Biography of Dhirendra Krishna Shastri (बागेश्वर धाम सरकार)। महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संपूर्ण जीवन परिचय 2023

Biography of Dhirendra Krishna Shastri बालाजी बागेश्वर धाम सरकार इनका पूरा नाम श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। और इनका कई उपनाम है। बालाजी महाराज, बागेश्वर धाम सरकार, बागेश्वर महाराज के नाम से जाने जाते हैं।

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में भारत के मध्यप्रदेश राज्य छतरपुर जिले गढ़ागंज नामक गांव में एक गरीब हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ, इनके पिता का नाम श्री रामकृपाल गर्ग और माता का नाम श्रीमती सरोज गर्ग है।

इनके धर्मगुरु श्री जगतगुरु रामभद्राचार्य हैं। बागेश्वर धाम सरकार नाम से विख्यात बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक हिंदू कथावाचक है। जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल हनुमान जी के मंदिर में पीठाधीश्वर तथा पुजारी है।

 

Biography of Dhirendra Krishna Shastri

Biography of Dhirendra Krishna Shastri 

 

लोगों का मानना है कि जो भी व्यक्ति अपनी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार में लगाता है महाराज उनकी समस्याओं का एक कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं।

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का कहना है की हमें हनुमान जी से दिव्य शक्ति प्राप्त है। तो कई लोग इससे उनको चमत्कार मानते हैं।.

Biography of Dhirendra Krishna Shastri

पूरा नामधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मशहूर या प्रसिद्धि मिलीबागेश्वर धाम से
प्रशिद्ध नामबालाजी महाराज।,बागेश्वर महाराज ,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
जन्म4 जुलाई 1996
जन्म स्थानगढ़ा गाँव ,छतरपुर जिला (मध्य प्रदेश)
वर्तमान आयु27 साल
जातिपंडित
धर्महिन्दू
पिता का नामरामकृपाल गर्ग
माता का नामसरोज गर्ग
दादाजी का नामभगवान दास गर्ग
भाई-बहनशालिग्राम गर्ग (छोटा भाई)
इसकी एक बहन भी है
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शैक्षिक योग्यताकला वर्ग से ग्रैजुएशन (B.A)
पेशा /व्यवसायकथावाचक,सनातन धर्म प्रचारक, दिव्य दरबार, यूट्यूब चैनल
धीरेन्द्र शास्त्री जी के गुरुजगद्गुरु रामभद्राचार्य (वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित)
इनकम /कमाई3 से 4 लाख
Net worth19.5 करोड़

 

Biography of Dhirendra Krishna Shastri बालाजी बागेश्वर धाम सरकार का प्रारंभिक जीवन

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन उनके गांव गढ़ा में ही बीता है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। वह एक सामान्य गरीब ब्राह्मण हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बचपन में आस-पास के गांव में रामचरित्रमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे। वर्तमान में बाबा धीरेंद्र के शास्त्री अविवाहित हैं परंतु जल्द ही शादी करने का विचार कर रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

online

 

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा। Biography of Dhirendra Krishna Shastri Education

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से ग्रहण कि और इसके बाद उन्होंने अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर गंज नामक गांव में जाकर 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद स्नातक(BA) की पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी बिहार से पूरी कि।

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री परिवार।Biography of Dhirendra Krishna Shastri Family

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं, इनकी परिवार एक छोटी परिवार है। इनके परिवार मे पिता श्री राम कृपाल गर्ग और माता सरोज गर्ग हैं। उनके दादाजी श्री भगवान दास गर्ग हैं इनके एक छोटे भाई शालिग्राम गर्ग और एक छोटी बहन रीता गर्ग है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी का विवाह अभी नहीं हुआ है।

online

online

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

बागेश्वर धाम की ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री फेसबुक पेज /अकाउंटयहाँ क्लिक करें
Dhirendra Shastri ट्वीटर अकाउंटयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *