RBI New Rules अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नोट पर कुछ लिख देते हैं तो दुकानदार और बैंक उस नोट को लेने से मना कर देते हैं। उनका मानना है कि नोटों पर कुछ लिख देने से नोट अमान्य या निष्प्रभावी हो जाते हैं। लेकिन, क्या वास्तव में ऐसा होता है? आपको बता दें कि अगर आप नोट पर कुछ लिख देते हैं या वह फट जाता है तो क्या कहता है आरबीआई का नियम?
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है कि नोट पर कुछ लिखने से उसकी कीमत खत्म हो जाती है। ऐसे में आरबीआई ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं।
क्या हैं RBI New Rules
RBI New Rules के मुताबिक रिजर्व बैंक लोगों से नोट पर कुछ भी लिखने से बचने की अपील करता है। ऐसा करने से नोट की वैलिडिटी खत्म नहीं होती, बल्कि उसकी लाइफ कम हो सकती है। रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया कि करेंसी पर पेन चलाने से उसकी लाइफ कम हो जाती है। क्लीन नोट पॉलिसी के जरिए आरबीआई के लोगों से अनुरोध है कि वे नोट पर लिखने से बचें। इससे आप अपने देश की मुद्रा के जीवनकाल को कम कर रहे हैं।
- SSC GD Physical Test Admit Card 2023 Direct Link
- Annapurna Food Packet Scheme 2023
- Bihar Vidyalaya Sahayak And Parichari Bharti 2023
- Bihar Civil Court Admit Card 2023
RBI New Rules बता दें कि अगर आपके पास कोई कटा हुआ नोट है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपने शहर के किसी भी बैंक या शाखा में जाकर अपने पुराने कटे-फटे नोटों को बदलवा सकते हैं। अगर बैंक का कोई कर्मचारी आपके नोट को बदलने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
लेकिन भारत के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके देश की करेंसी तेजी से खराब हो जाएगी और फिर आरबीआई को इसे बदलना होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

online

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।