Bihar DELED 2021 fee refund | Apply Online right now direct link

Bihar D.El.Ed Joint Exam 2021 Fee Refund Online

Bihar D.El.Ed Exam Form Fee Refund

 

Bihar DELED 2021 fee refund बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रशिक्षण सत्र 2020 – 22  के परीक्षा शुल्क वापस करने के संबंध में बिहार बोर्ड ने एक सूचना जारी किया है, पिछली बार हाई सूचना में अप्रैल मैं फ्री फंड किया जा रहा था लेकिन कुछ कारण बस सभी छात्रों का फी वापस नहीं हो पाया , बाकी रह गए उन सभी छात्रों को बिहार बोर्ड की तरफ से फ्री फंड करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Bihar DELED 2021 fee refund बोर्ड ने यह स्पष्ट बताया है कि तय समय के बाद यदि आप अपनी बैंक डिटेल्स देते हैं तो आपकी  फी वापसी नहीं हो पाएगी, साथ ही अपनी सभी डिटेल्स सही भरें क्योंकि Payment Refund  करेक्शन के लिए दोबारा से पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

Bihar DELED 2021 fee refund: प्रशिक्षण सत्र 2020 – 22 में अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए आवेदन शुल्क की राशि को ऑनलाइन के माध्यम से उनके बैंक खाते 

Bihar DELED 2021 fee refund

में वापस करने के लिए विभाग द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया था जिसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर और  जन्म तिथि अंकित कर लॉगइन करना था। तथा विद्यार्थी Mandatory Field मैं रोल नंबर होने के कारण लॉगिन नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण मैंडेटरी फील्ड में से रोल नंबर को हटा दिया गया है।
तथा विद्यार्थी अब अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि एंट्री कर बोर्ड के वेबसाइट पर दिनांक 29 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 तक लॉगिन कर अपने बैंक डिटेल्स को भर सकते हैं। इसके बाद दिया गया बैंक डिटेल्स मान्य नहीं होगा।

 

Bihar DELED 2021 fee refund

Bihar DELED 2021 fee refund: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज 29 जून को बिहार डीएलएड 2020 परीक्षा के लिए छात्रों से लिया गया फीस को वापस करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, बिहार विद्यालय समिति ने उन सभी विद्यार्थी अभिभावक एवं शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा है कि जिन विद्यार्थी का आवेदन कैंसिल हो गया था उनका परीक्षा शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से वापस किया जाना है, जो विद्यार्थी अपना फीस वापस पाना चाहते हैं तो बताए गए निर्धारित तिथि को अपने आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

Application of Bihar DELED 2021 fee refund

CategoryAmount
UR/OBC Other State :Rs. 960/
SC/STRs. 760 /
PWD :Rs. 760 /
Payment Mode :Online Fee Refund Direct Bank Account

उम्र सीमा 17 वर्ष न्यूनतम रखी गई है जब की अधिकतम उम्र सीमा तय नही है ।

 

Age Limit ( as on 01-07-2021 ) 
Minimum :17 Years
Maximum Years
Age relaxation is applicable as per rules

How To Apply Online Bihar Deled

  1. ऑफिशियल वेबसाइट http://dirsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  2. इसके बाद डीएलएड और अंत में शुल्क वापसी पर क्लिक करें।
  3. अब यहां पर अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें।
  4. लॉग इन करने के बाद अपना आवेदन संख्या दर्ज करें।
  5. आवेदन संख्या दर्ज करने के बाद जहां आपसे आपके बैंक डिटेल्स मांगा जाएगा
  6. बैंक डिटेल्स भरने के बाद बैंक पासबुक या कैंसिल चेक अपलोड करें।
  7. इस प्रकार से आप आसानी से अपने exam fee को वापस अपने खाते पर प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links

Apply online

Link Activate 29/06/2021

Download Official Notificationclick here
Latest government jobs click here
Official websiteclick here

 

Read More:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *