CTET Certificate Validity: सीटेट के सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बदलाव, सीटेट 2023 से लागू होंगे नए नियम.

CTET Certificate Validity Update: सीटेट परीक्षा के प्रमाणपत्र मान्यता में हुआ बदलाव, सीटेट 2023 से लागू होंगे नए नियम। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं।जिसमे सबसे बड़ा बदलाव इसके Sertificat की मान्यता को लेकर है। आपको बता दें कि NCTE द्वारा पहले ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की अवधि को 7 वर्षों से बढ़ाकर LifeTime कर दिया था।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

CTET Certificate Validity Update: सीटेट परीक्षा के प्रमाणपत्र मान्यता में हुआ बदलाव, सीटेट 2023 से लागू होंगे नए नियम। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं।जिसमे सबसे बड़ा बदलाव इसके Certificat की मान्यता को लेकर है। आपको बता दें कि NCTE द्वारा पहले ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की अवधि को 7 वर्षों से बढ़ाकर Life Time कर दिया था।

 

CTET Certificate Validity Update- Overview

 

ExaminationEligibility Test
OrganizationCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Article categoryCTET July 2023 Result
Exam NameTeacher Eligibility Test TET
YearJuly – 2023
Official websitewww.ctet.nic.in
Downloadयहाँ क्लिक करें 

 

 

सीटेट के सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बदलाव (CTET Certificate Validity Update)।

 

CTET Exam 2023 से जारी होने वाले प्रमाणपत्र की वैध्यता को लेकर Update आया है। सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भी लाइफ Time वैध्यता के लिए प्रमाणपत्र दिया जायेगा। अर्थात CTET Certificate की मान्यता भी आजीवन वैध्य कर दी गयी है। और ये नियम 2023 अगस्त में होने वाली सीटेट परीक्षा से लागू कर दिया जायेगा।

 

 

NCTE ने TET के लिए जारी किये दिशा निर्देश.

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् NCTE ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुछ नियम निर्देश जारी किये हैं जिनका उल्लेख आगे किया गया है।

  • साल में कम से कम 1 बार शिक्षक पात्रता आयोजित होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में कितनी भी बार भाग लेने पर कोई भी पाबन्द नहीं होना चाहिए।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता मौजूदा सरकार निर्धारित करेगी जिसके उपरान्त नियुक्ति की जाएगी।
  • अभ्यर्थी TET परीक्षा में अपना अंक बढ़ाने के लिए जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं।

 

CTET Certificate Validity Update

CTET Certificate Validity Update

 

 

CTET Exam 2023 का आयोजन अगस्त माह में

 

भावी शिक्षक बनने के लिए UPTET तथा CTET Qualify करना आवश्यक है। अतः जितने भी लोग 20 अगस्त को इस CTET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है।

20 अगस्त 2023 को होने वाली परीक्षा साल का पहला एग्जाम है। CTET का दूसरा एग्जाम साल के अंत में दिसम्बर माह तक आयोजित कराया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार CTET की परीक्षा Offline के माध्यम से सम्पन्न होगी। जोकि पिछली बार Offline माध्यम से हुई थी।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

सीटेट शैक्षिक योग्यता – सीटेट पेपर- I (प्राथमिक चरण)

  • सीटेट पात्रता मानदंड 2023 के अनुसार, कक्षा I से V तक के सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम निम्नलिखित शैक्षिक आवश्यकताओं में से एक को पूरा करना होगा।
  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना चाहिए या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।

या.

  • एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार, कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

Online Bihar

Online Bihar

Online Bihar

CTET Certificate Validity Update

 

धन्यवाद।……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *