Bihar LPG Price पीएम मोदी का 2023 में तोहफा 200 रुपए सस्ता मिल पाएगा अब घरेलू सिलेंडर 400 रुपए की भारी कमी अब उज्ज्वल सिलेंडर पर भी मिलेगी।
भारत के मोदी सरकार के द्वारा हमारे जितने भी माता या बहाने घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रही हैं उनको चेहरे पर मुस्कान और बढ़ा दिए और घरेलू सिलेंडर पर अब 200 रुपया की भारी छूट दे डाली है। जिसके द्वारा जितने भी गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग जो घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी क्योंकि पिछले कुछ महीनो से गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई थी। मोदी सरकार के इस तोहफे से उज्ज्वला योजना के ऊपभोक्ताओं को₹400 की सिलेंडर पर छूट होने जा रही है। इसके नई कीमतों में 30 अगस्त से शुरू होने के चांस हैं। इस तोहफे से लगभग पूरे भारत में 29 करोड़ लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के माध्यम से फायदा होने वाला है।
Table of Contents
मोदी का 2023 में तोहफा सस्ता हुआ Bihar LPG Price ₹200 सस्ता मिल पाएगा घरेलू सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर में ₹200 की भारी छूट होने से गरीब एवं मध्यम वर्गों में काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। मोदी सरकार के इस निर्णय Bihar LPG Price से जितने भी भारतवर्ष में माताएं एवं बहन घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर दिए हैं।
और जो माता ने गैस सिलेंडरों का उपयोग वर्तमान समय में नहीं कर पा रहे थे वह शुरू कर देंगे क्योंकि इस पर्व त्यौहार के समय गैसों की कीमतों में कटौती होने से घरेलू गैस सिलेंडर अधिक उपयोग होना शुरू हो जाएगा। जिससे माता में बहनों की खाना बनाने की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा और गैस सिलेंडर से खाना बनाने से उनके स्वास्थ्य भी ठीक रहेंगे यही मोदी सरकार की इच्छा और कामना है।
पीएम मोदी का तोहफा Bihar LPG Price से माता में बहनों के होने वाले हैं बहुत सारे फायदे
मोदी सरकार के इस इस घोषणा से होने जा रहे हैं बहुत सारे फायदे सिलेंडर पहले जो घरेलू सिलेंडर भरने में जो कीमत लगती थी। अब उसमें ₹200 रुपया की कमी होगी। इससे पूरे माता एवं बहनों को ₹200 का बेनिफिट पर गैस सिलेंडर पर होगी। जिससे उनके और भी घरेलू जो सामान लेने में बेनिफिट पहुंचेगी घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने से माता में बहनों के स्वास्थ्य पर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
और सबसे बड़ा फायदा कि यदि कोई काम सबसे ज्यादा जरूरी है तो उन्हें खाना बनाने में जो परेशानियां उठानी पड़ती थी और उसके चलते उनके कार्य छूट जाते थे उससे वह बच जाएंगे। और अपने कार्य को सही समय पर कर सकते हैं। यह सब सारे फायदे मोदी सरकार की घोषणा से शुरू हो जाएंगे 30 अगस्त से जहां पर पुराने गैस कीमतो पर घरेलू गैस सिलेंडर को नहीं भराया जाएगा।
मोदी सरकार हर संभव प्रयास गरीब एवं मध्य वर्ग के लाभ के लिए करते रहती है। जिससे उनको भविष्य में लाभ मिल सके और देश के माता एवं बहनों को लाभ एवं उनके चेहरे पर मुस्कान फैलती रहे से हर राज्य की जो भी अपने-अपने घरेलू सिलेंडरों की कीमत होती है। उसमें ₹200 कटौती होगी।
मोदी सरकार के घरेलू सिलेंडर पर होने वाले बजट
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी सस्ता मिलेगा गैस सिलेडर, पीएम मोदी के तरफ से ₹400 मिला है। तोहफा मोदी सरकार के तरफ से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹400 की घरेलू सिलेंडरों पर छूट मिला है। उनको इससे पहले घरेलू सिलेंडरों पर ₹200 की छूट दी जा रही थी।
लेकिन इस घोषणा के उपरांत ₹400 की छूट मिलने जा रही है। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर ₹400 की बचत होने जा रही है इस घोषणा से सरकार के बजट में बढ़ोतरी होगी और भारत के माता व् बहनों का फायदा होगा। अब पीएम उज्जवला योजना के तहत आने वाले सभी घरेलू सिलेंडर पर₹400 की छूट रहेगी। इससे अब ₹900 रुपए के सिलेंडर के बजाय₹700 में रिफिल कर सकते हैं।
Cash Limit at Home घर में कैश रखने की लिमिट तय, इतने पैसा रख सकते हैं
मोदी सरकार के इस कटौती से गरीब परिवार को होगी वित्तीय मदद
इस घोषणा से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत₹200 रुपए सस्ता हुआ है जिससे परिवार के परिवार के ऊपर थोड़े से वित्तीय संकट दूर होते रहेंगे इससे इस कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के कल्याण के बारे में भी ध्यान रखते हुए कम किए हैं जिससे भविष्य में गरीब माता बहनों को अपने आर्थिक स्थितियों में फायदा मिले सेहरानी ए योग सरकार की तरफ से हो रही है
- शहरवार नई कीमते गैस कटौती होने के बाद
- लखनऊ में नई कीमत इस प्रकार होगी 940
- कोलकाता में नई कीमत इस प्रकार होगी 929
- चेन्नई में नई कीमत इस प्रकार होगी 918
- बेंगलुरु में नई कीमत गैस सिलेंडर के इस प्रकार होगी 905 रुपए
- हैदराबाद में नई कीमत गैस सिलेंडर की इस प्रकार 955
- चंडीगढ़ में नई कीमतें इस प्रकार होगी 912 रुपए
- जयपुर में नई कीमती गैस सिलेंडर की इस प्रकार होगी₹906
- पटना में गैस सिलेंडर की नई कीमत इस प्रकार होगी ₹1000
Bihar LPG Price
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Bihar Pacs Member Online Apply 2023 बिहार पैक्स सदस्य बनाने के लिए ऑनलाइन शुरू।

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।