Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023: जाने इस योजना की पूरी डिटेल्स और देखे कौन ले सकता है इसका लाभ

Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023: जैसे की हम और आप सब जानते है कि बाढ़ को आने से बहुत से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है । उनलोगों की खेत खराब हो जाती है पूरी तरह से और उन किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

इस गंभीर हालत में किसानों को ज्यादा मदद की जरुरत होती है। जिसके लिए सरकार ने एक  Bihar Fasal Bima yojna चलाया है  की जिसे अंतर्गत किसान के फसलो  बिमा किया जाता है ।

 

 

Bihar Fasal Bima Yojana Latest Update 2023 Overview

 

राज्य का नामबिहार
योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023
फसल का प्रकाररबी फसल 2023
आर्टिकल का प्रकारSarkari Yojana
20 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त होने पर कितने रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी?7,500 रुपय प्रति हेक्टेयर
20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षतिग्रस्त होने पर कितने रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी?10,000 रुपय प्रति हेक्टेयर
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब से शुरु होगी?1 जनवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि क्या है?31 मार्च, 2023
आधिकारीक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

 

Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023 किसानों को दिए जाने वाले लाभ

Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023: के तहत किसानों को कई प्रकार के लाभ दिए जाते है। यह योजना किसानों को उनकी फसले बर्बाद होने  के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का जरुरी  माध्यम है । इस योजना के मुताबिक अगर किसान की फसल किसी भी प्रकार के आपदा से बर्बाद हो जाती है। तो उनलोगों को नुकशान की राशि का मुआवज़ा मिलता है ।

 

Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023

Bihar Fasal Bima Yojna Latest Update 2023

 

इसके ही इलावा किसानों को प्रीमियम दरे भी आधारभूत बिमा राशि की तुलना में बेहद कम होती है । इससे किसानों की बढ़ी हुई बोझ से छुटकारा मिलता है और वे अपनी मेहनत से आराम से अपने कृषि कामो में लग सकते हैं । इसी तरीके से Bihar Fasal Bima Yojna 2023 किसानों को स्थायी और सुरक्षित आय का स्रोत प्रदान करके आर्थिक दिशा में आगे बढ़ने में बहुत मदद करती है।

 

Required Documents For Bihar Fasal Bima yojna

  • 1:- बैंक पासबुक
  • 2:- जमीन के दस्तावेज
  • 3:- पेन कार्ड
  • 4:- राशन कार्ड
  • 5:- समग्र आईडी
  • 6:- निवास प्रमाण पत्र आदि

 

Biha Fasal Bima Yojna 2023 पात्रता मानदण्ड

  • सभी किसानों का पंजीकरण: योजना के लाभार्थियों बिहार के किसानों का पंजीकरण किया जाना जरूरी है ।
  • किसान का छेत्रिय पंजीयन: योजना के लाभार्थी को उनके कृषि विभाग में पंजीकरण करवाना होगा ।
  • किसानों की पहचान पत्र: , आधार कार्ड , योजना के लाभार्थी को अपनी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की जानकारी जमा करनी होगी ।
  • फसल की बिमा के लिए अवेदन: योजना के लाभार्थी को खास निर्धारित समय के अनुसार फसल बीमा के लिये आवेदन करना होगा।
  • किसान के खाता का विवरण: योजना के लाभार्थी को अपने बैंक खाते का विवरण जमा करना होगा ।
  • किसान की भूमि का प्रमाण पत्र: योजना के लाभार्थी को अपने खेतबाड़ी की जमीन के कागज को जमा करना होगा ।
  • पहचान पत्र संख्या : योजना के लाभर्ती को पहचान पत्र की संख्या के जानकारी जमा करनी होगी जैसे , वोटर मुद्रा , पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि।

 

 

How to Apply For Bihar Fasal Bima yojna Latest Update 2023

 

  • बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर जाये और इसके संचालित आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
  • पोर्टल पर पंजीकरण करे और अपनी विवरण और किसान और किसान पंजीयन संख्या जैसी जरूरी जनकारी को प्रदान करे ।
  • योजना विवरण को प्राप्त करे और योजना के बारे में अच्छे से जनकारी प्राप्त करे।
  • आवेदन पत्र को भरे ,आवेदन पत्र को डॉउनलोड करे और इसको अच्छे से भरे आपको कृषि सम्बंधित जानकारी ,फसलो के बारे में जरुरी दस्तावेज जमा करे।
  • दस्तावेज जमा करे : अवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज को जमा करे। जैसे आवेदन करने वालो की पहचान पत्र ,बैंक खाता ।
  • आवेदन जमा करे।: भरे गये आवेदन पत्र को सम्बन्धित विभाग या पोर्टल पे जमा करे।
  • अनुग्रहित करने की इतेजार करे। आवेदन जमा करने के बाद आपको आपके आवेदन करने की स्तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

 

online

online

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

 

F&Q Bihar Fasal Bima yojna Latest Update 2023

 

Q -कौन इस योजना का लाभ ले सकता है ?

इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के किसानों को ही मिल सकता है।

Q- कैसे मुआयेजा मिलेगा अगर मेरी फसल नष्ट हो जाती है।?

अगर आपकी फसल बर्बाद हो जाती है तो आपको कंपनी के द्वारा नुकसान राशि का मुआयेजा मिलेगा।

Q- इस योजना की अंतिम तिथि क्या है ?

इस योजना की अंतिम तिथि बिहार फसल बिमा योजना की तरफ से अप्रैल 2023 है ।

Q- योजना में कैसे नुकशान की राशि की गणना होती है।?

इस योजना में नुकशान की राशि की गणना करने के लिए कृषि विशेषज्ञ द्वारा नुकसान की मात्रा का मूल्यांकन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *