Electricity Meter Change Application Online 2023

Electricity Meter Change Application Online: नमस्कार  निशान  साथियों, आज के हमारे इस लेख में  आप सभी  पाठकों का  तहे दिल से  स्वागत है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को ऑनलाइन बिजली मीटर परिवर्तन आवेदन के बारे में विस्तार से  बताने जा  रहे  हैं   । जिसमें आप सभी विद्युत मीटर को बदलने के लिए सॉफ्टवेयर कैसे  लिखें ,  विद्युत  मीटर क्या है   , इसे प्रभावी रूप से  बदलने की  आवश्यकता  क्या   है   ,  इत्यादि।के बारे में बताएंगे। इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए।

 

Electricity Meter Change Application Online : संक्षिप्त विवरण 

लेख की पहचानबिजली मीटर बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 
लेख का प्रकारElectricity Meter Change Application Online
केंद्र मेंऑफलाइन 
लेख दिनांक _13/04/2023 
तत्व में जाओइस लेख को ध्यान से पढ़ें 
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

 

 

Electricity Meter Change Application Online के बारे में 

 

दो चरणों में, जैसे, दैनिक जीवन में विद्युत ऊर्जा का उपयोग वास्तव में बड़ी मात्रा में देखा जाता है। इसके अभाव में हमारी दिनचर्या पर इसका भयानक प्रभाव पड़ता है। इसके प्रयोग से घर, घर, कार्यस्थल, फैकल्टी, विशाल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सभी काम आसानी से हो जाते हैं। आपने यह भी देखा होगा कि जहां भी बिजली की आपूर्ति की जाती है। वहां  बिजली का मीटर  लगा हुआ है  ।  जिससे यह पता चलता है कि एक महीने में आपके द्वारा कितनी  बिजली की  खपत की गई है   । और उसके हिसाब से आपको   उसके लिए बिजली बिल का भुगतान करना  होगा।

लेकिन, कई बार  ऐसा  होता है कि हमारा  बिजली का मीटर  खराब हो जाता है। इसे मॉडिफाई कराने के लिए  मीटर चेंज एप्लीकेशन  लिखना   होगा । जिसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।

 

Electricity Meter Change Application Online

Electricity Meter Change Application Online

Electricity Meter Change Application Online: विद्युत मीटर क्या हो सकता है? 

 

दोस्तों जब भी आप घरों के बाहर या बाहर कहीं देखते हैं तो वहां एक तरह का  इलेक्ट्रॉनिक मीटर  लगा होता है। जिसमें हरी  , नीली, पीली या लाल  बत्ती  जलती रहती है  । और उसमें कुछ संख्याएँ लिखकर रखें। और  इसके साथ दो तरह के तार भी जुड़े होते हैं  । इसे हम सभी विद्युत ऊर्जा मीटर कहते हैं। जिसका उपयोग  हमारे घर में बिजली की आपूर्ति की  जांच करने के लिए किया जाता है। इससे हमारे घरों में बिजली की  चोरी हो रही है  नहीं होता है और ग्राहक द्वारा जितनी अधिक विद्युत ऊर्जा की खपत होती है। उनके मुताबिक, बिजली कंपनियों को इस्तेमाल किए गए  बिजली बिल पर उन्हें  भुगतान करना होगा। जो  मीटर  में ही दिखाया जाता है  । 

लेकिन अक्सर  देखा जाता  है कि आपका  बिजली का मीटर  ठीक से काम नहीं कर रहा है। या आपके द्वारा खपत की गई  विद्युत ऊर्जा की  इकाई सही साबित नहीं हुई है। कभी-कभी यह बहुत अधिक होता है, और कभी-कभी यह बहुत कम होता है, जिसके कारण हमें उन समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो हम तक पहुँची हैं। इसके लिए आप बिजली  का  मीटर  बदलना चाहते हैं  । जिसके लिए आपको बिजली विभाग में इंजीनियर को  एक सॉफ्टवेयर  लिखकर देना होता है  । है | जिसके बाद  आपके घर पर  बिजली के कर्मचारियों द्वारा बिजली के मीटर को बदल दिया जाता है।

 

Electricity Meter Change Application Online: आवेदन पत्र कैसे लिखें?

 

दो दोस्तों, अगर आपका  बिजली का मीटर भी ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप  उसके लिए आवेदन पत्र लिखकर उसे बदल भी सकते हैं। आवेदन पत्र लिखने की पद्धति इस प्रकार है –

सेवा में ,

             सहायक यंत्री _

             विद्युत कार्यालय का पता और नं।

विषय – विद्युत ऊर्जा मीटर के विकल्प के लिए आवेदन पत्र

 महोदय,

मैं मोहन कुमार, ग्राम-…….., थाना-……., जिला-…………, राज्य-………….., पिन कोड-………….. का चिरस्थायी निवासी हूँ। कुछ दिनों से हमारे घर में शॉर्ट सर्किट के कारण हमारे घर की मीटिंग में कुछ दिक्कत हो गई है। हमारी मीटर मात्रा 1234567890 है। जिससे हमारा बिजली का मीटर ठीक से नहीं मिल रहा है और हमारे द्वारा खपत की गई बिजली से अधिक बिल के भुगतान की रसीद हमें मिल गई है। ऐसे में मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का क्या? फीस मुश्किलों से गुजर रही है।

                                                  अतः श्रीमान मान जी से विनम्र निवेदन है कि आप कृपया किसी विद्युत विभाग के कर्मचारी को हमारा विद्युत मीटर बदलवाने के लिए हमारे घर भिजवाने की कृपा करें। इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

धन्य वा!

आपका आभारी, 

मोहन कुमार

मीटर संख्या – 1234567890

पूर्ण पता – 

जो नंबर- 

Electricity Meter Change Application Online: मीटर बदलने की जरूरत क्यों?

 

घरों के विद्युत गुणों के विद्युत मीटर को  बदलने के कई कारण हो सकते हैं  । जिसके बारे में अब हमने विस्तार से निम्नलिखित कारकों की सहायता से परिभाषित किया है। जो इस प्रकार है-

  • कई बार घरों में  शार्ट सर्किट  के कारण  बिजली  मीटर  में फॉल्ट  हो जाता है। ऐसे में घर के बिजली मीटर को बदल देना चाहिए। 
  • कई बार बिजली का मीटर पुराना होने के बाद उसका शो काफी खतरनाक हो जाता है  और  बिजली वालों को  रीडिंग  लेने में दिक्कतों का  सामना करना पड़ता है । चाहता है _
  • कई बार ऐसा देखा जाता है कि हमने  कम बिजली का  इस्तेमाल किया है , लेकिन   बिजली का बिल  उससे कहीं ज्यादा  आता है   , तो ऐसे में   बिजली का  मीटर बदलना जरूरी माना जाता है  ।
  •  कई बार बिजली मीटर में किसी खराबी के कारण  बिजली की आपूर्ति में दिक्कत आ जाती है   । ऐसे में  आपको  तुरंत  बिजली का मीटर  नहीं बदलना चाहिए  । 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

 

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023

 

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *