Aadhar Card Update online

Aadhar Card Update

Aadhaar Card में DOB और Address Update करने के लिए यह Document होना चाहिए।

Aadhar Card Update UIDAI ने  Aadhar Card धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है, अगर आप के Aadhar Card में DOB गलत हो गया है या फिर आपके Address मेे किसी प्रकार की Update करवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ रही है बैंक में खाता से लेकर पासपोर्ट बनवाने और सभी जगह एक Document के रूप में  Aadhar Card का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में तो गलत जन्मतिथि या फिर गलत एड्रेस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की सुधार कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रूप के लिए कुछ Documents की आवश्यकता पड़ेगी जो नीचे बताया गया है जिसमें आपको जन्म तिथि अपडेट करवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आप Address Update करवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
Aadhar Card जारी करने वाली संस्था ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है ट्वीट में लिखा है कि यदि आप आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि एड्रेस या किसी प्रकार की अपडेट करना चाहते हैं तो वह सुनिश्चित करें और आपके द्वारा उपयोग किया गया डॉक्यूमेंट आपके नाम पर हो और वैलिड हो।
DOB DOCUMENTS
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मार्कशीट
  • SSLC book/certificate
Proof of Identity
Aadhar Card Update
Proof of Address
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • Driving licence
  • वोटर आईडी
  • Post office account statement
  • राशन कार्ड
  • पासबुक
  • Bank statement
  • पासपोर्ट

इन सब Document नहीं होने पर यह काम जरूर करें

UIDAI के मुताबिक जिन लोगों के पास खुद के नाम पर कोई पहली डॉक्यूमेंट नहीं है वह यूआईडीएआई द्वारा अप्रूव स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आधार इनरोलमेंट नाम पता जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं। सर्टिफिकेट ग्रुप ए ग्रुप बी के गजेटेड ऑफिसर या ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया एमपी एमएलए एमएलसी मुंसिपल काउंसिल तहसील दार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख या सुप्री डेंट या वार्डन या मेंटल मान्यता प्राप्त शेल्टर होम या अनाथालय के इंस्टिट्यूशन के प्रमुख द्वारा जारी होना चाहिए।
और इन सभी डॉक्यूमेंट के आधार पर आप अपना आधार कार्ड में जन्मतिथि और एड्रेस बदलवा सकते हैं या नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया हो।

Important Link

Aadhar Card UpdateClick Here
Aadhar Card DownloadClick Here
Official website of Aadhar Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *