PM Kisan DBT Enable केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सबसे सफल योजना किसानों के खेती से जुड़े जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 6000 की राशि सरकार दे रही है। लेकिन अब इस योजना PM Kisan Yojana मे बहुत बड़ा बदलाव किया गया है, अब इस योजना का राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से आधार के जरिए दिया जाएगा, जानी बाकी किसानों को जिन लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया है वैसे किसान जो अभी तक इंतजार में है।
उन सभी किसानों को लेकर कृषि विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। जो किसान अभी तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है। वैसे किसानों का पेमेंट रोक दिया गया है।
Table of Contents
PM Kisan DBT Enable Aadhar Beasd/Account Beast Payment
इसका मतलब यह है कि जिन किसानों का पैसा अभी तक नहीं मिला है वह अपना आधार लिंक जरूर करवाएं क्योंकि पहले सरकार बैंक खाता संख्या के जरिए पैसा भुगतान करती थी। लेकिन अब आधार कार्ड के माध्यम से भुगतान होना शुरू हो गया है। जिन किसानों के आधार कार्ड के साथ किसी भी बैंक खाता लिंक रहेगा उसी खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जाएगी।
PM Kisan DBT Enable कैसे करें
किसान को अपने बैंक खाते में डीबीटी इनेबल करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एक प्रक्रिया को अपनाना होगा। इसमें किसान खुद घर बैठे ही ड्यूटी चालू कर सकता है या फिर बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भरकर DBT चालू करवा सकता है।
PM Kisan DBT Enable With Aadhaar NPCI
अपने बैंक खाते में ड्यूटी चालू करवाने के लिए किसान को बैंक जाकर आधार एनपीसीआई का फॉर्म भरना होगा, यानी किसान को अपने बैंक खाते को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से बैंक खाते को लिंक करना होगा। डीबीटी आधार लिंक के माध्यम से भी एनपीसीआई चालू हो जाता है।
इसकी वजह से नही मिला पैसा
कृषि विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार अभी तक इस समस्या की वजह से लाखों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पाया है। जैसा कि आप देख पा रहे होंगे बिहार कृषि विभाग के तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना पोर्टल पर जारी की गई है👇🏻
Online/Offline PM Kisan DBT Enable in Bank Account
ऑनलाइन के माध्यम से बैंक की आधार केवाईसी किसान घर बैठे ही कर सकता है और ऑफलाइन तरीके में किसान को बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड की कॉपी को एक फॉर्म के साथ जमा करना होता है।
हालांकि सभी बैंकों की ऑनलाइन आधार केवाईसी की सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है। जीन बैंक में आधार केवाईसी की सुविधा ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है उन बैंकों की लिस्ट नीचे दी गई है। बाकी बैंकों के साथ आधार लिंक के लिए बैंक ब्रांच विजिट करें।
Read
- Bihar Bhumi Parimarjan Online बिहार राजस्व विभाग ने भूमि परिमार्जन की सुधार प्रक्रिया किया शुरू
- Free Silai Machine Yojana महिलाओं के लिए सरकार दे रही
Bank Name | Aadhaar Seeding link |
bank of Baroda | website link |
Paytm bank | website link |
airtel bank | website link |
Indian bank | website link |
pnb bank | website link |
union bank | website link |