Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023 | For poor is good or bad

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023:- Apply Online Now Through Direct Link

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन । बिहार मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना अप्लाई । Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023 application status

 

Mukhyamantri Udyami Yojna
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 :-
जैसा की आप सभी को पता है क्रोना महामारी के चलते बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं और सरकार रोजगार अनुपात में सुधार करने के लिए कई सारी योजनाएं की शुरुआत करती है। आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो बिहार राज्य के निवासी के लिए महत्वपूर्ण है।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार के बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा। चलिए हम जानते हैं इस लेख में क्या-क्या महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों के लिए लाया हूं। आप सभी को इस लेख में बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है ?

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023 का उद्देश्य क्या है? बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ विशेषता, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी लेख में आपको मिलेंगे। यदि आप Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पेज को पूरा पढ़ें।

 

 

 

ArticleBihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
CategoryYojana
AuthorityGovernment of Bihar
StateBihar
Started byNitish Kumar
Amount Under SchemeRs.1000000 /-
Announce Date01.01.2023
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 । Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग स्थापित करने पर लाभुकों को ₹1000000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति जब वर्गों को आर्थिक सहायता होगी तथा बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी। जिससे खुद का उद्योग शुरू कर पाएंगे। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए बिहार सरकार ने 102 करोड़ बजट को निर्धारित किया है।

 

 

मुख्यमंत्री महिला एवं युवा उद्यमी योजना | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023

जैसा कि आपने ऊपर पड़ा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वर्ग के लोगों को अपना खुद का उद्योग चलाने के लिए उसे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है |

हाल ही में हुई राज्य की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार की महिला एवं युवाओं के लिए महिला एवं युवा उद्यमी योजना की स्वीकृति प्रदान हुई इन योजनाओं को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 2023-22 के लिए ₹400 बजट निर्धारित कर दिया गया है |

ताकि इस योजना का लाभ बिहार के अधिक से अधिक युवा एवं महिला उठा सके महिला एवं उद्यमी योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं युवाओं को ₹10 लाख तक का लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसकी वापसी युवा महिलाओं को 5 लाख तक करनी होगी।

इस योजना के तहत महिलाओं को ब्याज में काफी छूट दी गई है महिलाओं को व्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

उन्हें सिर्फ ₹500000 ही वापस करने होंगे। साथ ही युवाओं को ₹500000 का 1% ब्याज के साथ लौटाने होंगे।

यदि आप इस ईद इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा अलग-अलग पोर्टल बनाए गए हैं,

उस पोर्टल पर जाकर आवेदन करें और सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करें।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रोत्साहन राशि | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023

जैसा की आप सभी को पता है कि बिहार सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आरंभ 19 अप्रैल 2023 को किया इस योजना के अंतर्गत Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के उद्यमी को ₹1000000 लोन के रूप में प्राप्त किए जाएंगे।

महिला उद्यमी से व्यास नहीं लिया जाएगा साथ ही उन्हें 50% की राशि अनुदान के रूप में छोड़ दी जाएगी और उन्हें मात्र ₹500000 ही सरकार को वापस करने होंगे,

वही युवा साथी को 10 लाख बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोन मिलेंगे या आपको दो किस्तों में मिलेगी और आपको इसे 84 किस्तों में सरकार को वापस करने होंगे और पांच लाख सरकार की तरफ से अनुदान के रूप में छोड़ दिया जाएगा और ₹500000 का 1% ब्याज के साथ वापस करने होंगे।

इस योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा या आप इस पेज में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

SC/ST उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्न होगी।

Eligibility Criteria For Mukhyamantri SC/ST Udyami Yojna

  • लाभुक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/युवा को मिलेगा।
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट /आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /डिप्लोमा या समकक्ष पास होना चाहिए।
  • उम्र सीमा 18 से 50 के बीच होना चाहिए।
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN कार्ड पर किया जा सकता है।
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रस्तावित फार्म के नाम से चालू खाता (करंट अकाउंट) हो।

 

 

Mukhyamantri udyami Yojana

Mukhyamantri udyami Yojana

 

 

 

 

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

मुख्यमंत्री SC/ST उद्यमी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज़…

Required Documents For Mukhyamantri SC/ST Udyami Yojna

आधार कार्ड
PAN कार्ड
इंटरमीडिएट या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
बैंक अकाउंट (Current Account) दिनांक 17-05-2023 के बाद का साक्ष्य के साथ
ईमेल
उद्योग का विस्तृत प्रारूप या प्रोजेक्ट
फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

 

मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट में अन्य योजनाओं की मंजूरी | Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

बिहार राज्य कैबिनेट बैठक में 19 अप्रैल 2023 को राज्य के लोगों के लिए उद्योग स्थापित करने वाले लोगों को एक नया अवसर प्रदान करने के लिए तीन और योजना का मंजूरी दिया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के साथ और 3 योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री एससी/ एसटी उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ओबीसी उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना को भी मंजूरी मिल गई |

अब इन सभी योजनाओं के साथ बिहार सरकार अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ₹1000000 तक की सहायता राशि प्रदान करेगी इस उद्यमी में योजना का लाभ प्राप्त कर बिहार के बेरोजगार युवा महिला आत्मनिर्भर की ओर बढ़ेंगे |

 

EBC उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्न होगी।

Eligibility Criteria For Mukhyamantri EBC Udyami Yojna.

  • लाभुक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/युवा को मिलेगा।
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट /आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /डिप्लोमा या समकक्ष पास होना चाहिए।
  • उम्र सीमा 18 से 50 के बीच होना चाहिए।
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN कार्ड पर किया जा सकता है।
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रस्तावित फार्म के नाम से चालू खाता (करंट अकाउंट) हो।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

मुख्यमंत्री EBC उद्यमी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज़…

Required Documents For Mukhyamantri EBC Udyami Yojna

आधार कार्ड
PAN कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
बैंक अकाउंट (Current Account) दिनांक 04/02/2023 के बाद का साक्ष्य के साथ
ईमेल
उद्योग का विस्तृत प्रारूप या प्रोजेक्ट
फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

मुख्यमंत्री महिला  उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्न होगी।

Eligibility Criteria For Mukhyamantri Mahila Udyami Yojna

  • लाभुक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/युवा को मिलेगा।
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट /आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /डिप्लोमा या समकक्ष पास होना चाहिए।
  • उम्र सीमा 18 से 50 के बीच होना चाहिए।
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN कार्ड पर किया जा सकता है।
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रस्तावित फार्म के नाम से चालू खाता (करंट अकाउंट) हो।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज़…

Required Documents For Mukhyamantri Mahila Udyami Yojna

आधार कार्ड
PAN कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र (पिता के नाम से)
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
बैंक अकाउंट (Current Account) दिनांक 18-05-2023 के बाद का साक्ष्य के साथ
ईमेल
उद्योग का विस्तृत प्रारूप या प्रोजेक्ट

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

 

मुख्यमंत्री युवा  उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्न होगी।

Eligibility Criteria For Mukhyamantri Yuva Udyami Yojna

  • लाभुक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/युवा को मिलेगा।
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट /आईटीआई/ पॉलिटेक्निक /डिप्लोमा या समकक्ष पास होना चाहिए।
  • उम्र सीमा 18 से 50 के बीच होना चाहिए।
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पार्टनरशीप फर्म, LLP अथवा, PVT.LTD.Company
  • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN कार्ड पर किया जा सकता है।
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रस्तावित फार्म के नाम से चालू खाता (करंट अकाउंट) हो।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज़…

Required Documents For Mukhyamantri Yuva Udyami Yojna

आधार कार्ड
PAN कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र (पिता के नाम से)
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
बैंक अकाउंट (Current Account) दिनांक 13-05-2023 के बाद का साक्ष्य के साथ
ईमेल
उद्योग का विस्तृत प्रारूप या प्रोजेक्ट

 

Mukhyamantri Udyami Yojna

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana के द्वारा किन-किन व्यवसाय पर लोन मिलेगा

परियोजना सूचि (Project List)

1बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि) (Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk etc)
2आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
3पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
4मुर्गी दाना का उत्पादन (Poultry Feed Manufacturing)
5तेल मिल (Oil Mill)
6मसाला उत्पादन (Spice Production)
7नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
8आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
9जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
10कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
11नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
12दाल मिल (Pulse Mill)
13पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
14पाँपकार्न उत्पादन (Popcorn Manufacturing Unit)
15आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
16पोहा/चुड़ा उत्पादन (Poha/Chura Manufacturing Unit)
17बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग (Seed Processing & Packaging)
18मधु प्रसंस्करण (Honey Processing)
19फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
20मखाना प्रोसेसिंग (Makhana Processing)
21मिठाई उत्पादन (Sweets Production)
22बोतल बंद पानी (Packaged Drinking Water)
23बढ़ईगिरी (Carpentry)
24बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
25बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
26बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)
27सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.)
28फ्लाई एष ब्रिक्स (Fly Ash Bricks)
29पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री (Pre-Fabricated Building Material)
30सीमेन्ट कंक्रीट पोल (Pre-Stressed Cement Concrete Pole)
31सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स (Paver Block and Tiles)
32कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
33प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान (Plaster of Paris Item)
34मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग (Marble cutting and Polishing)
35डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
36मच्छर भगाने का टिकिया (Mosquito Repellent Mat)
37डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
38हाथ से बना हुआ कागज (Hand-Made Paper Making)
39बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई (Bindi&Mehandi Manufacturing Unit)
40केश तेल का उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
41अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
42मोमबत्ती उत्पादन (Candle Manufacturing)
43नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
44प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स (Plastic Items / Boxes / Bottles)
45स्पोर्ट्स जूता (Sports Shoes)
46पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
47रबड़ का मोहर (Rubber Stamp)
48अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
49कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
50गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
51हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई (Hospital Bed / Trolleys Manufacturing Unit)
52मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (Bee-Box Manufacturing)
53हल्के वाहन के बॉडी निर्माण (Light Commercial Vehicle Body Building)
54आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
55रौलिंग शटर (Rolling Shutters)
56स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण (Steel Box / Trunk / Racks Manufacturing Unit)
57स्टील का फर्नीचर (Steel Furniture)
58स्टील का अलमीरा निर्माण (Steel Almirah Manufacturing)
59एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)
60बिजली पंखा एसेम्बलिंग (Electrical Fan assembling)
61स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
62कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
63आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
64वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग (Web Software Development & Web Designing Centre)
65डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग (Desktop Publishing & Screen Printing)
66फ्लैक्स प्रिन्टिग (Flex Printing)
67कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
68मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग (Mobile Repairing & Mobile Charger Making)
69ऑटो गैरेज (Auto Garage)
70एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
71टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
72टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
73डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
74बिजली मोटर बाइडिंग (Motor Winding)
75पलम्बरिंग कार्य (Plumbing Work)
76घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग (Home Wiring & repair)
77सैलून (Barber Shop (Saloon)
78ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour)
79ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)
80टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट (Tent House/ Event Management)
81ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
82पैथोलोजिकल जाँच घर (Medical Diagnostic Centre)
83टूरिस्ट टैक्सी (Tourism Taxi)
84चाँदी जेवर निर्माण (Silver Jewellery making Unit)
85पेपर कप एवं प्लेट निर्माण (Paper Cups & Plate)
86प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग (Reprocessing of Plastic Waste unit)
87केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
88पत्ता-प्लेट (Leaf Cup & Plates)
89रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
90कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
91बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
92मच्छरदानी निर्माण (Mosquito Net Manufacturing)
93चमड़े के जैकेटस निर्माण (Leather Garments)
94चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
95चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
96चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
97पीतल/ब्रास नक्कासी (Brass / Bronze Craft)
98काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
99पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
100जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
101लाह चूड़ी निर्माण (Lac Bangles)
102अन्य (Others)

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023 का उद्देश्य

बिहार राज्य में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देना एवं योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे कि वह अपना व्यापार शुरू कर सकें इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भारी गिरावट आएगी इसी के साथ अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं को बेहतर अविका प्राप्त होगी।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

Important Links

Udyami Online Apply NowClick Here (Coming Soon)
Nodal Officer Contact DetailsClick Here
Sample Application formClick Here
Bihar Udyami Yojana Affiliated InstituteClick Here (Coming Soon)
Official WebsiteClick Here
New Official WebsiteClick Here
Helpline Number18003456214
Email IDdir-td-ind-bih@nic.in

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

How To Apply Step by Step Mukhyamantri Udyami Yojna

दोस्तों आवेदन करने से पहले आप आवेदन की प्रक्रिया को अच्छी तरह से पढ़ ले। इसमें लगने वाले सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपने पास उपलब्ध रखें। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वाह आपको एक रजिस्ट्रेशन बटन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म वाले पेज पर आ जाएंगे।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2021

आप जहां पर जैसा कि आपने ऊपर फोटो में देख रहा है उसी प्रकार सबसे पहले आपको अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आधार कार्ड और आवेदन का प्रकार यानी आप जिस कैटेगरी ( अनुसूचित जाति अति पिछड़ा वर्ग या महिला या फिर पुरुष वर्ग ) से आते हैं वह आपको सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको ओटीपी का बटन पर क्लिक करना है।

 

Step 2. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
Bihar मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अब आपके सामने एक नया फेसबुक पर होगा जिसमें आपके मोबाइल पर आर एस एम एस में एक ओटीपी होगा उसे दर्ज करना है।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2021

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2021

Step 3. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
ओटीपी भरने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भरना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए सेव बटन पर क्लिक करना है।

Photo prosnal details

Step 4. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
सेव करते हैं आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहां आपकी एजुकेशनल डिटेल्स को भरना है। और हां जहां पर आपके पास यदि और एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन है तो उसे भी आप यहां जोड़ सकते हैं।

Education PHOTO

Step 5. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023

इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी परिवारिक विवरण को भरना है। इसके बाद सेव वाले बटन पर क्लिक कर दें।

PHOTO
Step 6. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
पारिवारिक विवरण भरने के बाद अब आपको यहां संस्था का विवरण फिल अप करना है जिसमें आपको अपने फॉर्म का गठन किया है। हां या नहीं

  • यदि कंपनी पंजीकृत नहीं है तो आपका फॉर्म कैंसिल कर दिया जाएगा।
  • यदि कंपनी पंजीकृत है तो आप फॉर्म आगे भर सकते हैं।
  • आगे आपको आवेदन कर्ता का संस्था या इकाई से संबंधित पदनाम का विवरण भरें।
  • यहां आपको अपने कंपनी का प्रकार चयन करना है।
  • इसके बाद जहां पर अपने संस्था का नाम भरे।
  • अपने संस्थान का पंजीकृत पता जहां पर भरें।
  • जहां पर अपने संस्था का थाना जिला और पिन कोड भरें।
  • यदि आपके संस्थान में प्रमोटर डायरेक्टर या कोई पाटनर है तो उन्हें जहां जोड़ सकते हैं
  • जहां पर आप जितने भी प्रमोटर या डायरेक्टर या पार्टनर को जोड़ सकते हैं।
  • अंतिम चरण में संस्थान का विवरण को सफलतापूर्वक सेव करें और अगले पेज परियोजना विवरण में जाए।

PHOTO

Step 7. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
परियोजना विवरण में आपको अपने रिलेटेड उद्योगों को चुनना है, ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप जिस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
यदि वह इस सूची में नहीं है तो आप अन्य का चयन कर सकते हैं।
यदि आपने अपने व्यवसाय से संबंधित कोई प्रशिक्षण कोर्स लिया है तो हां और यदि नहीं लिया है तो आगे बढ़े।
आपने प्रशिक्षण लिया है तो अपने प्रशिक्षण संस्था का नाम और प्रशिक्षण खत्म होने की तिथि प्रशिक्षण की अवधि लिखें।

PHOTO
Step 8. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
अब जहां पर आप को बैंक विवरण को भरना है बैंक विवरण भरने के लिए आपके पास चेक बुक होना अनिवार्य है।

  • बैंक का नाम लिखें
  • बैंक शाखा का नाम
  • खाता का प्रकार लिखें (Curant)
  • बैंक का IFSC code लिखें
  • खाता संख्या अंकित करें
  • चेक पर लिखा ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करें

दोस्तों आपने फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है अब आगे की प्रक्रिया दस्तावेज अपलोड करने की होगी।

PHOTO

Step 9. Bihar Mukhyamantri udyami Yojana 2023
जहां आप इस योजना से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करेंगे। आप अपने दस्तावेज को JPG/JPEG/PNG/PDF फॉर्मेट में ही रखें अन्य फॉर्मेट में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

PHOTO

  • जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें
  • दसवीं का प्रमाण पत्र अपलोड करें। ( जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष का प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • यदि आपके पास कोई उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र है तो अपलोड करें।
  • आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • अपने संस्था का प्रमाण पत्र अपलोड करें (आपने जो रजिस्ट्रेशन लिया है)
  • आवेदक अपने संस्थान का निजी पैन कार्ड अपलोड करें।
  • जमीन से संबंधित रसीद या किरायानामा यदि उपलब्ध है तो अपलोड करें।
  • कौशल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र यदि है तो अपलोड करें
  • Cancel cheque अपलोड करें
  • अपनी एक फोटो अपलोड करें
  • अपनी एक हस्ताक्षर की फोटो अपलोड करें

दोस्तों आप ने सभी प्रक्रिया को पूरी कर ली है अभी जहां पर अंतिम प्रक्रिया सबमिट की है तो सबमिट करने से पहले आपने जो भी ऊपर में डाटा फील किया है उसे एक बार रिव्यु जरूर करें, ऊपर दिए गए डेटा को पढ़ने के बाद आप सबमिट कर सकते हैं सबमिट करने के बाद आपकी कोई भी डाटा में बदलाव नहीं किया जा सकता है।

दोस्तों हमने इस पोस्ट में उन सभी जानकारी को एक साथ उपलब्ध कराने की कोशिश की है यदि फिर भी कोई जानकारी अधूरी या हमसे छूट जाती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जी आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें शायद आपकी शेयर से किसी आपके दोस्त का काम बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *