Bihar Sudha Milk Booth दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अब बिहार के सभी प्रखंड में सुधा का होल डे Bihar Sudha Milk Booth खोला जाएगा। इसकी प्रक्रिया पशुपालन विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है। और टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बिहार के सभी प्रखंड में एक बूथ की योजना है।
बिहार के सभी प्रखंडों में कम से कम एक (Bihar Sudha Milk Booth) सुधा दूध विक्री केंद्र खोला जाना आवश्यक है। इसके लिए पशुपालन विभाग ने प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस योजना का क्रियांवयन की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
![](https://i0.wp.com/onlinebihar.in/wp-content/uploads/2023/05/online.webp?resize=244%2C87&ssl=1)
अभी बिहार के कुछ ही प्रखंडों में ही सुधा का अस्थाई बूथ स्थापित है। बिहार में अभी 458 Bihar Sudha Milk Booth है। लेकिन बिहार के सभी प्रखंड में मिल्क बूथ नहीं है। हालांकि रिटेलर ( खुदरा बिक्री केंद्र) के द्वार लोगों को शुद्ध का दूध या अन्य उत्पाद उपलब्ध कराया जा रहा है। हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि अभी शहरी इलाकों में एवं जिला स्तर पर सुधा मिल्क बूथ उपलब्ध है।
सभी प्रखंड में कम से कम एक Sudha Milk Booth खोला जाएगा
विभाग के द्वारा 600 मिल्क पार्लर खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सभी प्रखंड में Bihar Sudha Milk Booth हो जाएगी। Sudha Milk Booth खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 49 बूथ निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
बूथ निर्माण हो जाने के बाद बुध संचालन का जिम्मा जीविका समूह और बिहार के बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा। इससे बिहार में खुदरा विक्रय केंद्रों की संख्या भी बढ़ेगी। बिहार में चौथे कृषि रोडमैप के तहत 28500 रिटेल शॉप खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द ही विस्तार पूर्वक बताई जाएगी।
दुग्ध उत्पादन पर जोर
- पहले प्रतिवर्ष दूध उत्पादन क्षमता 1 पॉइंट 70 लाख मैट्रिक टन था जबकि अब 121 पॉइंट 0 2 लाख मैट्रिक टन है।
- भूमि आधारित अर्थव्यवस्था को देखते हुए विभाग ने उत्पादन में वृद्धि लाने का लक्ष्य रखा है। भूमि आधारित अर्थव्यवस्था को देखते हुए पशुपालकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।
- समग्र गव्य विकास योजना के तहत 204 दुधारू पशुओं को लेकर डेरी इकाई बनाने पर सरकार के तरफ से अनुदान का प्रावधान है इसके तहत दो दुधारू मवेशियों की 3239 और 40 मवेशी की 374 डेयरी का स्थापित है।
![Bihar Sudha Milk Booth](https://i0.wp.com/onlinebihar.in/wp-content/uploads/2023/05/Bihar-Sudha-Milk-Booth.jpg?resize=1237%2C821&ssl=1)
Bihar Sudha Milk Booth
समितियों के माध्यम से बेच सकेंगे दूध
दूध की बिक्री में वृद्धि लाने के लिए समिति की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बिहार में अभी 27 हजार समितियां है। अगले पांच वर्षों में 57 हज़ार 50 नई समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया है। इन समिति के जरिए किसान अधिक से अधिक दूध बेच सकेंगे।
Summer Vacation: 1 से 12वी कक्षा तक के स्कूल बंद करने का आदेश गर्मी की छुट्टी घोषित
![online](https://i0.wp.com/onlinebihar.in/wp-content/uploads/2023/03/thumsup.gif?resize=125%2C70&ssl=1)
online
![](https://i0.wp.com/onlinebihar.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-5.40.40-PM-e1726900499297.jpeg?resize=100%2C100&ssl=1)
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।