How to Rich: पैसे की तकलीफ हर इंसान को होती है। खासकर के कि मध्यवर्ग के लोग इस परेशानी से बहुत जूझते हैं। मध्यवर के लोग के पास क्यों नहीं होता। पैसा आज हम इसी के बारे में जानेंगे। और बताएंगे कि How to Rich अमीर कैसे बन जाता है। इसके बनने की कौन-कौन से उपाय इसे कैसे अचीव कर सकते हैं क्या है। इसके काम करने के तरीके जिससे How to Rich अमीर बना जाता है।
कहते हैं, पैसा सब कुछ तो नहीं पर पैसे के बिना कुछ भी नहीं होता। पैसा सुख नहीं पर पैसा से सुख खरीदने का साधन जरूर है। इसमें हम जानेंगे कि मध्य वर्ग के लोग के पास पैसा तो आता है। पर जाता कहां है, उन्हें खुद पता नहीं चलता क्योंकि यहां बहुत सारे लोग ऐसे हैं। जिनके पास अधिक पैसा है और मध्य वर्ग के लोग अपने मंथली ईएमआई को भरने के लिए भी परेशान हो जाते हैं।
इस आधुनिक युग में पैसे के बिना कुछ भी संभव नहीं है। अमीर बनने के लिए सपने तो सब देख रहे हैं। पर उनके पास एक सही आईडिया नहीं है। जिससे वह अमीर बन सके तो लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सबों को बताते हैं। कि How to Rich अमीर कैसे बने कौन-कौन से तरीके हैं।
जिसे आप अपना कर अमीर बन सकते हैं, और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी स्कूल या कॉलेज में यह नहीं पढ़ाया जाता है कि पैसा कैसे कमाया जाता है। पैसे को बड़ा ही अजीब खेल है तो साथियों लिए आज हम जानते हैं इस जटिल समस्याओं के बारे में कि पैसा कैसे बनाया जाता है।
आप यदि डॉक्टर बनना चाहते हैं तो डॉक्टर बनने के लिए सारे उपाय हैं और इंस्टिट्यूट मौजूद हैं। यदि आपको एमबीए करना है तो उसके लिए भी इंस्टिट्यूट मौजूद है। आपको पढ़ाई करना है। तो उसके लिए स्कूल कॉलेज मौजूद है परंतु समस्या यह है कि कहीं भी यह तरीका मौजूद नहीं है। कि पैसे कैसे कमाए जाता है।
Table of Contents
How to Rich overviews खर्च करने के बाद बचे हुए पैसों को इन्वेस्ट करना।
साथियों आप भी ऐसा कर रहे हैं। तो आप भी अपने बजट को खतरे के निशान से ऊपर ले जा चुके हैं। जो भी आप महीना में पैसा कमाते हैं। उसे पर सबसे पहले यह मूह फाड़ी खड़े रहते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो बच्चों की फीस बाइक की कष्टि क्रेडिट कार्ड का बिल और न जाने कितने सारे बिल मुंह पड़े हुए सामने खड़े रहते हैं। जैसे ही आपकी मंथली का पेमेंट दो या तीन तारीखों को आपके बैंक खाते में जमा होते हैं।
तो आप सबसे पहले लिए गए उधर पैसों को चुके हैं। यदि फिर कुछ बचता है। तब आप इन्वेस्ट करने की सोचते हैं। इससे आपके पैसों की बचत ही नहीं हो पाती तो आप इन्वेस्ट कहां से करेंगे और इतना ही काफी है। आपको बर्बाद होने के लिए आपका खून पसीनो की कमाई आपके गढ़े खून पसीना की कमाई पर सबसे पहला अधिकार खर्चों का नहीं आपके इन्वेस्टमेंट का अधिकार होना चाहिए हम आपको ऐसा तरीका बताता हूं जो आपकी जिंदगी को अमीर बन सकता है।
How to Rich: अपने इनकम पर सबसे पहले इन्वेस्ट करें फिर खर्च करें इन तरीकों से होगा आपको बेनिफिट
आज से नियम बनाए कि आज के बाद जो भी आपकी कमाई आती है। उसे खर्च पर नहीं पहले इन्वेस्ट पर खर्च करेंगे जो बच जाएगा उसे खर्च करेंगे थोड़े दिक्कत होगी थोड़ी बहुत परेशानियां भी होगी। परंतु आपकी कमाई पर पहला अधिकार इन्वेस्टमेंट का होगा खर्चों का नहीं यदि आप पैसों को लेकर अपनी समझ को और बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके विषय में अधिक से अधिक पढ़ना होगा और जानना होगा।
1956 में ही एक व्यक्ति जॉन इस कलेक्शन ने कहा की आपको एक काम करना पड़ेगा जो आपकी कमाई का आपको 10% जरूर बचना चाहिए यदि 25 की उम्र से भी आप आप 10% अपनी कमाई का बचाते हैं। तो जब आपकी उम्र 60 बरस की रहेगी तो आप सोच नहीं पाएंगे कि आपने कितने पैसे जोड़ लिए हैं। जी हां दोस्तों यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो ज्यादातर के मध्यम वर्ग के लोग नहीं करते हैं।
जिसके चलते उन्हें पता ही नहीं चलता कि हम हमारे पास पैसा तो आते हैं। पर पता ही नहीं चलता कि चले कहां जाते हैं। क्योंकि उन्हें सही तरीका पता नहीं है। जिसके चलते उनका भविष्य में अमीर बनने में मुश्किलें होती है। एक और तरीके के बारे में हम आपको विस्तार में जानकारी बताते हैं यदि आप उसे तरीके को करते हैं। तो थोड़ी बहुत परेशानियां आपके लिए होगी लेकिन मित्र आपका आने वाले जीवन एक शानदार जीवन होगा और आप सदा सदा के लिए पैसों की टेंशन को भूल जाएंगे और अपना जीवन एक रिच व्यक्ति के रूप में ला पाएंगे तो चलिए जानते हैं अगला तरीका।
How to Rich: अपनी कमाई का 50% बचत के रूप में करें।
यदि आप अपनी कमाई का 50% बचा लेते हैं। दोस्तों यकीनन मानिए आपको करोड़पति बना देगा और आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा यह थोड़ा मुश्किल जरूर है। आपको परेशानी भी होगी दिखतों को सामना भी करना पड़ेगा परंतु यदि आप एक काम कर लेते हैं, तो आपका जीवन शानदार हो जाएगा एक उदाहरण मात्र से आपको समझ रहे हैं। कि यदि आपको सरकार के द्वारा एक कहा जाए कि अपनी इनकम का 50% यदि आप 20 वर्ष ऑन के लिए बचाते हैं।
तो आपको चार करोड रुपए मिलेगा तो कितने साथी ऐसा है जो आज से ही बचाने के लिए तैयार हो जाएंगे लेकिन यदि आप सिर्फ अपने तरीके से 50% बचाते हैं तो सरकार कहे या ना कहे आप यकीन मानिए करोड़पति बन जाएंगे यदि आप महीने का₹20000 कमाते हैं और उसका 50% हिस्सा यानी ₹10000 प्रत्येक महीने बचते हैं तो आईए जानते हैं की आपको 20 वर्षों में आपकी धनराशि कितनी हो जाएगी।
यदि आप महीने में 20000 कमा रहे हैं। और 10000 बचा रहे हैं। तो आप साल का 120000 रुपया बचा लेते हैं। और इसे जमा करने पर 10% का इंटरेस्ट भी मिलता है। तो अगले साल आपकी पूंजी 10 लाख 32000 हो जाएगी। और दूसरे साल 132000 में 120000 रुपए और जुट जाएगा और उसे पर 10% का ब्याज मिलेगा तब आपका मूलधन तीसरे साल के लिए तो दो वर्षों में आपका मूलधन 266000 हो जाएगी।
इस तरीके से यदि आप 20 वर्षों तक अपने पैसे को बचाते हुए जमा करते हैं तो 20 वर्षों के बाद आपके मिलने वाली राशि लगभग एक करोड़ के आसपास बनती हैं तो किसी भी दिक्कत परेशानियों का सामना करते हुए यदि आप एक काम करते हैं तो आप अपने जीवन को एक शानदार जीवन दे पाएगा।
Cash Limit at Home घर में कैश रखने की लिमिट तय, इतने पैसा रख सकते हैं
How to Rich: अपने इनकम को सही जगह इन्वेस्ट करें
दोस्तों पैसे तो सभी कमाते हैं। अपनी मेहनत के अनुसार परंतु पैसे सभी के पास नहीं रह पाते हैं। क्योंकि उन्हें पैसों की उतनी समझ नहीं हो पाती है। कि यदि मेरे पास वर्तमान में पैसे अधिक आ रहे हैं। तो उन्हें कैसे इस्तेमाल करें हम लोग ज्यादातर पैसे को अपने अपने खर्चों के ऊपर ज्यादा इन्वेस्ट कर देते हैं। और उनके बदले हमें जीरो रिटर्न देखने को मिलता है। इसलिए हो सके अपने पैसों को ज्यादा से ज्यादा बचाते हुए उसे सही जगह पर लगे। जिससे आने वाले समय में आपको वह बहुत बड़ा बेनिफिट दे।
Bihar Pacs Member Online Apply 2023 बिहार पैक्स सदस्य बनाने के लिए ऑनलाइन शुरू।
कुछ ऐसे बड़े-बड़े लोग उदाहरण के तौर पर मौजूद हैं जिन्होंने अपने टाइम में खूब पैसे अर्न किया। पर उन्होंने अपने खर्चों पर Cantrol नहीं किया और सही जगह पर Investment नहीं की जिसके चलते भी दिवालिया तक एवं कर्ज में डूब चुके हैं आपका के पास assets के रूप में 19 लाख है। और लोन 18 लाख है तो दोस्त यकीन मानिए कि आपके पास मात्र एक लाख का है assets है। और आपका जीवन सुरक्षित नहीं है तो आप अपने Investment को अपने हिसाब से सही जगह पर लगाकर भविष्य में एक सुरक्षित जीवन एवं शानदार जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
How to Rich: अमीर लोगों के कुछ टिप्स
मध्यम वर्ग के लोग पैसे तो कमाते हैं परंतु इससे वह बच्चा नहीं पाते उन्हें यह पता ही नहीं होता की अमीर बनने वाले लोग के tips क्या होते हैं जिसके चलते हुए और अमीर होते जाते हैं और हम और गरीब होते चले जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि अमीर लोगों के वह कौन से tips हैं जिससे आप भी अपना कर अमीर बन सकते हैं।
- 1st tips अपने खर्चों को control में रखते हैं।
- 2nd tips अपनी ज़रूरतें के समान को ही खरीदते हैं।
- 3rd tips. ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं।
- 4th tips अपनी investment को और अधिक बढ़ाते हैं।
- 5th tips वैसे चीजों को वह नहीं खरीदते हैं जिससे उन्हें आने वाले वक्त में returnना मिले।
- 6th tips वे लोग passive incomeपर ध्यान देते हैं।
- 7th tips वे लोग high invesment रिटर्न प्लान करते हैं।
- 8th tips वे अपने assets को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
- 9th tips वे लोग अधिक से अधिक अपने income के स्रोतों को बढ़ाते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
How to Rich: निष्कर्ष
लास्ट में सौ बातों का एक बात कि यदि हमें अमीर लोगों की श्रेणी में आना चाहते हैं। तो हमें अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है वरना मध्यम वर्ग के लोग हमेशा यही सोच विचार में रह जाएंगे। कि पैसे तो हम बनाते हैं पर हमारे पैसे जाते कहां यदि दोस्त इस आर्टिकल में दिए गए How to Rich अमीर कैसे बने उपायों से कुछ सिख मिला हो तब यकीन मानिए आपको गरीबपुर से अमीरपुर का रास्ता मिल चुका है. धन्यवाद;
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।