Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में सरयू राय कर सकते है बड़ा खेल , जाने अगामी चुनाव से पहले किस पार्टी में होंगे शामिल ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Lok Sabha Election 2024 : सरयू राय ने कहा है कि PM मोदी जी खड़े है भ्रस्टाचार मुक्त शासन के पक्ष में । उनसे निवेदन है कि भ्रस्टाचार के सभी मामलो में अपने और पराये का भेद भाव न करे। और उनके प्रति एक सम्मान करवाई करे।
Lok Sabha Election 2024
Jharkhand News : झारखंड में लोकसभा को लेकर एक बार फिर से तेजी से हल चल मच रही है । क्योकि भारतीय जनतंत्र के मोर्चो के संरक्षक शह जमशेदपुर के पूर्वी विधायक सरयू राय ( saryu ray) ने कहा है कि अगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को लेकर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओ पार्टी को लेकर पुराने सहयोगीयो के साथ अपनी राय बनायेगी ।
Chandrayaan 3 Lounch ! हम चंद्रमा पर क्यों जा रहे हैं?
सरयू राय ने आगे ये भी कहा है कि अगले आने वाले 10 दिनों के अंदर राज्य भर के 100 से 150 राजनितिक जानकारों के साथ मिलकर विचार कर के सभी का सुझाव मांगेंगे। और फिर उसके बाद यह निश्चित किया जायेगा की loksabha chunaw में पार्टी अपना प्रत्याशी देगी या फिर किसी पार्टी का साथ देगी ।
सरयु राय ने जे रोड स्तिथ कार्यलय में Pres Confrence कर कहा है कि जनता लोग भ्रस्टाचार मुक्त साशन चाहते है । सरयू राय ने यह कहा है कि PM Narendr Modi जी भ्रस्टाचार मुक्त शासन के पक्ष में खड़े है । उनसे यह निवेदन किया है कि भ्रस्टाचार के मामलो में अपने और पराए लोगो में कीसी भी तरह की भेद भाव न करते हुए उनके पक्ष में एक सम्मान करवाई करे ।
उन्हों ने ये भी कहा है कि नगर निकाय और Tata Still UISL को ये सलाह दिया है कि एक अच्छे नागरिक की सुविधा देने के लिए एक संयुक्त समिति को गठित की जाय । उसके साथ ही ये भी बताया है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पास लगभग 200 करोड़ की राशि होगी । मगर उन्हें ये पता नही है कि ये राशि कहा खर्च होगी ?
UCC पर क्या बोले सरयू राय ?
सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर लीज Area की हालत को देख कर यह लगता है कि यह पर झारखंड सरकार का साशन नही चल रहा है । सरयू राय ने ये कहा है कि वे नगर विकास के मंत्री को जल्द से जल्द एक प्रस्ताव देंगे । जिसमे सरयू राय मांग करेंगे की जो स्वर्ण रेखा है वे नदी के बजाए डिमना लेक सतनाला Dam से जल की पूर्ति कराई जाए ,
सरयू राय ने यह Uniform Sivil Code UCC के बारे मे कहा है कि इसे लेकर सभी लोग टेंशन , सोच में है । इस कानून को एक सिरे से खारिज नही कर सकते हैं। उन्हों ने येभी कहा है कि इनमे किन- किन बातों का जिक्र है । उसका Draft सामने आजाए तभी एक बार में लीगो की संकाय दूर हो सकती है ।
Lok Sabha Election 2024
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List । Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां