WhatsApp Trick WhatsApp पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करने के लिए या उनके नंबर पर WhatsApp Calling करने के लिए उनका नंबर सेव करना होता है। हालांकि कंपनी के तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस नई WhatsApp Trick की मदद से किसी भी व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना आप आसानी से व्हाट्सएप कॉलिंग या चैटिंग कर सकते हैं।
मेटा के पॉपुलर ऐप व्हाट्सएप का यूज हर एक व्यक्ति करता है। शान इंटरफ़ेस के साथ आने वाले इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है। केवल एक टाइप के माध्यम से ही यूज़र अपने जरूरी मैसेज, चैटिंग, कॉलिंग, विडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, Stutas किसी दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकता है।
WhatsApp Trick WhatsApp की जरूरत के अनुसार बहुत से फीचर लागू किया है। हालांकि अभी तक यूजर को किसी नए नंबर से बात करने तथा उनसे किसी डाटा को साझा करने के लिए किसी तरह की कोई खास सुविधा नहीं दी गई है।
जल्द आएगा अनजान नंबर से बात करने का फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर के लिए व्हाट्सएप के तरफ से बहुत ही जल्द अनजान नंबर को बिना सेव किए चैटिंग या कॉलिंग करने की सुविधा के लिए काम कर रही है। हालांकि तब तक एक खास ट्रिक (WhatsApp Trick) की मदद से आप अपना काम आसान बना सकते हैं। अगर आप भी अनजान नंबर से बात या चेटिंग करना चाहते हैं तो इस WhatsApp Trick को अपनाना होगा।
इस WhatsApp Trick का कर सकते हैं इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Contect App पर जिससे बात करना है उनका no डायल करें।
- इसके बाद इस न0 को कॉपी करें।
- अब WhatsApp को ओपन करें।
- यहां पर अपने me Contact पर चैट बॉक्स पर No पेस्ट करना है।
- नंबर सेंड करने के बाद उस पर सिंगल क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पॉप -अप खुल जाएगा ।
- इसमें Chat या Call का ऑप्शन अपने जरूरत के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।
- जैसे ही इन दोनों ऑप्शन मे से किसी एक को चुनेंगे WhatsApp चैट पेज पर पहुंच जाएंगे।
उपर दिए गए नंबर को बिना सेव किए आसनी से Msg या Calling कर सकते हैं।
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
- Bihar Rojgar Mela 2023
- Bihar Berojgari Bhatta Online Apply, Eligibility, Documents
- Free Ration Card Aadhar Linking