Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 : किसान भाईयों की बल्ले बल्ले अब हर किसान को मिलेगा 45 हज़ार का अनुदान राशि,जानें कैसे करें आवेदन : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नई आर्टिकल Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 में।
अगर आप बिहार के मूल निवासी है और खेती बारी करते हैं तो आप के लिए खुशखबरी है, Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 के तहत अब हर किसान भाईयो को पपीते की खेती करने के लिए 45 हज़ार रुपये का अनुदान राशि मिलेगा। इससे किसान अपनी खेती को और बेहतर बना सकेंगे और आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है और इसका पूरा प्रोसेस क्या है? इस लिए आपको सलाह दी जाती है कि आप हमारी आर्टिकल को ध्यानपुर्वक अंत तक पढ़े और इस बेहतरीन मौका का फायदा उठाये ।\
Table of Contents
Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 -Overview
Article Name | Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 : किसान भाईयों की बल्ले बल्ले अब हर किसान को मिलेगा 45 हज़ार का अनुदान राशि,जानें कैसे करें आवेदन |
Yojana | Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 |
Department | कृषि विभाग बिहार |
Type of Article | Papaya Subsidy |
Official Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana : पपीता की खेती करने के लिए आपको मिलेगा 75 % का सब्सिडी
किसान भाइयों, अगर आप भी कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो बिहार सरकार ने किसानों के लिए पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार Bihar Krishi New Yojana 2024 की शुरुआत की है। अब पपीता की खेती करने पर सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी, जिससे कम लागत में ज़्यादा मुनाफा कमा सकते है। इस योजना के तहत आपको बिहार में पपीते की खेती करने के लिए सरकार की ओर से 75% सब्सिडी मिल रही है, तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी।
Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 : पपीता की खेती योजना से संबंधित कुछ जरूरी बातें – यहां मिलेगी योजना की पूरी डिटेल्स
- पपीता की खेती योजना बिहार के हर जिले में लागू की गई है। ज़्यादा जानकारी के लिए आप कृषि विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
- इस योजना का लाभ कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) और अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) तक की जमीन के लिए मिलेगा।
- पपीता की खेती के लिए जरूरी पौधे आपको वैशाली के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, देसरी और कटिहार व भोजपुर की नर्सरी से मिलेंगे।
- -योजना में लाभुकों का चयन इस प्रकार होगा – सामान्य श्रेणी के लिए 78.56%, अनुसूचित जाति के लिए 20%, और अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44%। साथ ही, हर श्रेणी में 30% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Bihar Krishi Papaya Subsidy Yojana 2024 : पपीता की खेती करने के
सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बिहार के किसान है और पपीता की खेती करते हैं। और सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- आप सबसे पहले पपीता की खेती के सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए कृषि विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट, horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट खोलें।
- कृषि विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजना का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- उस के बाद अब पपीता विकास योजना पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप पपीते की खेती के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
- आपके होम पेज पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा।
- उसमें सभी जरूरी जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद, फॉर्म को सब्मिट कर दें।
Bihar Bhumi Khatiyan Online Kaise Nikale: अब घर बैठे मोबाईल से सिर्फ 5 मिनट में भूमि खतियान निकाले – Full Information
Bihar Pashu Shed Yojana 2024 | MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।