Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela: बिहार सरकार द्वारा जिले के सभी लोगों के लिए रोजगार पाने का एक नया सुनहरा अवसर

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela: क्या आप बिहार के 8वीं अथवा 10वीं पास युवा है और किसी रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार द्वारा प्रगतिशील सोच के साथ बिहार के नियोजक व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है जो 21 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं और किसी Company मे Job करना चाहते हैं उनके लिए यह मेला बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। इस मेले के अंदर अभ्यर्थियों को Test करके साक्षात्कार के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है और उनका Interview लेकर उनको रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

अगर बिहार के रहने वाले हैं तो आज हम आपको इसके बारे में आपको Step By Step Process बताने वाले हैं। आप को ध्यान पूर्वक इसे पढ़ना होगा।

 

Name of Job:-Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela
Post Date:-27-07-2023
Category:-Recruitment
Job Location:-All Over India
Application Mode:-Online
Recruitment Year:-2023
Post Name:-Various Posts
Authority:-Bihar Labour Department

 

 

बेरोजगार युवाओं के लिए मेला।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि बिहार के सभी शहरों में नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नेतृत्व में जिला स्तरीय व्यवसाय के मार्गदर्शन मेला आयोजित किए जा रहे हैं। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दिन यह मेला आयोजित होने वाला है। इसमें बेरोजगार युवाओं को कैरियर के साथ ही मार्गदर्शन और स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इसके साथ ही स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना, Student Credit Card योजना के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी। इन आयोजित होने वाले मेलों के अंदर 25 प्राइवेट कपंनिया स्वरोजगार हेतु अलग-अलग Stol लगाकर युवाओं को जानकारी देगी। इसके अतिरिक्त 5 सरकारी विभागों के Stol भी रहने वाले हैं जहां पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Home

 

Educational Qualifications

इस मेले के अंदर 8वीं 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भी Job प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास उस Job को पाने की Slik होना आवश्यक है। इसकी जानकारी आप जब मेले में जाएंगे तो आपको वहां पर मिल जाएगी।

 

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

 

Eligibility Criteria

 

इस मेले के अंदर 18 वर्ष से अधिक उम्र के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं और यहां पर चल रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस मेले के अंदर भाग लेने के लिए आपका नेशनल केरियर सर्विसेज Portel पर Ragisterd होना आवश्यक है।
आप चाहे तो मेला स्थल पर पहुंचकर भी नेशनल केरियर Serviseg Portel पर खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

 

 

Selection Process

मेला स्थल पर जब आप जाएंगे तो यहां पर आपको कई प्रकार के Stol देखने को मिलेंगे।

अलग-अलग Stol पर आपको अलग-अलग रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी मिलेगी। कुछ Company आपका Interview लेगी या फिर आपको Test भी देना पड़ सकता है। इसके बाद अगले राउंड Raund में आपसे Document Veryfication के लिए कहा जाएगा।

 

Documents Required

  • आवेदक का Adhar Card
  • आवेदक का PAN Card
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक के शैक्षणिक कागजात
  • आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवेदक का Activet मोबाइल नंबर

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस Webside Resize Image To 20kb के जरिए कर सकते हैं।

 

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

 

How to Visit in Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

इस मेले में भाग लेने के लिए आपको निश्चित तिथि और तय किए गए समय पर मेला स्थल पर पहुंचना होगा। आपको अपने साथ सभी कागजात लेकर जाने हैं। यहां पर आपको अलग-अलग Stol लगे हुए नजर आएंगे। जहां पर अलग-अलग Companiya और अलग-अलग प्रकार के रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी आपको मिलेगी। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी Stol पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Uttarakhand Free Laptop Yojana

Online Bihar 

Online Bihar

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here

 

 F&Q Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

 

Q- मुंगेर में इस मेले का आयोजन कब किया जाएगा

मुंगेर में 24 और 25 जुलाई को इस मेले का आयोजन होने वाला है। इस मेले का आयोजन पोलो मैदान किला परिसर मुंगेर में होने वाला है।

 

Q- शेखपुरा के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए यह मेला कब लगेगा।

शेखपुरा में इस मेले का आयोजन 2 अगस्त को होने वाला है। यह एक दिवसीय मेला सरकारी I T I केंपस, गोनावां, नवादा में लगने वाला है।

Q- मेले का समय क्या रहने वाला है

मेले की शुरुआत सुबह 10:30 पर होगी और यह शाम को 4:00 बजे तक चलने वाला है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के मदद से पहुँचआते रहेंगे। OnlineBihar.in, तो आप हमारे Website को Follow करना ना भूलें ।

Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela

अगर आपको यह Artical  Bihar Niyojak-sah Vyavsayik Marg darshan Mela पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

मेरे is Artical को अंत तक पढ़ने के लिए। धन्यवाद।……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *