Bihar Cabinet Liquor Ban 2024 : आप सभी को पता ही होगा की हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। हालांकि कई बार आपने देखा होगा की कुछ लोग ट्रेन में सफर के दौरान शराब का सेवन भी करते हैं। तो आईए जानते हैं की रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन में शराब पीने या ले जाने के क्या नियम है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में शराब ले जाना या सफर के दौरान शराब पीना दोनों ही कानून के खिलाफ।
Table of Contents
Bihar Cabinet Liquor Ban 2024

Bihar Cabinet Liquor Ban 2024
रेलवे नियमों के अनुसार ना तो आप ट्रेन में शराब पी सकते हैं और ना ही लेकर जा सकते हैं। अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर फाइन लग सकता है। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं तो ऐसा ना करें। यदि कोई व्यक्ति ट्रेन में पीते हुए या नशे की हालत में यात्रा करते हुए पकड़ा जाए तो उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा। इसलिए आप ट्रेन में शराब ले जाने की ना सोचे क्योंकि शराब में मौजूद अल्कोहल एक ज्वलनशील पदार्थ होता है जिसे ट्रेन में ले जाना और सुरक्षित नहीं हैं।
Trending News
Bihar Cabinet Liquor Ban 2023 बिहार मद्य निषेध संशोधन के लिए मंजूरी मिल गई

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।