Rajiv Yuva Utthan Yojana: युवाओं को मिलेगी UPSC की निशुल्क कोचिंग.

Rajiv Yuva Utthan Yojana:आप सभी जानते हैं। की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के लिए समय -समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है। इस योजना का लाभ एससी, एसटी एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जायेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए निःशुल्क Coching देने हेतु Rajiv Yuva Utthan Yojana की शुरुआत की है। वे आधिकारिक Website hmstribal.cg.nic.in पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं।

UPSC निःशुल्क Coching करने हेतु Form भरने के लिए किन कागजातों की जरूरत होगी? Online आवेदन कैसे करें।इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Rajiv Yuva Utthan Yojana 2023 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक जरूर पढे।

 

राज्य का नामछत्तीसगढ़ राज्य
योजना का नामराजीव युवा उत्थान योजना  
लेख का नामRajiv Yuva Utthan Yojana
लेख का प्रकारसरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है?केवल छत्तीसगढ़  के युवा ही आवेदन के पात्र  है।

 

 

Rajiv Yuva Utthan Yojana क्या है ?

Rajiv Yuva Utthan Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान समय में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हो, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। Rajiv Yuva Utthan Yojana का लाभ सिर्फ UPSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अभ्यर्थियों को मिलेगा।

 

Rajiv Yuva Utthan Yojana

Rajiv Yuva Utthan Yojana

 

 

 

Rajiv Yuva Utthan Yojana आवेदन हेतु पात्रता

  • उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए।
  • आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त Collage से स्नातक की परीक्षा पास की हो।

 

RYUY-राजीव युवा उत्थान योजना : महत्वपूर्ण तिथियां?

क्र.  ऑनलाइन आवेदन    निर्धारित तिथि  
1पंजीयन प्रारंभ08/08/2023
2अंतिम तिथि29/08/2023
2परीक्षा तिथि01/10/2023

Rajiv Yuva Utthan Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं/12वीं एवं स्नातक की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर.

Read More

Rajiv Yuva Utthan Yojana- योजनांतर्गत निर्धारित सीटें

 

श्रेणीचयनित किये जाने आवेदको का प्रतिशत
अनुसूचित जाति30%
अनुसूचित जनजाति50%
अन्य पिछड़ा वर्ग20%
सभी वर्गो की महिला उम्मीदावरों  हेतु आरक्षित पद33%

 

 

RYUY Admit Card Download कैसे करें ?

  • RYUY Admit Card Download करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक Website पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने Website का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here to Download Admit Card के Link पर Click करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड Downlode करने के लिए Form खुलेगा।
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको Mobile No.दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search के बटन पर Click करें।
  • Click करते ही आपके सामने Admid Card खुलकर आ जाएगा।
  • उसके बाद आप Admit Card Download कर सकते हैं।.

इस प्रकार आपकी राजीव युवा उत्थान योजना Admit Card Download  करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

 

Rajiv Yuva Utthan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजीव युवा उत्थान योजना की आधिकारिक Website hmstribal.cg.nic.in है। इस website का Link हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया गया है।

 

उसके बाद आप Admid Card Downlode कर सकते हैं।

इस प्रकार आपकी राजीव युवा उत्थान योजना Admit Card Download करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
RYUY आवेदन Form भरने के लिए कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत पड़ेगी जैसे – आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि।

 

Online Bihar

Online Bihar

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

Official WebstieClick Here
Direct Link To Download Official AdvertisementClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

 

 

 

 

RYUY परीक्षा की अवधि :-

राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत परीक्षण की अवधि अधिकतम 10 month होगा।

Rajiv Yuva Utthan Yojana अप्लाई कैसे करें ?

Rajiv Yuva Utthan Yojana को https://hmstribal.cg.nic.in/ ऑफिसियल Website पर जाकर आप Online Apply कर सकते हैं।

RYUY में फ्री कोचिंग का लाभ अभ्यर्थी कितनी बार ले सकते हैं ?

राजीव युवा उत्थान योजना में Free Couching का लाभ अभ्यर्थी सिर्फ 1 बार ले सकते हैं। आपको इस Artical में राजीव युवा उत्थान योजना और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *