Whatsapp Chat Lock: अब दूसरा कोई नहीं देख सकेगा आपका प्राइवेट Chat, यह है WhatsApp का नया फीचर इनेबल करने का तरीका।

Whatsapp Chat Lock– WhatsApp पर कमाल का Feature आया है।। जिसमे आपको आपकी प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा साथ ही आपकी चैट्स भी सुरक्षित रहेगी आईए इस फीचर्स के बारे में विस्तर से जानते है।

WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। मेटा कंपनी ने WhatsApp में नया फीचर्स जुड़ा है। Whatsapp Chat Lock जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक पृमानिकर का उपयोग करके खाश चैट को लॉक करने की अनुमति देता है। इस इस फीचर्स को Whatsapp Chat Lock नाम दिया गया है।

यह फीचर्स बात चित को लॉक करने के अलावा चैट को एक अलग फोल्डर में स्टोर करेगा । साथ ही यह नोटिफिकेशन में नाम और वास्तविक संदेश को भी गुप्त रखेगा। लॉक किए गए चैट को केवल Authentication के बाद ही देखा जा सकेगा।

Whatsapp Chat Lock

 

WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के CIO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में चैट ऑफ फीचर्स (Whatsapp Chat Lock ) लॉन्च किए जाने की जानकारी दी । उन्होंने लिखा WhatsApp में नए होल्डर चैट आपकी बात चित को और अधिक निजी बनाएंगे । जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा की हम नया फीचर्स चैट लॉक शुरू करने के लिए उत्साहित है। जो यूजर्स को सुरक्षित की एक और परत के साथ सबसे अतरंग बात चित को छिपाकर रखने की सुविधा देता है।

Whatsapp Chat Lock

Whatsapp Chat Lock

उन्होंने कहा की किसी (Whatsapp Chat Lock ) चैट को लॉक करने से वह थर्ड इनबौक्स से बाहर हो जाता है। और उसे खुद के फोल्डर के पीछे रख देता है। जिससे केवल डिवाइस पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की तरह बायोमेट्रिक से देखा जा सकता है। यह नोटिफिकेशन मे भी स्वचलित रूप से उसे चैट की सामगृह को छिपा देता है।

Massage (Disappearing Massage)

स्क्रिन् शॉर्ट ब्लअकिंग वा अन्य सामिल है। नए अपडेट के साथ मेटा कंपनी WhatsApp की योपनियता और सुरक्ष का और मजबूत करना चाहती है।

 

Whatsapp Chat Lock को ऐसे करें इनेबल?

सबसे पहले आपको WhatsApp पर किसी चैट पर टैप करना है। इसके बाद चैट लॉक का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक पर आप फीचर्स को एक्टिव कर सकते है। अब लॉक चैट को देखने के लिए यूजर्स को अपने इनबॉक्स कू नीचे खींचे और अपना फोन पासवर्ड दर्ज करने या अधिकृत बायोमेट्रिक प्रमणिकरं की अवस्यंता होगी।

सुविधा उनलोगो के लिए उपयोगी होगी जिनके पास समय समय पर अपने फों को परिवार के किसी सदस्य के साथ साझा करना पड़ता है। या उन छणों में जब आपको अपना फोन किसी और को देना रहा है। और ऐसे समय में कोई विशेष Massage आता है। अगर चैट लॉक है। तो इसकी निजता बर्कार रहेगी ।

 

यह फीचर्स एंड्रॉयड और IOS dono phone पर मिलेगा अभी तक बायोमेट्रिक या पिन कोड का उपयोग कटके यूजर्स Whatsapp Chat Lock कर सकते थे लेकिन नया फीचर्स यूजर्स को खास निजी चैट को और अधिक सुरछित् करने की अनुमति देता है।ं। आपका फोन किसी के हाथ लग गया तब भी WhatsApp पर लॉक किये गए चैट की गोपनियता बनी रहेगी यानी कोई व्याक्ति उसे देख नही सकेगा

 

  • ऐंड्रॉयड और  iOS डिवाइस को व्हाट्सऐप अपडेट करें या लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें।
  • जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं उस को क्लिक करें।
  • फिर Chat lock एक नया विकल्प दिखेगा disappearing message menu के नीचे है
  • इसके Chat Lock को चालू करें और अपने बायोमीट्रिक या मोबाइल के पासवर्ड का यूज कर ऑथेंटिकेट करें।

 

Whatsapp Chat Lock से बढ़ेगी प्राइवेसी।

 

व्हाट्सऐप ने पूर्व से ही कई सुरक्षित और गोपिणीयता को लेकर काई फीचर्स जोड़े गए है। इनमें इनक्रिप्टेड चैट, end-to-end इनक्रिप्शन,  स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, बैकअप, Disappearing Massage जैसे अन्य फीचर्स  सामिल है। अब  नए अपडेट के साथ ही मेटा के यूजर्स के लिए WhatsApp के सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी खूबियों को और मज़बूत करना चाहता है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *