WhatsApp Calling अब अजीब विदेशी नंबरों से आ रहे कॉल, क्या है बड़ा स्कैम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Whatsapp Calling: +21, +63 जैसे अंको में शुरु होते नंबर से क्या आपके भी WhatsApp Calling आ रही है, तो हो जाए सावधान? हमारे यहां तो तहलका मचा हुआ है। हमारे नम्बर पर भी पिछले कई दिनों से +21, +69 वाले इस विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे हैं। ये नंबर देशी नही बल्कि पुरा विदेशी है। ऐसे-ऐसे देश से कॉल आते हैं जिनका नाम आपने कभी सुना भी नहीं होगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गनीमत यह है कि हमारी जानकारी के अनुसार किसी साथ अभी तक कोई स्कैम नही हुआ है। कॉल आने के बाद लोग घरबड़ा ज़रूर जा रहे हैं। और कॉल आना बन्द भी नहीं हो रहा है, Thelalantop ने अपनी एक रिपोर्ट में लोगों के अनुभव को सझा किया है, जिसे हमने समझने की कोशिश की है, चलिए आपको भी समझाते हैं।

WhatsApp Calling स्कैम का नया तरीका क्या है?

खबर लिखे जाने तक तो कोई स्कैम नही हुआ है। सोसल मीडिया से लेकर सभी ने एक ही बात कही है। सिर्फ नार्मल कॉल या मिस्ड कॉल आ रहे हैं। आमतौर पर WhatsApp Calling स्कैम में विडियो कॉलिंग का सहारा लिया जाता है। हालांकि यह तरीका काफी पुराना है। जिसमे विडियो कॉल आते ही बिना कपड़ा के लोग नज़र आते हैं फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल किया जाता है। दूसरा यह भी है कि लोग किसी को नोकरी के लुभावने ऑफर देकर भी ठगी करते हैं।.

 

WhatsApp Calling

WhatsApp Calling

 

 

अब ऐसे कॉल आमतौर पर कोई उठाता ही नहीं है । यह ठगी का नया तरीका है, इनका असल मकसद का पता अभी तक नहीं चल पाया है। आप भी इन नंबरों से आए कॉल से सावधान रहें। अगर गलती से रिसीव कर लिए तो क्या हुआ इसकी जानकारी हमे ज़रूर साझा करें। यदी आपके साथ कोई स्कैम या धोखाधड़ी हुई तो इसकी रिपोर्ट Cyber Cell में अपनी शिकायत बिना देरी किए दर्ज कराएं।
अब इन सभी से बचने के उपाय को समझते हैं ।👇🏻

WhatsApp Calling करने का तरीका

नॉर्मल फोन वाले वॉइस कॉलिंग से काफी अलग है WhatsApp Calling करना। 3 तरीके हैं व्हाट्सएप कॉलिंग करने के पुराने तरीको से लेकर मॉडर्न वाले तक।

WhatsApp Trick बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं चैटिंग व कॉलिंग, यह नया ट्रिक ऐसे करेगी काम

  • WhatsApp Calling के लिए पहला और सबसे पुराना तरीका नंबर को अपने कांटेक्ट या फोन बुक में सेव करें, नंबर सिंक होने के बाद WhatsApp Calling करें।
  • दूसरा तरीका यह भी है अपने ब्राउज़र में wa.me के आगे नम्बर लिखकर सर्च करें और फिर नम्बर के चैट स्क्रीन पर आ जानें के बाद कॉल टैब में आ जाने के बाद कॉल किया जा सकता है।
  • तीसरा तो नया तरीका यह है कि, किसी भी नया नंबर को चैट में टाइप करें फिर उस पर क्लिक करें चैट और कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

कहने का मतलब यह है कि इन तीनों तरीकों का इस्तेमाल करने में काफी समय लग जाता है ऐसे में कोई थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप की मदद से WhatsApp Calling करना आसान हो सकता है। ऐसे आपके द्वारा पीना नंबर सेव किए whatsapp मैसेज और कॉलिंग करने का तरीका बहुत है। हे कॉल और इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए भी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब जंतरी का कोई नई नहीं है ऐसे एप्लीकेशन की लाइन Play store पर लगी हुई है। व्हाट्सएप कॉलिंग स्कैम मैं ऐसे ही किसी तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा हो। ऐसे में आपको भी आ रहे इन फर्जी कॉल से सावधान रहना होगा। चलिए जान लेते हैं इनसे बचने के कुछ तरीके।👇🏻

Fack WhatsApp calling कुछ नहीं करना

आप सही पढ़ रहे हैं आपको फेक व्हाट्सएप कॉलिंग से बचने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है कॉल को रिसीव नहीं करना है। कॉल कॉन्टिग्स कनेक्ट करके ब्लॉक एंड रिपोर्ट का बटन दबा दीजिए। जिससे उसी नंबर से दोबारा कॉल आपके नंबर पर नहीं आ सके। फिलहाल अभी के लिए यही तरीका है लेकिन इतने भर से काम नहीं चलेगा कहने का मतलब है हो सकता है आपके पास भी msg आ रहा है तो इस चरण को पालन करें।

  • पहला msg आते ही चैट स्क्रीन नां पर क्लिक करें।
  • अब बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे मीडिया लिंक्स या म्यूट
  • स्क्रॉल करके निचे आने पर ब्लॉक और रिपोर्ट का आप्शन नजर आयेगा।
  • नंबर को ब्लॉक नही करना है वल्कि रिपोर्ट भी करें।

ऐसा नंबरों को ब्लॉक करने के बाद आपको इन नंबरों से छुटकारा मिलेगा लेकिन नए नंबर से कॉल आ सकते हैं। उम्मीद है कि व्हाट्सएप किए आई बहुत जल्द ही अनजान नंबर वाले गड़बड़ नंबर कोमेटा के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा कंपनी जल्द ही अनजान नंबर से कॉल और ऑटो ब्लॉक करने वाले फीचर को लॉन्च करने वाली है।

 

 

Dream11 Team Selection

online

online

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *