Bihar Caste Based Survey 2023 बिहार में अब कोड बताएगा किस जाति के हैं आप, इन नंबरों पर होगी ब्राह्मण राजपूत और यादव की पहचान
बिहार में अब अंकों के द्वारा अलग-अलग जातियों की पहचान की जाएगी। बिहार में 215 जातियों की गणना के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किए गए हैं। जाति आधारित जनगणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और ऐप के माध्यम से जातियों के नाम के साथ यह विशेष अंक रहेगा।
Table of Contents
Bihar Caste Based Survey 2023
Bihar Caste Based Survey 2023 बिहार में जातियों के लिए कोड तय किया गया है। किसकी कौन सी जाती है यह अंको से पता लगाया जा सकता है। प्रत्येक जाति का एक अलग अलग कोड अंकों के रूप में होगा। जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और ऐप पर जातियों के नाम के साथ विशेष अंक भी दिया गया है।
जाति पूछ कर गणना कर्मी अंक अंकित करेंगे। 15 अप्रैल से होने वाले दूसरे चरण की जाति आधारित गणना में 215 एक अन्य मिलाकर कुल 16 जातियों की आबादी की गिनती की जानी है। 4 अप्रैल तक अधिकारियों से लेकर गणना कर्मियों को प्रशिक्षण पूर्ण करा दिया जाएगा।

Bihar Caste Based Survey 2023
बनिया में सबसे ज्यादा 20 जातियां
Bihar Caste Based Survey 2023 अलग समुदाय के सामान्य से लेकर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के जातियों के लिए अलग-अलग कोड तय किए गए हैं। गोट्या अंक का उपयोग भविष्य की योजना तैयार करने आवेदन व अन्य रिपोर्ट के लिए किया जा सकेगा। उदाहरण बनिया जाति काले तो कोर्ट संख्या 124 है। बनिया जाति में चूड़ी, मायरा, रोनिया, पंसारी, मोदी, क्रेशा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कसौधन, गंधाबनिक, गुलदार, गोदर आदि शामिल है। 216 जातियों के कोर्ट की बात करें तो एक नंबर पर अगरिया जाति को रखा गया है। अन्य कोड 216 है। 215 मा कोड संख्या केवानी जाति के लिए है।
Bihar Caste Based Survey 2023 इस प्रकार कोड का निर्धारण
- ब्राह्मण के लिए 128,
- राजपूत के लिए 178,
- भूमिहार के लिए 144,
- यादव के लिए 167,
कोड ब्राह्मण के लिए 128, राजपूत के लिए 178, तो भूमिहार के लिए 144 कोड रखा गया है। अपनी जाति का अंक 25 और कुशवाहा कोइरी का 27 है। यादव जाति में ग्वाला अहीर गोरा घासी मेहर सदगोप लक्ष्मीनारायण गोला के लिए कोड संख्या 167 है। Bihar Caste Based Survey 2023
Bihar Caste Based Survey 2023 दोहरी प्रविष्टि होने पर पकड़ लेगा ऐप
पटना जिले में 12831 गणना कर्मियों को 15 अप्रैल से 15 मई तक 7352729 लोगों की गणना करने के लिए रखा गया है। एक व्यक्ति की गणना एक ही स्थान पर होगी। यदि कोई व्यक्ति कहीं और भी रहता है तो उससे पूछ कर एक जगह से ही गणना की जाएगी। यदि दोहरा गणना होगी तो उसे एप या पोर्टल पकड़ लेगा। इसके अलावा 5 स्तरों पर डेटा की जांच की जाएगी। Bihar Caste Based Survey 2023
Bihar Caste List 2023 Click Here
OBC Caste List in Bihar Click Here
EBC Caste List in Bihar Click Here
SC Caste List in Bihar Click Here
ST Caste List in Bihar Click Here
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
- Bihar Rojgar Mela 2023
- Bihar Berojgari Bhatta Online Apply, Eligibility, Documents
- Free Ration Card Aadhar Linking

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।