Bihar Liquor Ban Law: बिहार में पुलिसवाले ही करने लगे शराब की Home Dilevery Service

Bihar Liquor Ban Law हमारे बिहार में शराब को खरीदना बेचना और पीना इन सभी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन इस कानून को बिहार पुलिस के जवानों ने धज्जियां उड़ा कर रख दी है।

जिन लोगों के हाथ में कानून की रखवाली करना है कानून की धज्जियां उड़ाने में मस्त है। ऐसे ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस के जवानों का आया है। यह शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban Law) की भजिया बिहार के 2 दरोगा ने उड़ा दी। और इन्होंने एक कॉन्स्टेबल को मिलाकर शराब की डिलीवरी भी की, इस हरकत को मुजफ्फरपुर कि जिला पुलिस के द्वारा एक्शन लेते हुए इन तीनों को पकड़ कर हिरासत में लिया और सीतामढ़ी एसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है।

Bihar Liquor Ban Law

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

दरअसल यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले दो दरोगा के द्वारा Home Dilevery Service करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की वजह से बिहार पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए यह भी सवाल आया कि आखिरकार बिहार में शराबबंदी सफल हुई है या नहीं। पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते हुए धड़ल्ले से शराब तस्करी कर पुलिसकर्मी मोटी रकम वसूल रहे हैं। और गरीब तबके के लोग बिहार शराबबंदी में Bihar Liquor Ban Law में अधिक पैसे देकर भी हानिकारक वाले शराब को खरीद रहे हैं।

 

Bihar Liquor Ban Law

Bihar Liquor Ban Law

Bihar Liquor Ban Law मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खुलासा।

आपको बता दे कि इस शराब तस्की का खुलासा मुजफ्फरपुर थाना की कांटी पुलिस ने किया था जिले की पुलीस ने सीतामढी पुलिस के एक सिपाही सहित पांच लोगो को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरेफ्तार किया था इसके बाद से सीतामढी के पुलीस के एसपी ने करवाई करते हुए दोनो दरोगा समेत कांस्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

Bihar Liquor Ban Law सीतामंडी के एसपी ने किया सस्पेंड

सीतामढी के दरोगा और कानटेबल द्वारा शराब तस्करी का खुलासा होने के बाद सीतामंडी के एसपी मनोज तिवारी ने बयान जारी कर बताया की शराब तस्करी में लिप्त दरोगा और एक कांस्टेबल रैंक के पोलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया और तीनो के खिलाफ विभागीय करवाई शुरू कर दी गई है

Bihar Liquor Ban Law  फरार हो गए दरोगा।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही आरोपी पुलिसकर्मी सितामंडी के नगर थाना और महिला थाने में दस्थापीत थे. मामले में खुलासा होने के बाद यह साफ हो गया है की दोनो दरोगा व्यापक तौर पर शराब की तस्करी में सामिल थे। जिसकी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ भी एसपी मनोज तिवारी एक्शन प्लान कर रखा है

online

online

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

Source- Zee News

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *