Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें – जैसा की आप सभी को पता होगा कि सरकार के तरफ से वृद्ध पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन आदि असहाय लोगों को सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है। सरकार के आदेशा अनुसार सभी पेंशन धारियों को जीवन प्रमाणित करना आवश्यक होता है। ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा दी गई पेंशन के लिए KYC कराना होता है। यदि आप KYC नही करते हैं तो आपका पैंशन बंद कर दिया जाएगा या आने वाली अगली किस्त को रोक दी जाएगी। इस लिए वृद्धा पेंशन जैसे अन्य सरकारी पेंशन का लाभ लेने के लिए KYC करना अनिवार्य हो गया है। KYC करने के लिए आधार सत्यापित करना आवश्यक है। KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Old Age KYC / Vridha Pension KYC के अलावे अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जुड़े।
Table of Contents
Vridha Pension KYC
आर्टिकल | Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
पेंशन का प्रकार | वृद्धावस्था पेंशन/ Old Age Pension |
लाभार्थी | सभी वृद्धजन पेंशन धारक |
Old Age / Vridha Pension KYC
केवाईसी करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप फिंगर प्रिंट डिवाइस के साथ पेंशन धारी का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। जिसकी मदद से आप पेंशन धारियों का केवाईसी आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर CSC (जन सेवा केंद्र ) पर जाकर भी अपना Old Age KYC या किसी भी पेंशन का केवाईसी कर सकते हैं। यह सभी पेंशन धारियों के लिए अनिवार्य है और प्रतिवर्ष मार्च से पहले इसे पूरा कर लेना होता है। केवाईसी की प्रक्रिया पूरा नहीं करने पर उसे मिलने वाली लाभ की अगले किस्तों को रोक दिया जाता है।
Old Age Pension/ Vridha Pension KYC कैसे करें इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं और आप अपने या अपने रिश्तेदारों का Add Mobile Number in Old Age Pension कर सकते हैं। यह सभी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा। Old age pension KYC कैसे करें इस प्रक्रिया को पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें, वृद्धावस्था पेंशन, Add Mobile Number in Old Age Pension
जैसा की आप सभी को पता है कि सरकार के द्वारा 60 वर्ष की आयु पूरा कर लेने के बाद गरीब व्यक्तियों को सहायता के रूप में वृद्धा पेंशन की राशि मुहैया कराई जाती है। जिसकी सहायता से वे सभी वृद्ध व्यक्ति अपना जीवन को सही रूप से चला सके। यदि आप अपना वृद्धावस्था पेंशन के लिए केवाईसी नहीं करते हैं तो इसके लिए आपके आने वाली अगली किस्त को रोक दी जाएगी। इसे हमेशा जारी रखने के लिए आपको आधार कार्ड या बैंक पासबुक नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना केवाईसी को पूरा कर सकते हैं।
Old Age / Vridha Pension KYC जरूरी क्यों?
वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा वृद्धावस्था पेंशन या पेंशन का लाभ दिया जा रहा है वैसे लाभार्थी को जीवन प्रमाणित के लिए (व्यक्ति जीवित है या मृत) आवश्यक है। केवाईसी के बाद यह स्पष्ट हो जाता है की सरकार द्वारा मिलने वाली राशि जीवित के बैंक खातों में जा रही है या मृत व्यक्ति के। KYC प्रक्रिया को पूरा करने पर सरकार पर पड़ने वाली अतिरिक्त बोझ कम हो जाती है। जिन व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वैसे व्यक्ति के खाते में राशि जाना बंद हो जाता है। साथ ही आधार सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हो जाता है की पेंशन की राशि योग्य व्यक्तियों को ही दी जा रही है। जो वास्तविक रूप से जीवित या पेंशन के योग्य है वैसे व्यक्तियों की राशि केवाईसी सत्यापन के बाद भेज दी जाती है।
Old Age/ Vridha Pension KYC कैसे करें?
वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको केवाईसी करने की आवश्यकता पड़ती है तभी आपको पेंशन का लाभ मिल सकेगा केवाईसी करने के लिए आपको आपके पास एक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना आवश्यक है जिसके जरिए आप अपना केवाईसी को पूरा कर पाएंगे। आधार नंबर के अलावा आप बैंक पासबुक या लाभार्थी आईडी का भी उपयोग कर सकते हैं। Vridha Pension KYC कैसे करें इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।.
How to Apply Old Age / Vridha Pension KYC
- सबसे पहले आपको पेंशन केवाईसी के लिए e-Labharthi के Website पर जाना होगा।
- इसके बाद Kyc का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां पर अपना आधार कार्ड ई लाभार्थी आईडी जा बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- फिर Fingerprint की सहायता से scene करे।
- अब यहां आपका KYC प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
Bihar Board Math Answer Key 2023 अनाधिकारिक बिहार बोर्ड इंटर मैथ आंसर की जारी
Bihar Board Answer Key से सम्बन्धित जानकारी के आलावा अन्य विषय की जानकारी के लिए हमारे टीम Online Bihar से जुड़े।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।