RPF vs GRP भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेल के द्वारा रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। रेलवे के जरिए लाखों टन माल की आयात निर्यात किया जाता है।
इस दौरान रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बिना किसी असुविधा के यात्रा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी के जिम्मे में होती है। लेकिन दोनों की जिम्मेदारियां अलग-अलग होती है। आरपीएफ और जीआरपी की नियुक्ति रिपोर्टिंग और कार्यक्षेत्र में भी काफी फर्क होता है।
Table of Contents
RPF vs GRP- RPF (Railway Protection Force)
RPF को रेलवे सुरक्षा बल कहा जाता है। इसका गठन आरपीएफ के अधिनियम 1997 के तहत किया गया था। RPF की जिम्मेदारी बेहद सुरक्षा और रेलवे की संपत्ति के साथ यात्री तथा यात्री से जुड़े मामलों की होती है।
RPF रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। और बल का प्रशासनिक ढांचा प्रशासनिक के अनुसार है। देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल RPSF की 12 बटालियन कई क्षेत्र में स्थित है। RPF को चोरी, बेईमानी से गवन और रेलवे के अवैध कब्जे से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए गठित किया गया है। मैं अनाधिकृत प्रवेश अनाधिकृत वेंडिंग महिलाओं के लिए निर्धारित डिब्बे में यात्रा, रेलवे की छत पर यात्रा दलाली, अतिचार, आदि से संबंधित अपराधों की निपटारा के लिए आरपीएफ कार्य करती है।
GRP Government Railway Police
GRP राजकीय रेलवे पुलिस कहा जाता है। GRP की प्राथमिक भूमिका भारत में रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था बनाए रखना व सुरक्षा प्रदान करना और ट्रेनों तथा रेलवे परिसर में अपराधों की जांच करना है।
GRP रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल को आवश्यक सहायता प्रदान करना साथ ही यात्रियों और यात्रा के यातायात पर नियंत्रण या भीड़भाड़ को रोकने के लिए स्टेशन परिसर के भीतर वाहन यातायात को नियंत्रण करने तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने और बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों को हटाने और फेरी लगाने और भीख मांगने से रोकने सहित कई तरह के काम होते हैं।
यात्रियों के द्वारा छोड़ी गई वस्तु या ट्रेन से चोरी हुई संपत्ति के लिए उनके टर्मिनल पर आगमन के समय खाली ट्रेन कैरिज की भी जांच करता है। ट्रेन में या स्टेशन परिसर पर मरने वाले व्यक्तियों के शव तथा बीमार व्यक्तियों के लिए चिकित्सा जरूरतों की देखरेख ही करता है।
RPF vs GRP में अंतर (Difference Between RPF and GRP)
राजकीय रेलवे पुलिस जिसे संक्षिप्त रूप से जीआरपी कहा जाता है यह रेलवे स्टेशन और भारतीय रेलवे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार फोर्स हैं। इसका कर्तव्य जिला पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अनुरूप है।
यह रेलवे की संपत्ति पर गश्त लगाने का काम भी करती है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल RPF भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन आता है। GRP की जिम्मेवारी सभी रेलवे संपत्ति पर कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है। आरपीएफ मुख्य रूप से सभी रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।
समान समय में भले ही आरपीएफ द्वारा किसी भी अपराध का पता लगाने के बाद मामले की जांच के लिए आगे जीआरपी को सौंप दिया जाता है।
RPF vs GRP आरपीएफ और जीआरपी में क्या अंतर होता है। अगर आपको भी है कन्फ्यूजन तो पढ़े डिटेल्स
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
RPF vs GRP
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।