BSSC Recruitment 2023: SSC मैं नौकरी पाने का एक नया तरीका आईटीआई पास करने पर छात्र करें अप्लाई जाने कितने मिलेगी सैलरी बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी मैं नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए यह खुशखबरी आई है बीएसएससी के पदों पर वैकेंसी निकाली है जल्द ही आवेदन करें.
Table of Contents
BSSC Recruitment 2023
बिहार सरकार (Bihar Government) ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए एक बढ़िया अवसर मिला है BSSC ने राज्य भर में स्टेनोग्राफ के पदों पर (BSSC Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं जो कि उम्मीदवार इस पद पर ( BSSC Recruitment 2023) के लिए इस आवेदन को अप्लाई करना होगा.
यह बीएसएससी अधिकारी योगी वेबसाइट है bssc.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर अप्लाई आप कर सकते हैं बिहार के कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से 232 पदों की वैकेंसी जारी हुई है और इसमें 225 स्टेनोग्राफर के लिए आप 07 स्टेनोग्राफर इंस्ट्रक्टर के लिए है।
BSSC Stenographer Vacancy 2023 Important Date
- Notification Released Date : 15 May 2023
- Application Start Date : 15 May 2023
- Application Last Date for : 14 June 2023
- Application Mode : Online
इन पदों के लिए आप आयोग के द्वारा ऑब्जेक्टिव मोड में लिखित परीक्षा की आयोजित की जाएगी और इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर आप लोगों से लिए जाएंगे जो लोग ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए प्रथम तिथि 15 मई से होगी।
BSSC Bharti में भरे जाने वाले पदों की संख्या है– BSSC Recruitment 2023
Name Of Post | No Of Post |
अनुदेशक (आशुलेखन ) | 07 |
आशुलिपिक | 225 |
Total No Of Post | 232 |
BSSC Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर और उम्मीदवारों को किसी भी माता को प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वी में पास होने चाहिए. स्टेनोग्राफर और इंस्ट्रक्टर 2 साल ने आईटीआई डिप्लोमा प्लस स्टेनो एनसीवीटी और एससीवीटी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक जरूरी है।
Name Of Post | Minimum Educational Qualification | Technical Eligibility |
अनुदेशक (आशुलेखन ) | इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष | (आशुलेखन की गति 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट) |
आशुलिपिक | इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष | (आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण/ कंप्यूटर के बेसिक/ वर्ड्स प्रोसेसिंग का ज्ञान) |
BSSC Recruitment 2023 – आयु की सीमा
न्यूनतम आयु की सीमा –18 वर्ष
श्रेणी की अधिकतम आयु
UR (पुरुष)– 37 वर्ष है
UR महिला– 40 वर्ष होनी चाहिये
BC/EBC (पुरुष और महिला)– 40 वर्ष
SC/ST(पुरुष और महिला) 42 वर्ष
BSSC Recruitment 2023 Required Document
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र / EWS
- पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
आप यहां से देख ले इस नोटिफिकेशन पर apply link
- BPSC Teacher Vacancy 2023
- Government Teacher Without B-Ed बिना B.Ed के भी बन सकते हैं
- Bihar Head Teacher Syllabus 2023।
- Sarkari Computer Teacher kaise Bane
- Bihar Teacher Niyamawali 2023
BSSC Recruitment 2023 Link | |
Apply Online (Registration) | |
Login | |
Official Notification (Newspaper) | |
Official Website |

online

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।