बिहार किसान पंजीकरण |
Table of Contents
Bihar Online Farmer Registration
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज चाहिए उनमे ये सब शामिल हैं |
आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू चालू स्थिति में ओटीपी के लिए )
आधार से लिंक किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि
Bihar Online Farmer Registration ऑनलाइन किसान पंजीकरण बिहार | dbt agriculture पोर्टल पे फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन है.
वहाँ डैशबोर्ड पर आपको पंजीकरण के लिए लिखा हुआ विकल्प दिखेगा, अब उसके अंदर पंजीकरण करें वाले विकल्प पर क्लिक करें। |

इस विकल्प को चुनने के बाद आपका नया पृष्ठ खुलेगा जो आपको तीन विकल्प मे से किसी एक को चुनने को कहेगा |
.1) डेमोग्राफी के साथ ओटीपी,
महत्वपुर्ण लिंक Some Useful Important Links | |
पंजीकरण ऑनलाईन | |
डाउनलोड नोटीफीकेशन | क्लीक करें |
ऑफिसियल बेबसाईट | |
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज चाहिए उनमे ये सब शामिल हैं |
Originally posted on 29/04/2021 @ 2:38 PM

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।