Bihar Weather Update: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून,जानिए कब से होगी अच्छी बारिश

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून कमजोर बना हुआ है पूरे बिहार में आसमान में बादल मंडराते दिखे लेकिन एक दो जगह को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई। पटना के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जुलाई तक बिहार में मानसून आने का पूर्वानुमान जारी किया है। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई तक बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Bihar Weather Update बिहार में कमजोर पड़ा मानसून,जानिए कब से होगी अच्छी बारिश

बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है। 10 से 15 किलोमीटर की प्रति घंटा की स्पीड से पुरवा हवा के बाद पछिया हवा चलने की संभावना है।

Bihar Weather Update इस समय करें धान की रोपाई।

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सत्तार ने बिहार के सभी किसानों को सलाह दी जिन किसानों के पास धान का बिचड़ा तैयार है और उनके पास उचित सिंचाई की व्यवस्था है तो वह निचली और मध्यम जमीन में धान की रोपाई शुरू कर सकते हैं।

Bihar Weather Update

Bihar Weather Update

Bihar Weather Update तेज हवा व बूंदाबूदी ने बदली मौसम की फिजा।

मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ_साथ बूंदाबांदी से मौसम की फिजा थोड़ी बदल गई है। इससे उमस गर्मी से लोगो को निजात भी मिली है. लोगो ने मानसून की आगमन के बाद पहली बूंदाबांदी का आनंद उठाया.हालांकि अच्छी वर्षा की उम्मीद लगाए किसानों को निराश होना पड़ा है. वही उमस भरी गर्मी से परेशान लोगो ने थोड़ी राहत पाई। कुचछ स्थलों पर अगले 24घंटे मध्यम वर्षा हो सकती है।

 

Bihar Weather Update नमी के कारण उमस में इजाफा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने मंगलवार को यूपी ने कई जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।फिलहाल मानसून के कारण स्थिति सामान्य है धूप के तेवर कमजोर हुए हैं।हालांकि नमी के कारण उमस में इजाफा हुआ है तेज बारिश होने पर उमस भारी गर्मी का असर कम होगा प्रदेश में सोमवार को बरेली में 36मिमी , कन्नौज में 30.5 मिमी ,हरदोई में 29मिमी बरसात दर्ज की गई इसके अलावा अन्य हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई।

Bihar Weather Update बारिश से लोग हलकान

दिल्ली एनसीआर में बारिश से राहत मिली है और उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी स्काइमेंट वेदर के मुताबिक अगले 24घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कच्छ हिस्सो, पूर्वी राज स्थान और गोवा,गुजरात क्षेत्र, बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भरी बारिश की उम्मीद है।

Bihar Weather Update चंडीगढ़ _ मनाली राजमार्ग अवरुद्ध.

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के औट में भीषण बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़ _ मनाली राजमार्ग अवरुद्ध होने से यहां सैंकड़ों यात्री फस गए। भारी बारिश के कारण औट के करीब खोतीनाला में पंडोह_कुल्लू मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई बाढ़ के कारण यात्री रविवार शाम से फसें हुए हैं।मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत का कार्य जारी है ।

Bihar Weather Update झारखंड में झमाझम बारिश

झारखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है राजधानी रांची साहित्य राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। राजधानी रांची के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम रिमझिम वर्षा के बाद बदल गया है तापमान में दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। धन्यवाद

 

online

online

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *