Bihar Budget 2023 Jobs Notification युवाओं के लिए रोजगार और पढ़ाई

Bihar Budget 2023 Jobs Notification बिहार बजट 2023 नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नई आर्टिकल में, दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी हैं तो आपके लिए बिहार सरकार के तरफ से बंपर खुशखबरी आई है। दोस्तों बिहार सरकार के तरफ से बिहार बजट 2023 पेश किया जा रहा इस बजट में बिहार सरकार ने बिहार वासियों के लिए बंपर भर्ती निकाली है और किसान भाइयों के को भी एक अच्छा तोहफा दिया है इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े और इस आर्टिकल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें।

Bihar Budget 2023 Jobs Notification

किसान भाइयों के लिए बिहार सरकार ने बिहार बजट 2023 में निम्नलिखित तोहफे दिए

  • बिहार के चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत की जाएगी। इसमें दलहन, तिलहन और पोषक अनाज को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगे।ड्रोन से पौधा संरक्षण किया जाएगा।
  • बंजर जमीन में लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • गंगा नदी के किनारे बसे जिलों में ऑर्गेनिक कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा।
  • दलहन और तिलहन विकास मशीन की स्थापना की जाएगी।
  • बागवानी विकास के तहत मखाना और मधु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे मिलेट फसलो मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार मिलेट मिशन की शुरुआत की जाएगी।
  • क्षेत्रवार उपयोग फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • 8 से 10 पंचायतों पर पशु अस्पताल बनाए जाएंगे पशुओं को स्वस्थ टीकाकरण कृत्रिम गर्भधारण आदि के लिए दो रास्ते की जाएगी।
  • राज्‍य के पशुपालकों मछली पालकों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा इसके लिए 525 ₹ का प्रावधान किया है।
Bihar Budget 2023 Jobs Notification

Bihar Budget 2023 Jobs Notification

स्वास्थ्य और पर्यावरण Bihar Budget 2023 Jobs Notification

 

दोस्तों बिहार सरकार ने बिहार बजट 2023 में स्वस्थ और पर्यावरण पर भी नजर दिया है और स्वस्थ और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जो निम्न प्रकार है।

21 अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है।

आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी कैंपस में मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
बिहार के भोजपुर बक्सर और बेगूसराय जैसे जिले में स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी।

राज्य 243 विधानसभा क्षेत्रों में एक एक नया PHC के साथ पांच पांच नए स्वास्थ्य उपकेंद्र 122 स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे।

 

युवाओं के लिए स्वरोजगार और पढ़ाई Bihar Budget 2023 Jobs Notification

दोस्तों बिहार सरकार ने बिहार बजट 2023 में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार पर भरपूर जोर दिया है।
युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ₹500000 अनुदान और ₹500000 का लोन दिया जा रहा है दोस्तों इस योजना के लाभ उठा कर स्वरोजगार की शुरुआत कर सकते हैं।

  • इस योजना की शुरुआत करने के लिए सरकार ने इस साल 800 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
  • स्टार्टअप नीति 2022 के तहत स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को युवाओं 10 लाख रुपए का कैपिटल सीड फंड दिया जाएगा महिलाओं के मामले में यह 5% अधिक जबकि दिव्यांगों को 15% अधिक दिए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत हर पंचायत के 7 युवाओं (4 SC ST 3 EBC ) को ई-रिक्सा, एंबुलेंस की खरीदारी पर अनुदान दिया जाएगा।
  • गव्य विकास योजना के माध्यम से रोजगार के लिए अवसर सृजित किए जाएंगे। राज्य के 7 हजार गावों को दुग्ध सहकारी समितियों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 113.60 करोड़ रुपए।

 

सरकारी नौकरी Bihar Budget 2023 Jobs Notification

दोस्तों बिहार सरकार ने बिहार बजट 2023 में सरकार ने रोजगार पर भरपूर ध्यान दिया। सरकार ने विभिन्न विभागो में बंपर भर्ती निकाली है जो निम्न प्रकार के है।
आयोग से भर्ती

  • BPSC – 49 हजार
  • BSSC- 29 हजार
  • BTSC- 12 हजार
    Total post – 63,900

टीचरों की भर्ती

  • प्राइमरी स्कूलों में टीचर 48762 पोस्ट
  • मिडिल स्कूलों में फिजिकल टीचर 5886 पोस्ट
  • आठवीं और प्लस 2 स्कूलों में टीचर 89734 पोस्ट
  • प्राइमरी के प्रधान शिक्षक 40506 पोस्ट
  • अपग्रेडेड और नायक प्लस टू के प्रिंसिपल 6421 पोस्ट
  • इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 3021 पोस्ट
  • पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
  • बिहार पुलिस 755343 पोस्ट
  • ANM 10550 पोस्ट

 

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए

यहां क्लिक करें : CLICK HERE

Read Also

 Online New Notification

Click Here 

Notification

Click Here 

Official Notification (News)

Click Here

Official Website

Click Here

Updated: 10/03/2023 — 8:57 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *