Parivahan: Driving Licence Download – मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार भारत में हर एक नागरिकों के पास वाहन चलाने के लिए Draiving Licence होना आवश्यक है। जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
वह Driving Licence के लिए आवेदन कर सकता है। बिना Driving Licence सड़कों पर यदि कोई वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है।यहां तक कि उसका वाहन भी जप्त कर ली जाती है।आपको बता दे की लगभग हर काम अब घर पर ही आसानी से हो जाते हैं। अप Driving Licence घर पर ही Online बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आपका Driving Licence बन कर तैयार हो जाता है तो इसे घर बैठे ही आप Download कर सकते हैं।
Table of Contents
Driving Licence Download- Overview
Name of service:- | Driving Licence Download |
Post Date:- | 14-09-2024 |
Apply Mode :- | Online |
Departmen :- | Regional Transport Offices (RTOs) |
Driving Licence Download
यदि आपने DL के लिए आवेदन किया था और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर तैयार हो गया है या आपका Draiving Licence खो गया है और आप Digital Form में अपने Driving Licence को Download करना चाहते हैं तो Driving Licence download Online करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं।
उसके जरिए भी आप ड्राइविंग लाइसेंस Download कर सकते हैं। तो चलिए हम इन तमाम तरीकों से Draiving Licence को Download करने की प्रक्रिया Step बाय Step जानते हैं।
Driving Licence Online Apply In Bihar.
Driving Licence Download Document Required
ड्राइविंग Licence को Download करने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी उसके बारे में यहां पर हमने बताया है।
- एप्लीकेशन नंबर
- डेट ऑफ़ बर्थ
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- आधार कार्ड नंबर
- DL नंबर
अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं।
Driving Licence Download fees
अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपको अपना Draiving Licence Online Download करने के लिए शुल्क देना होगा तो मैं आपको बता दूं कि Online अपना Draiving Licence Download करना पूरी तरह से मुफ्त है। हालांकि यदि आप नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस का शुल्क देना पड़ता है। Download करने के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देना पड़ता।
Learning Driving Licence Download PDF Download Kaise Kare
लर्निंग ड्राइविंग Licence Download करने के लिए सबसे पहले तो आपको Chrome Browser में जाकर सर्च Box में परिवहन लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपके सामने भारतीय परिवहन विभाग के Oficial Website की Link आ जाएगी जिस पर आपको Click करके होम पेज पर पहुंचना है।
जैसे ही आप इस Website के होम पेज पर पहुंचते हैं वहां आपको Online सर्विस लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस Option पर Click करना है ।
आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है। उस पेज में आपको सबसे पहले Application नंबर और अपने जन्म तारीख को दर्ज करना होगा और फिर Last में आपको सम्मिट के Butan पर Click करना होगा।
Driving Licence Download Digilocker
भारतीय परिवहन मंत्रालय की Oficial Website एवं Application के अतिरिक्त आफ DG लॉकर Application के जरिए भी Draiving Licence को Download कर सकते हैं । यह Application आपको Driving Licence में मिल जाता है इसके लिए सबसे पहले तो आप को प्ले स्टोर में जाकर Digilocker App लिखकर सर्च करना है जिससे आपके सामने DG लॉकर का Application खुलकर आ जाएगा आपको उसे Install कर लेना है। Application Install हो जाने के बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को Step बाय Step Follow करना है।
जैसे ही आप उस पर Online करते हैं आपको अपने Driving Licence का नंबर दर्ज करना होगा और अपने पिता का नाम डाल कर Consent Message को Select करना होगा।
अंत में आपको गेट Document के बटन पर Click करना है जिससे आपका Driving Licence Download हो जाएगा।
Driving Licence Download State Govt Site
ऊपर आपने Licence को Download करने की प्रक्रिया जानी। Larnig Licence के 6 महीने के बाद परमानेंट Draiving Licence के लिए भी हम आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने परमानेंट Draiving Licence के लिए आवेदन किया है। और बनकर तैयार हो गया है। तो आप निम्नलिखित Step को Follow करके परमानेंट Draiving Licence को Download कर सकते हैं।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है वहां पर Draiving Licence धारक की तमाम जानकारी सहित नीचे आपको HOME और PRINT का Option दिखता है जिस पर आप Click करेंगे। तो आप अपने Draiving Licence का Print Out निकाल सकते हैं या फिर आप इसे PDF File के रूप में अपने Laiptop या Mobile में सेव करके रख सकते हैं।
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Driving Licence Download Parivahan
भारत के परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक Website के अतिरिक्त एक Application भी है जिसका नाम mParivahan है। इस Application के जरिए भी Driving Licence को Download कर सकते हैं। यहां तक कि इस Application से Driving Licence के लिए आवेदन भी कर सकते हैं एवं Stetus भी चेक कर सकते हैं। इस Application के मदद से Driving Licence को चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
डिजिटल Driving Licence पर एक बार कोड भी दिया होता है इस कोड को Scain करके Police आप के Licence को Verifai कर सकती है। इसके माध्यम से आपको हर घरी Driving Licence की Hard Copy साथ में रखने की जरूरत नहीं है।
Online Dwonload Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
ड्राइविंग लाइसेंस का संपर्क नंबर क्या है?
ड्राइविंग लाइसेंस संपर्क नंबर +91-120-4925505 है। जो केवल सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुला रहता है।
ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे। OnlineBihar.in, तो आप हमारे Website को Follow करना ना भूलें ।
धन्यवाद।…..
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।