MES Recruitment 2023: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कई भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। MES Recruitment 2023 पे नोटिफिकेशन के अनुसार 40000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी। इस भारतीय से संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिसमें आवेदन प्रक्रिया आयु सीमा पात्रता मानदंड रिक्त विवरण परीक्षा पैटर्न आवश्यक योग्यता के अलावा अन्य विवरण जो आवेदन से संबंधित है। सभी नीचे दी गई है। आवेदक को MES Recruitment 2023 से संबंधित पूरी जानकारी यहां मिलेगी।
Army MES Recruitment 2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Table of Contents
MES Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास के साथ डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की हो। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
Army MES Recruitment 2023: Overview
Article Name | Army MES Recruitment 2023 |
Article Date | 21 July 2023 |
Department Name | Army Military Engineer Service (MES) |
Category | Recruitment |
Name Of Post | Store Keeper, Multi Tasking Staff (MTS), Mate & Various Post |
No. Of Post | 41822 |
Start Date Of Application | July/ Aug 2023 |
Application Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Army MES Recruitment 2023: आयु सीमा
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थियों को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट निर्धारित की गई है इसके लिए विभागीय नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज: आवेदन की तिथि
MES Recruitment 2023 के लिए भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह तक आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। यहां अभ्यर्थी अगस्त के अंतिम सप्ताह तक अपना पंजीकरण कर सकेंगे और आगे आवेदन की प्रक्रिया कर पाएंगे।
Post Details For MES Recruitment 2023
Post Name | Number of Post |
Architect Cadre (Group A) | 44 |
Barrack & Store Officer | 120 |
Supervisor (Barrack & Store) | 534 |
Draughtsman | 944 |
Storekeeper | 1026 |
Multi Tasking Staff (MTS) | 11,316 |
Mate | 27,920 |
Total No Of Post | 41,822 |
MES Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
MES के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है इनसे आवेदन शुल्क नहीं ली जाएगी।
MES Recruitment 2023: जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- आवेदक का दसवीं की मार्कशीट
- आवेदक का 12वीं की मार्कशीट
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदक का हस्ताक्षर
यह सभी दस्तावेज को अपने निर्धारित साइज में स्कैन कर साइट पर अपलोड करने के लिए तैयार रखें।
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज: आवेदन कैसे करें
- आवेदक सबसे पहले MES के अधिकारिक वेबसाइट mes.giv.in पर जाएं ।
- होम पेज पर MES Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद अपना पंजीकरण करें।
- आवेदक का पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
- आवेदन फार्म में मांगे गई सभी जानकारी को दर्ज कर सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
- फाइनल सबमिट होने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए 1 प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें।

Online Bihar
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
MES Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेडिकल जांच के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद मेडिकल परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
Important Links- Army MES Recruitment 2023
For Apply Online | Update Soon![]() |
Check Short Notification | Click Here![]() |

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।