Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye : अगर आप बिन एटीएम के पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके कई सारे तारिके हैं। जिस तरीके को use कर आप बिना एटीएम के पेमेंट कर सकते हैं। जैसे नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपका पहले से यूपीआई आईडी बना है तो यूपीआइ के मदद से पेमेंट कर सकते है इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप use कर बिना एटीएम कार्ड के पेमेंट कर सकते है अगर आप पूरा आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Table of Contents
Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye
Name of the App | Phone Pe App |
Name of the Article | Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye |
Type of Article | New Update |
Subject of Article | bina atm phonepe kaise chalaye in hindi |
Mode | Online |
Requirements | Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification Etc. |
आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें।
अगर आप जानना चाहते हैं तो ऊपर में मैने आर्टिकल में बताया है तो उस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं।और जानना चाहते है Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye आधार कार्ड से फोन पे कैसे चलाए तो आइए इसके बारे में जानते हैं।आधार कार्ड तो हम सब use करते हैं ।
लेकिन काफी लोग इसके बारे में नहीं जानते है तो आइए इसके बारे में आपको बताते है तो दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है कि आधार कार्ड कितना जनरल तरीके से सब लोग के पास एवेलेबल होता है इसी वजह से आधार कार्ड के माध्यम से आप फोन पे या कोई भी यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास उस बैंक का एटीएम कार्ड होना जरूरी है।
फोन पे में अकाउंट कैसे बनाएं?
फोन पे में अकाउंट बनाने के लिए आपको फोन पे एप को प्ले स्टोर से अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा फोन पे एप इंस्टॉल करने के बाद कुछ इस प्रकार अकाउंट बनाए।अक्सर हम इस ऑनलाइन की दुनिया में जब आते हैं।तब हमें पता चलता है की हम अपने मोबाइल की मदद से किसी को भी पैसा भेज सकते हैं और बिना कैश के हम अपने बैंक अकाउंट के पैसे को अपने मोबाइल फोन की मदद से किसी के भी अकाउंट में Trabsfer कर सकते हैं। 1मिनट के अंदर।
फोन पे क्या है?
फोन पे एक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिस ऐप की सहायता से हम ऑनलाइन पैसा लेन,देन के कार्य कर सकते हैं। और अपने पे फोन से मोबाइल रिचार्ज, पैसा ट्रांसफर , बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं फोन पे पूरे भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है इस ऐप का इस्तेमाल लगभग आज के समय में हर कोई कर रहा है इस ऐप को बनाने में yes Bank का भी योगदान रहा।
Step by Step Process of Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye
वैसे यूजर जो फोन पे चलाना चाहते हैं। लेकिन उनके पास बैक ATM 🏧 Card नही है। वे सभी निचे दिए गए इन स्टेप का पालन करके Bina ATM Card Ke Phone Pey chalaye।
- पहले आवेदक Google Play Store से फोन पर एप्लीकेशन को Download And Install करें।
- अब आपको अपने Phone Pe App पर मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP Validation करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा।
- इस डैशबोर्ड पर Add Bank Account पर क्लिक करके अपने बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद आपके बैंक कंपनी नेम का चुनाव करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद आपके बैंक खाते से लिंक होने की जानकारी मोबाइल एप्लीकेशन पर दिख जाएगी।
- अब यहां पर UPI Pin Set करे।
- इसके बाद आपको अपने एटीएम के जगह पर आधार का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब यहां आपको Aadhar Number Link Bank Account के Option पर क्लिक करें।
- आप जहां पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल पर 6 अंक का पासवर्ड भेजा जाएगा।
- उस पासपोर्ट को दर्ज कर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऊपर दिए गए इंस्टेप का पालन करके आप आसानी से बिना एटीएम के फोन पर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा अभी सभी बैंकों के लिए लागू नहीं की गई है। यदि आपका खाता किसी भी बैंक में है तो आप एक बार ट्राई जरूर करें।
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।