो सके।
Table of Contents
जिया हो बिहार के लाला इस गीत को साकार करने वाले युवा रिक्सा चालक ने जीते 1.02 करोड़ रुपए और Audi Car 🚗
बिहार के इस लाल ने Dream 11 Tricks Winner 🏆 सफलता के परचम और झंडे लहराते हुए ना केवल 1.02 करोड़ रुपए जीते वल्कि अपने घर के बाहर चमचमाती Audi Car 🚗 भी खड़ी कर दी। ये सब हुआ Dream 11 Tricks Winner की वजह से।
बिहार का लड़का कैसे बना Dream 11 Winner
Dream 11 Tricks Winner तेजी से वायरल हो रहे इस न्यूज के बारे में पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई की बिहार के रहनेवाले युवा नीतीश कुमार जो अपनी जीविका के लिए e-Riksa चलाते थे। वह Dream 11 Tricks Winner के लिए एक टीम बनाएं थे।
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के द्वारा बनाई गई Dream 11 Team ने जीत हासिल किया है। इसी के वजह से नीतीश द्वार बनाई गई team के लिए नीतिश कुमार को पुरे 1.02 रूपए के साथ एक Audi Car 🚗 की जीत हासिल हुई है।
Dream 11 Winner नीतीश कुमार कहा के रहने वाले हैं?
Dream 11 पर धूम मचाने वाले बिहार के नीतीश कुमार जिला गोपालगंज के सदर प्रखंड के चतुर बाघा गांव के निवासी श्री शिवजी यादव के पुत्र हैं और अपने जिला गोपालगंज में निवाश करते हैं।
Dream 11 पर लगातार 3 वर्षों के हार के बाद मिली छप्पर- फाड़ जीत
- अपने इंटरव्यू में नीतीश कुमार ने कहा कि वह लगातार पिछले 3 वर्षों से ड्रीम 11 पर अपनी team बना रहे थे। लेकिन उन्हे हर बार हार का ही सामना करना पड़ता था।
- इसी क्रम में नीतीश ने अप्रेल 2023 मे 49 रुपया लगाकर फिर एक टीम बनाई । लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ।
- उन्हे उनके बैंक खाते में 1.02 करोड़ रुपए की राशी जमा होने का msg और Audi car जितने का msg प्राप्त हुआ। जिसके बाद पुरी भारत में इस चमकते सितारे की चर्चा होने लगी।
Note – ध्यान दें इस गेम को खेलने में आपको वित्तीय जोखिम की आदत लग सकती है, यह गेम को अपनी जिम्मेवारी पर खेलें। |
Disclamer :- आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी Dream 11 के कई वेबसाइटों के अनुभव के आधार पर दिया गया है। इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आप हमारे टीम से संपर्क कर इसे सुधार किया जा सकता है। Dream 11 मे पैसा लगाने से वित्तीय जोखिम की संभावना है इसकी आदत लग सकती है । अपने रिस्क पर खेले ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Link
- Dream 11 Tricks 1st Rank प्राप्त करने वाले ने बताए सारे राज, इस प्रकार बनाए टीम
- Dream 11 Winner Tricks 2 करोड़ के विजेता ने खोले राज़, ऐसे बनाते है जीतने वाली टीम
- Dream11 Team Selection करोड़ों रुपया जीतने का राज देख लो
- Dream 11 Tricks 2 करोड़ के विजेता ने खोले राज़, ऐसे बनाते है जीतने वाली टीम
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।