History of SBI-हम जानेंगे SBI kya hai तो स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बैंकिंग जगत का एक विख्यात नाम है अथार्त ये एक भारतीय बहुराट्र य सरकारी बैंक है जिसकी शाखा भारत के साथ -साथ अन्य देशों में मौजूद है । इसी के साथ SBI सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वितीय सेवाओं की संविधिक निकाय है SBI का परयोग हम धन संचय और पैसों का लेन – देन के लिए करते है ।
Table of Contents
History of SBI- SBI ka full form
इंग्लिश और हिंदी में इसका नाम अलग-अलग है । SBI का फुलफॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और हिंदी मे इसे भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना जाता हैं।
SBI बैंक में Online खाता खोलने के लिए योनो aap इंस्टॉल करे फिर न्यू टू SBI विकल्प को सेलेक्ट करके खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू करे अकाउंट Open Process में अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स भरे फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नोमिनि से संबंधित भरे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
History of SBI- कुल कितनी शाखाएं और ATM है?
ग्राहकों के अटूट विश्वास की वजह से आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भरोसा कायम किया है। और यही वजह है कि आज 2023 मैं यह एक बहुत ही बड़ा बैंक नेटवर्क बन गया है। फुल 22,000 से अधिक शाखाओं और 58000 से अधिक एटीएम मशीनों के साथ भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सेवा लगातार प्रदान कर रहा है।
आउटलेट एवम CSP
कारोबार को बढ़ाने और ग्राहकों के जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब तक 66 हजार से अधिक छोटे-बड़े बैंक बीसी केंद्र का निर्माण किया है। जो भारत के अन्य गांवों और कस्बों में है। यह सभी आउटलेट कस्टमर सर्विस प्वाइंट के नाम से जाने जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग से जोड़ने और पैसे की लेनदेन के लिए भारतीय स्टेट बैंक मध्य स्तर पर कार्य करती है।
के अतिरिक्त स्टेट बैंक के कुल 11 सहायक कंपनियां हैं जिनके नाम नीचे दी गई है
- एसबीआई जनरल इन्शुरन्स
- SBI लाइफ इन्शुरन्स
- एसबीआई म्यूच्यूअल फंड
- SBI कार्ड
इस प्रकार से और भी 7 अंगभूत है परन्तु उपरोक्त के चार ज्यादा प्रचलित हैं.
History of SBI-SBI का मालिक कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक भारत सरकार के अधीन कार्य करती है यह एक सरकारी बैंक है इसका मालिकाना हक किसी व्यक्ति विशेष के पास नहीं है बल्कि इसे चलाने के लिए चेयरमैन की नियुक्ति की जाती है। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष भारत के जितने भी बड़े अनुसूचित व्यवसायिक हैं जैसे एचडीएफसी एक्सेस वह आईसीआईसीआई इन सभी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और केंद्रीय निर्देश मंडल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक को ब्रिटिश भारत में सबसे पहले सन 1996, 2 जून को प्रथम प्रेसीडेंसी बैंक की नीव ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा रखा गया था जिस बैंक का नाम था बैंक ऑफ कोलकाता।
इसके बाद इस बैंक का नाम 2 जनवरी 1809 को इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल हेड क्वार्टर कर दिया गया था। स्टेट बैंक का इतिहास बहुत गहरा है और यह कई चरणों में होते हुए आज हमारे बीच भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक मिसाइल खड़ा है।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आजाद भारत में फिर बदला स्वरूप
2 जून 1806 | Bank of Kolkata |
2 जनवरी 1809 | Bank Of Bangal headquarters |
15 अप्रैल 1840 | Bank of Bombay headquarters |
1 जुलाई 1843 | Bank of Madras |
27 जनवरी 1921 | Imperial Bank of India |
01 जुलाई 1955 | State Bank of India |
इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आप सभी को पता चल गया होगा कि State Bank of India स्थापना 1 जुलाई 1955 को किया गया था।
History of SBI-SBI किस देश का बैंक है?
भारतीय स्टेट बैंक की नींव ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा रखा गया था परंतु यह कंपनी पूरी तरीके से भारतीय बैंक है। आज के समय में एसबीआई की, भारत के अलावा अन्य देशों में भी इसकी शाखा चल रही है। जैसे कि यूनाइटेड स्टेट (अमेरिका), यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, लंदन, सिंगापुर जैसे देशों में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चलाई जा रही है।
भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी जानकारी, या आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में जरूर पूछें। और भी इसी तरह रोचक जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जरुर जुड़े।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।